aamantran portal 2023: 26 जनवरी परेड: ऑनलाईन टिकट बुक ऐसे करें

aamantran portal 2023: 26 जनवरी परेड: ऑनलाईन टिकट बुक ऐसे करें

aamantran portal 2023
aamantran portal

26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं जितने भी राष्ट्रीय पर्व है हमारे देश के सब महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्हीं में से सबसे महत्वपूर्ण आयोजन जिसका देश के हर नागरिक को इंतजार रहता है वह गणतंत्र दिवस परेड का। गणतंत्र दिवस के दिन हमारा देश स्वतंत्र सेनानियों के बलिदानों को याद करता है और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी जाती है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने के दौरान हम हमारी तीनों सेनाओं, थल सेना, वायु सेना एवं जल सेना द्वारा अभ्यास एवं प्रशिक्षण किया जाता है। गणतंत्र दिवस को देखने के लिए देश के अलावा विदेशी नागरिक भी आते हैं। औ गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के लिए टिकट लेनी पड़ती है। टिकट ऑफलाइन भी मिलती है और अब ऑनलाइन भी मिलनी शुरू हो चुकी है।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की टिकट ऑनलाइन माध्यम से भी ले सकते हैं। सरकार ने इसके लिए आमंत्रण पोर्टल ( aamantran portal ) बना दिया है। जिस पर साइन अप करके आप आसानी से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। आज हम आमंत्रण पोर्टल पर साइन अप करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे। इससे पहले गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए सबको ऑफलाइन माध्यम से ही टिकट खरीदना पड़ता था या जिनको सरकार पास उपलब्ध करवाती थी वह देख पाते थे। आमंत्रण पोर्टल में किस प्रकार साइन अप करना है और साइन अप करने के बाद लॉगइन किस प्रकार करना है इन सब के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

contents 

1 आमंत्रण पोर्टल किसे कहते है?
1.1 आमंत्रण पोर्टल की खूबियां 
1.2 key highlights 
1.3 aamantran portal के द्वारा ऑनलाइन टिकट लेने की प्रक्रिया 
1.4 ऑफलाइन टिकट कहां से खरीदें ?

आमंत्रण पोर्टल Aamantran portal किसे कहते हैं? 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखने के लिए पूरे देश के अलावा विदेशों से भी काफी संख्या में लोग आते हैं। और इस सारे कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट काउंटर से टिकट लेना पड़ता था। इन सब को मध्य नजर रखते हुए रक्षा मंत्री श्री अजय भट्ट ने आमंत्रण प्रबंधन पोर्टल की शुरुआत 6 जनवरी 2023 को कर दी है। आमंत्रण पोर्टल ई गवर्नेंस पॉलिसी के तहत ही आता है जिसका अर्थ है "minimum government, maximum governance". सरकार का मकसद है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड को और अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को देखने के लिए विदेशी अतिथियों को online e- invitation देना और देश की जनता को आसानी से ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराना है। aamantran portal के माध्यम से देश की आम जनता आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती है और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। आमंत्रण पोर्टल को डिजिटल इंडिया ( Digital India ) के माध्यम से ही बनाया गया है। आमंत्रण पोर्टल से अपनी वैलिड आईडी के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

आमंत्रण पोर्टल की खूबियां 

  • आमंत्रण पोर्टल की खूबियां QR code के द्वारा सुरक्षित प्रमाणीकरण किया जाएगा   
  • डिजिटल तरीके से टिकट और पास को भेजने के लिए email, SMS  
  •  टिकट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा, मतलब अपना टिकट दूसरे को नहीं दे सकते। 
  • आरएसवीपी RSVP का विकल्प मेहमानों की स्वीकृति लेने के लिए प्रदान किया गया है। 
  • कार्यक्रम का डाटा भविष्य में अच्छे प्रबंधन और कार्यक्रमों का विश्लेषण करने के लिए विकल्प प्रदान किया जाएगा।

key highlights
 
योजना का नाम  - आमंत्रण पोर्टल

उद्देश्य  - टिकट सुविधा

कैटेगरी -  केंद्रीय योजना

विभाग -  रक्षा मंत्रालय

टिकट बुकिंग मोड - online/offline

आधिकारिक वेबसाइटaamantran.mod.gov.in/

aamantran portal के द्वारा ऑनलाइन टिकट लेने की प्रक्रिया 

आमंत्रण पोर्टल के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा बताए गए निम्नलिखित तरीकों का पालन करना होगा।


aamantran portal
aamantran portal

aamantran portal के द्वारा ऑनलाइन टिकट लेने की प्रक्रिया 

  • ऑनलाइन गणतंत्र दिवस परेड की टिकट खरीदने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट aamantran. mod. gov.in/ पर जाकर साइन अप करना होगा। 
  • साइनअप करने के लिए साइन ऑफ बटन पर क्लिक करने के बाद अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भर कर ओटीपी प्राप्त करें। 
  • साइनअप हो जाने के बाद मोबाइल नंबर के द्वारा ओटीपी प्राप्त करके लॉगिन हो जाए। 
  • आपके सामने आमंत्रण पोर्टल की विंडो खुल जाएगी। 
  • इस पोर्टल में आपको पांच प्रकार के Events दिखाई देंगे। 
  • जिस इवेंट में आपको जाना है वह सिलेक्ट करना होगा। 
  • इवेंट के अनुसार पेमेंट करके टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑफलाइन टिकट कहां से खरीदें?

ऑनलाइन टिकट के अलावा आप ऑफलाइन टिकट भी टिकट काउंटर पर जाकर खरीद सकते हैं। रक्षा मंत्रालय ने कुछ निश्चित जगहों पर टिकट सुविधा केंद्र स्थापित किए हुए हैं। ऑफलाइन टिकट लेने के लिए यह काउंटर सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक एवं दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक खुले रहते हैं। ऑफलाइन टिकट काउंटर निम्नलिखित जगहों पर है। 

  • सेना भवन गेट नंबर 2  
  • शास्त्री भवन गेट नंबर 3  
  • जंतर मंतर  
  • प्रगति मैदान  
  • संसद भवन

अग्निपथ स्कीम की अग्नि परीक्षा

इंटरव्यू देने जा रहे हो तो जरूरी टिप्स




दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, स्टूडेंट के लिए 70% ऑफ



more artical

SSC CHSL Admit Card Tier 1 Download

Skill Test for Stenographer



निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया

राजस्थान में अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है




Post a Comment

0 Comments