![]() |
ind vs sa |
भारत ने मैच में साउथ अफ्रीका की बराबरी की
ind vs sa : इंडिया टीम ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से मात दी। टीम इंडिया ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारने के बाद मिली बैटिंग के जरिए साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली। हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया टॉस नहीं जीत पाई।
इंडिया टीम के 2 स्टार बल्लेबाजों की लाजवाब बैटिंग के कारण टीम इंडिया ने 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया
बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने 27 गेंद खेली और 55 रन बना लिए।
बैट्समैन हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद खेली और 46 रन बना लिए।
साउथ अफ्रीका को इंडिया टीम के गेंदबाजों ने टोटल 87 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया।
इंडिया टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका टीम धराशाई हो गई। साउथ अफ्रीका की टीम 19 गेंदे रहते हुए टोटल 87 रनों पर ही सिमट गई।
साउथ अफ्रीका ने पावर प्ले में अपने दो महत्वपूर्ण विकेट 40 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। 10 ओवर तक 3 विकेट गिर चुके थे और साउथ अफ्रीका का स्कोर मात्र 56 रन ही था।
टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के साथ ही T20 के पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।
टीम इंडिया के 6 गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका बैट्समैनों के ऊपर काफी दबाव बनाया था लेकिन अवेश खान की गेंदबाजी सबसे ज्यादा सफल रही।
साउथ अफ्रीका के बैट्समैन तेंबा बावुमा तीसरे ओवर में टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर की गेंद पर घायल हो गए थे। इसलिए अगले ही ओवर में वह रिटायर्ड हर्ट हो गए और क्विंटन डिकॉक भी रन आउट होकर पवेलियन चल दिए। टीम इंडिया के गेंदबाज अवेश खान ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया, उन्होंने ड्वेन और रासी वान डर डूसेन का विकेट भी ले लिया उन्होंने टोटली 4 विकेट पवेलियन भेज दिए।
जन्मदिन का गिफ्ट पापा को
टीम इंडिया के जीतने के बाद अवेश खान ने कहा आज मेरे पापा का जन्मदिन है। उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर कुछ खास करके गिफ्ट करना चाहता था। आज का खेल पापा को मेरी तरफ से जन्मदिन का एक गिफ्ट है।
more artical
कच्ची कॉलोनियों मैं दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी
मूसेवाला को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.