New portal ration card apply 2022

New_portal_ration_card_apply_2022
ration_card

 

new ration card portal version 2.0


राशन कार्ड बनवाने के इसी पोर्टल का अब नया वर्जन 2.0 आ चुका है

इंगलिश बोलना सीखो स्पेशल ऑफ़र

राशन कार्ड, सब जानते हैं राशन कार्ड का हमारे जीवन में कितना महत्व है। राशन कार्ड से हमें खाद्य सुरक्षा मिलती है। आज यही राशन कार्ड आप ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। वह जमाना गया जब राशन कार्ड बनवाने के लिए आप राशन के दफ्तर में जाते थे। ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया काफी जटिल होती थी और इस प्रक्रिया में कई-कई दिन लग जाते थे। लेकिन अब इस डिजिटल युग में सब कुछ बदल गया है। राशन कार्ड बनवाने के लिए अब आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और राशन कार्ड बनवाने का लंबा प्रोसेस है वह भी अब आपको नहीं करना है। राशन कार्ड बनवाने के लिए गवर्नमेंट ने नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल बनाया हुआ है। राशन कार्ड बनवाने के इसी पोर्टल का अब नया वर्जन 2.0 आ चुका है। इस पोर्टल पर आप किसी भी राज्य का राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 


दिल्ली में प्राइवेट काम करने वालों का न्यूनतम वेतन बढ़ा



पोर्टल से नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको इस पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा। 

वेबसाइट का नाम है www.nfsa.gov.in 


क्रोम ब्राउजर में सर्च करेंगे www.nfsa.gov.in हमारे सामने नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जाएगा। इस पोर्टल के टॉप दाहिनी कोने पर साइन इन, रजिस्टर लिखा होगा आपको नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो आप रजिस्टर्ड या साइन इन पर अपना माउस का करसर लेकर जाएंगे। आपके सामने पब्लिक लॉगिन और ऑफिशियल लॉगइन की पॉपअप विंडो ओपन होगी। आपको पब्लिक लॉगिन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। 


इस पेज पर लिखा होगा sign in using any of three option listed below 
यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगे 
sign in with Aadhaar OTP
sign in with login ID
sign in with ration card number


अगर आप आधार कार्ड से साइन इन करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड नंबर डालना होगा कैप्चा डालना होगा और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी जनरेट करनी होगी। नीचे लाल अक्षरों में लिखा होगा 

*Note - Aadhar/UID must be registered with your profile details! इसका मतलब यह है कि आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल इस पोर्टल पर बनानी होगी। अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो आप राशन कार्ड नंबर डालेंगे कैप्चा फील करेंगे और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे। यहां भी आप देखेंगे लाल अक्षरों में लिखा हुआ है।  

*Note - ration card number. must be linked with your profile details! यहां भी आपको पहले अपनी प्रोफाइल बनानी है। नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें लॉग इन करने के लिए साइन अप करना होगा। 


आप देखेंगे बीच वाले बॉक्स जिसमें ताला लगा हुआ है उसमें सबसे नीचे लिखा हुआ है

New user! Sign up hair forget password? अगर आप पहली बार राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो न्यू यूजर पर क्लिक करेंगे और अगर आप इसमें पहले साइन अप कर चुके हैं और पासवर्ड आपको याद नहीं है तो आप यहां से अपना पासवर्ड फॉरगेट कर सकते हैं। आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर इसमें साइन इन कर सकते हैं। 


हम न्यू यूजर पर क्लिक करेंगे। न्यू यूजर पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में जिस भी बॉक्स के अंदर लाल स्टार बना हुआ है वह बॉक्स आपको भरना ही पड़ेगा। 


सबसे पहले हमें अपना फर्स्ट नाम भरना है, लास्ट नाम भरना है, डेट ऑफ बर्थ भरनी है, जेंडर भरना है, लॉगइन आईडी भरनी है, पासवर्ड भरना है। लॉगइन आईडी भरने के बाद आपको चेक यूजर पर क्लिक करना है। पासवर्ड डालना है, कंफर्म पासवर्ड डालना है, वैलिडेशन मोड डालना है। वैलिडेट करने के लिए आप अपना आधार कार्ड नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपने साइन-अप आधार कार्ड से किया होगा। आधार नंबर डालना है, मोबाइल नंबर डालना है, ईमेल एड्रेस डालना है। स्टेट सिलेक्ट करना है, डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करनी है, तहसील सेलेक्ट करनी है, विलेज टाउन सिलेक्ट करना है, एड्रेस वन और एड्रेस टु लिखना है, अपने राज्य का पिन नंबर डालना है। कैप्चा फील करने के बाद आप चाहे तो रिमार्क में कुछ लिख सकते हैं। 


कंपलीट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद नीचे इनकी टर्म्स एंड कंडीशन है जो इस प्रकार है। मैं नियम और शर्तों से सहमत हूं और पीडीएस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रमाणीकरण सेवाओं का उपयोग करने के लिए अपने आधार नंबर को ऑथेंटिकेशन करने के लिए अपनी सहमति देता हूं। अपनी सहमति देने के लिए सही का निशान लगाएंगे। 


उसके बाद नीचे वाले बॉक्स में एक घोषणा लिखी हुई है। मैं घोषणा करता हूं कि ऊपर दिए गए विवरण मेरे सर्वोत्तम ज्ञान और विश्वास के अनुसार सत्य और सही है। मैं आपको इसमें किसी भी परिवर्तन के बारे में तुरंत सूचित करने का वचन देता हूं। यदि उपरोक्त में से कोई भी जानकारी झूठी या असत्य या भ्रामक या गलत तरीके से प्रस्तुत करते हुए पाई जाती है, तो मुझे पता है कि इसके लिए मुझे ही उत्तरदाई ठहराया जाएगा। आपको इसके बॉक्स में सही का निशान लगाना है। नीचे आपको एक नीले रंग की बार जिस पर लिखा हुआ है  'already have a membership, और दूसरी पर लिखा हुआ है 'submit, अगर आपने इनकी मेंबरशिप पहले से ले रखी है तो आप मेंबरशिप पर क्लिक करेंगे अन्यथा सबमिट पर क्लिक करेंगे।

एसएससी एग्जाम 2022


doctor strange full movie in hindi download




More artical

निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास


mobile gadgets under 1000


Post a Comment

0 Comments