इंगलिश बोलना सीखो स्पेशल ऑफ़र
![]() |
DTC_BUS |
फ्री यात्रा डीटीसी इलेक्ट्रिक बस दिल्ली
डीटीसी (DTC) की इलेक्ट्रिक बसों में फ्री यात्रा करो और आईपैड जीतो। जिसकी सेल्फी सबसे अच्छी आएगी उनको आईपैड मिलेगा इनाम में।
दिल्ली की इलेक्ट्रिक बसों में 3 दिनों तक फ्री यात्रा कर सकते हैं। अब आप डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों में भी सफर कर सकेंगे। उद्घाटन के दौरान इस अवसर को यादगार बनाने के लिए बसों में यात्रा करने के दौरान आप अपनी सेल्फी ले सकते हैं।
दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बसे आ चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने इसका उद्घाटन 24 मई 2022 को कर दिया है। इससे पहले भी ट्रायल के तौर पर इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर कुछ जगह पर चलती हुई नजर आ रही थी।
Skill Test for Stenographer
निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास
दिल्ली सरकार ने प्राइवेट मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया
डीटीसी इलेक्ट्रिक बस का रिकॉर्ड
दिल्ली में इससे पहले भी लगभग 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई थी। इस बार भी 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की गई है। अगर लगातार इसी तरह दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसे आती रही तो वह दिन दूर नहीं जब पूरी दिल्ली में बिना प्रदूषण की इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी।
डीटीसी इलेक्ट्रिक बस फ्री यात्रा के दौरान आपको अपनी एक अच्छी सी सेल्फी लेनी है। सेल्फी लेने के बाद आप उसे #IrideEbus #Switchdelhi के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक हैंडल, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर पोस्ट कर सकते हैं। जिन जिन की अच्छी सेल्फी आएगी उनमें से तीन टॉप विजेताओं को आईपैड जीतने का मौका मिल जाएगा।
डीटीसी इलेक्ट्रिक बस रूट
डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस रिंग रोड पर यानी कि तीव्र मुद्रिका का रूट है उस पर चलेंगी। यह बसें रूट नंबर 502 मोरी गेट टर्मिनल से मेहरौली टर्मिनल के बीच चलेगी।
डीटीसी इलेक्ट्रिक बस का दूसरा रूट नंबर है ई-40, इंद्रप्रस्थ बस टर्मिनल से कनॉट प्लेस, आप यहां जाकर इन इलेक्ट्रिक बसों में फ्री यात्रा का लुत्फ उठाने के साथ आईपैड भी जीत सकते हैं।
डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों की खासियत
डीटीसी की इन इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि यह जीरो स्मोक और जीरो एमिशन वाली इलेक्ट्रिक बसे हैं। इन डिजिटल बसों में आपको सीसीटीवी कैमरे मिल जाएंगे, जीपीएस इसमें लगा हुआ है, पैनिक बटन भी लगा हुआ है अगर किसी को इमरजेंसी हो तो पैनिक बटन के जरिए ड्राइवर को और कंडक्टर को सूचित कर सकता है। दिव्यांगों के लिए इसमें रैंप की फैसिलिटी भी दी हुई है।
डीडीसी की इलेक्ट्रिक बस मेंटेनेंस डिपो
डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों कि मेंटेनेंस के लिए दिल्ली के मुंडेल कला, राजघाट एवं रोहिणी सेक्टर 37 में डिपो बन चुके हैं। इन डिपो की सबसे खास बात यही है कि इनको बनाते वक्त इलेक्ट्रिक बस की मरम्मत का ध्यान रखा गया है।
Home | Staff Selection Commission | GoI (ssc.nic.in)
doctor strange full movie in hindi download
More artical
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.