![]() |
ssc_chsl_exam |
इंगलिश बोलना सीखो स्पेशल ऑफ़र
SSC CHSL tier 1 admit Card download 2022
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड जारी होने की डिटेल जान सकतेहैं
।
दिल्ली की इलेक्ट्रिक बसों में 3 दिनों तक फ्री
SSC 10+2 TIER 1 परीक्षा एडमिट कार्ड के बारे में जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च इंजन या आप जो भी ब्राउज़र इस्तेमाल करते हो उस पर लिखेंगे www.ssc.nic.in आपके सामने Home | staff Selection commission लिखा हुआ आ जाएगा, आपको इस पर क्लिक करना है। आपके सामने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का ऑफिशियल होम पेज खुलकर आ जाएगा। ऊपर कुछ बटन नजर आएंगे जैसे कि home, notice, apply, admit card, answer key, result आपको एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है। आप चाहे तो यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इसमें लोगिन भी हो सकते हैं। जैसे ही हमने एडमिट कार्ड पर क्लिक किया, आपके सामने एडमिट कार्ड राज्य के हिसाब से डाउनलोड करने का पेज खुल कर आ जाएगा। पेज के ऊपर लिखा होगा
Admit card may be downloaded from the following regional websites आपको अपने राज्य के अनुसार इसमें से चुनना है। इसमें अलग-अलग एड्रेस दिए हुए हैं। Eastern region, Karnataka Kerala region, Southern region, North eastern region, western region, Madhya Pradesh reason, Central reason, North Western region, Northern region. आपको यहां पर इनके कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएंगे। हमने जैसे ही Northern region पर क्लिक किया तो एक अलग पेज ओपन होकर आ गया। इस पेज में लिखा हुआ है।
Disclaimer
Over wab address has been changed.
Click here to visit new website https://sscnr.nic.in
Click here पर क्लिक करना है।
Staff Selection commission Northern region Government of India क पेज ओपन हो चुका है। इस पेज पर कैटेगरी बनी हुई है। आपको admit card पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो खुलेगी जिस पर लिखा हुआ है। Check the status of application
Download your admit card
डाउनलोड योर एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे। अगला पेज download your admit card का खुलेगा। यहां से आप अलग-अलग एग्जाम के एडमिट कार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।हम एडमिट कार्ड फॉर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर वन। न्यू (admit card for combined higher secondary level tier 1 examination 2021/New) पर क्लिक करेंगे।
अगले पेज पर interactions लिखा हुआ होगा।
1 - candidate must carry and original photo identity card having the date of birth age printed on the admission certificate.
2 - if the photo identity card does not have the date of birth then the candidate must carry an additional certificate in original, as proof of date of birth.
3 - in case of mismatch in the date of birth mentioned in the admission certificate and the photo ID/the certificate brougth in support of the date of birth, the candidate will not be allowed to appear in the examination.
I agree
निर्देश को ध्यान पर्वक पढ़ने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट चेक करने हैं की जिस डॉक्यूमेंट से आपने अप्लाई किया है वह आपस में मिसमैच तो नहीं हो रहे। अगर डॉक्यूमेंट मिसमैच हो जाते हैं, डेट ऑफ बर्थ मिसमैच हो जाती है जो आपने भरी है और जो आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में लिखी हुई है तो ऐसी स्थिति में आप एग्जाम नहीं दे पाओगे।
आपको लगता है कि आपके डॉक्यूमेंट सही है तो आई एग्री के बॉक्स पर टिक करेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे।
SSC CHSL Northern region : अगला पेज हमारे सामने application status, detail of candidate, if you now your roll number, if you do not know your roll number का खुलकर आ जाएगा।
Details of candidate : आप अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देख पाएंगे।
If you now your roll number : इस बॉक्स में आप अपना रोल नंबर, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे।
If you do not know your roll number : इस बॉक्स में आपको अपना कंप्लीट नाम लिखना है, पिता का नाम लिखना है और डेट ऑफ बर्थ लिखनी है। इस तरह आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस सर्च कर पाएंगे।
search status : पर क्लिक करते ही आपके सामने admit card for combined higher secondary level tier-1 examination, 2021 का पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर आपका रोल नंबर नाम एग्जामिनेशन डेट, पेपर कितने बजे होगा और एग्जाम टाइम लिखा होगा।
यहां पर डाउनलोड स्टेटस लिखा हुआ है admit card will be available before 4 day of your exam date मतलब आपका एग्जाम होने से 4 दिन पहले आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इस तरह एसएससी सीएचएसएल कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टीयर वन एग्जामिनेशन के एग्जाम का एडमिट कार्ड स्टेटस देख पाएंगे और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
doctor strange full movie in hindi download
More artical
doctor strange 2 release date in india
mobile gadgets under 1000
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.