![]() |
mother'-day |
#MothersDay
एना जारविस ने दुनिया के समस्त माताओं को
सम्मान देने के लिए शुरू किया
मातृ दिवस (mother's day) क्यों मनाया जाता है, यह प्रश्न काफी लोगों के दिमाग में जरूर होता होगा, इसके पीछे क्या कहानी है, यह कभी ना कभी दिमाग में जरूर आता होगा। मदर्स डे की अगर हम शुरुआत माने तो यह वेस्ट वर्जीनिया में एना जारविस ने दुनिया के समस्त माताओं को सम्मान देने के लिए शुरू किया था।मदर्स डे अब तो दुनिया के हर कोने में मनाया जाता है लेकिन मनाने की तिथि अलग-अलग हो सकती है।
माना जाता है कि माता पूजा पुराने ग्रीस ने शुरू की
मदर्स डे को लेकर कई विचारधारा प्रचलित है जिसमें माना जाता है कि माता पूजा पुराने ग्रीस ने शुरू की थी। माना जाता है कि ग्रीक देवताओं की मां को सम्मान देने के लिए ही मातृ दिवस मनाया जाता है। पहले यह त्यौहार एशिया के कुछ देश में तथा रोम के कुछ राज्यों में मनाया जाता था किंतु अब तो मदर डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। मदर डे को लेकर एक विचारधारा यह भी है कि मदर डे की शुरुआत अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जारविस ने की थी। उनकी कहानी कुछ इस प्रकार थी की एना जारविस को अपनी मां से बहुत प्यार था और एना अपनी मां के साथ ही रहा करती थी। एना ने जीवन भर शादी भी नहीं की। जब एना की मां का स्वर्गवास हो गया तो एना ने अपनी मां को प्यार जताने के लिए मदर डे की शुरुआत की। यहीं से मदर डे की शुरुआत मानी जाती है और मई महीने के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है।
विशेष रविवार को अपनी माताओं को सम्मान देने के लिए
चुना जाता था
प्राचीन रोम में भी मदर डे को कुछ इस तरह मनाते थे। वह इस दिन अपनी मां को नए-नए उपहार देते थे। इस दिन का नाम उन्होंने मेट्रोनालिया रखा हुआ था और वह इस दिन छुट्टी भी मनाते थे। मदर डे की और भी कई परिचित कहानी है जिसमें यूरोप और ब्रिटेन के देशों में एक विशेष रविवार को अपनी माताओं को सम्मान देने के लिए चुना जाता था। इस दिन को वह मदरिंग संडे कहते थे। और जो भी कार्यक्रम होता था उसको मदरिंग संडे समारोह कहते थे।
ईसाई चौथे संडे को वर्जिन मैरी और मदर चर्च को सम्मानित करते हैं। इस दिन मदर के द्वारा जो भी घर के कार्य किए जाते हैं उनको सम्मान देने के लिए कुछ उपहार दिए जाते हैं जो संकेत करते हैं कि हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। मदर डे या अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अधिकतर देशों में 8 मार्च को मनाया जाता है।
एक अमरीकन किताब है मदर डे प्रोक्लामेशन जिसमें लिखा गया है कि अमेरिकन सिविल वार फ्रांको युद्ध में जबरदस्त मारकाट मैं शांतिवाद का संदेश देने के लिए इस किताब में प्रतिक्रिया लिखी गई थी। इस किताब के जरिए संदेश दिया गया था की महिलाओं को भी राजनीतिक स्तर पर और उनके अपने समाज को विकसित आकार करने का संपूर्ण अधिकार मिलना चाहिए।
मदर्स डे की काफी कहानियां प्रचलित है लेकिन अगर हम मदर्स डे के महत्व की तरफ ध्यान दें तो यही संदेश जाता है की एक मां अपनी संतान के लिए मां का आंचल कभी भी छोटा नहीं पड़ता।
मां की अपनी संतान के प्रति इतनी गहरी ममता होती है कि वह पूरी दुनिया से लड़ सकती है।
मदर्स डे का महत्व mother's day
मां के अंदर संपूर्ण संसार बसा होता है और हमारे जीवन में मदर्स डे का बहुत महत्व है। पूरी दुनिया में सब की मां होती है और मां के बिना दुनिया तो अधूरी ही लगेगी।
मदर्स डे मनाने का उद्देश्य यही है कि मां के प्रति सम्मान और प्रेम को दर्शना है।
doctor strange full movie in hindi download
more artical
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.