Delhi University job fair 2022,Delhi Gandhi Bhavan job fair 2022,Delhi u...

Delhi University job fair 2022








जॉब फेयर दिल्ली में 26 अप्रैल को लगने वाला है






आप देख रहे हैं लाइफजियो। लाइक कीजिये और सब्सक्राइब कीजिये। कैसे हैं आप लोग उम्मीद है आप सब लोग अच्छे होंगे। दोस्तों आज हम बात करेंगे जॉब फेयर के बारे में। जॉब फेयर के बारे में तो आप सब जानते हैं। हर जिले में हर राज्य में कभी ना कभी जॉब फेयर लगते ही रहते हैं। दिल्ली में कुछ जॉब फेयर बहुत ही खास होते हैं, उन में से एक खास जॉब फेयर दिल्ली में 26 अप्रैल को लगने वाला है। क्या है इसके अंदर खास और 26 अप्रैल को इसमें कौन से छात्र अपना पंजीकरण करा सकते है इन सब के बारे में आज हम जानेंगे।





 गांधी भवन है इसके अंदर एक जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है






दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ लर्निंग यानी कि एस ओ एल, SOL, सोल के बारे में सभी जानते हैं. 26 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी का जो गांधी भवन है इसके अंदर एक जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है। और यह जॉब फेयर बहुत ही खास होने वाला है उन स्टूडेंट के लिए जो डिसेबल्ड है। यानी कि PWBD पसेंस विद बेचमार्क डिसेबिलिटी। इन स्टूडेंट के लिए यह जॉब फेयर  बहुत ही खास होने वाला है। इसके अंदर यह स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन कराके किसी भी अच्छी कंपनी में आसानी से जॉब प्राप्त कर पाएंगे। आप 9:00 बजे गांधी भवन में पहुंच जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। मेरे हिसाब से आप जल्दी पहुंचेंगे और जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो आप के चांस ज्यादा होंगे। क्योंकि ऐसे मेलों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है। इससे पहले भी SOL ने 22 फरवरी को एक मेले का आयोजन किया था जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भाग लिया था। और इस कंपनियों ने काफी अच्छे-अच्छे ऑफर दिए थे स्टूडेंट को और काफी मात्रा में स्टूडेंट ने इसमें रजिस्ट्रेशन करा कर अच्छी जॉब प्राप्त कर ली थी। ऐसा ही फिर एक मौका मिल रहा है दोबारा से तो आप इसमें  जल्दी से अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अच्छी सी जॉब प्राप्त कर ले। इसके अंदर काफी बड़ी बड़ी और नामी कंपनियां भाग लेने वाली है। जिनमें से एक आध कंपनी का मैं नाम बता देता हूं। RAP, इन्फो सिस्टम, नेबेट, सारथी, प्राइड ग्लोबल, वीएफएस ग्लोबल, जीटीटी समेत कई नामी कंपनियां हैं जो यहां पहुंचेगी और बच्चों को जॉब ऑफर करेगी। इनकी एक वेबसाइट है जो इन्होंने खासकर इसके बारे में जानकारी देने के लिए बनाई है उसका डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मैं लिंक दे दूंगा आप वहां पर जाकर इसके बारे में और डिटेल में जान पाएंगे। क्या क्या इनकी क्वालिफिकेशन है और क्या क्या इनके रिक्वायरमेंट है सब पता चल जाएगी आपको इस वेबसाइट पर। इनका जॉब प्लेसमेंट सेल टैब यही है यह जो वेबसाइट है। आप यहां पर रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं जाकर। तो आप जल्दी से जल्दी पहुंचीए और रजिस्ट्रेशन कराइए, और मेरे हिसाब से आप अभी से तैयारी कर ले अपने जो सर्टिफिकेट है, जो मार्कशीट वगैरह है, स्किल सर्टिफिकेट है उनको कैरी कर लीजिए, एक फाइल से बना कर रख लीजिए ताकि ऐटे टाइम पर वह इधर-उधर बिखरे ना, आपको ढूंढने की जरूरत ना पड़े। तो यह थी एक छोटी सी वीडियो उन स्टूडेंट के लिए जो डिसेबल्ड है। हम चाहते हैं, मैं चाहता हूं, सभी चाहते हैं जो डिसेबल्ड स्टूडेंट है उनको जल्दी से जल्दी नौकरी मिले, तो इसी दुआओं के साथ कि आप को जल्दी से जल्दी नौकरी मिल जाए मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में धन्यवाद जय हिंद





------------------------------------------------


Post a Comment

0 Comments