post office gramin dak sevak vacancy 2022 in india 38926 post

इंडिया पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती 38926 पोस्ट 

इंडिया पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती (gds) के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए योग्य है वह आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवकों की 38926 पोस्ट है।

इंगलिश बोलना सीखो स्पेशल ऑफ़र

SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती शुरू

 भारत सरकार का इंग्लिश सीखो नौकरी पाओ कोर्स click

post_office_gramin_dak_sevak_vacancy_2022_in_india_38926_post
post_office_gramin_dak_sevak

दिल्ली में प्राइवेट काम करने वालों का न्यूनतम वेतन बढ़ा


Apply Ration Card



उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इनकी ऑफिशल वेबसाइट का एड्रेस है  

www.indianpostgdsonline.gov.in 


आवेदन करने वाले कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वह ऑफलाइन आवेदन या किसी अन्य माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते हैं तो ऐसे आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।






ग्रामीण डाक सेवक के आवेदन करने की डेट इस प्रकार से है। 


ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि       02/05/2022 
ऑनलाइन एप्लीकेशन अंतिम तिथि     05/06/2022 है। 

ग्रामीण डाक सेवक (gramin dak sevak) पोस्ट के लिए कम से कम 18 साल का होना जरूरी है। जनरल कैटेगरी के 40 साल तक के स्त्री पुरुष ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


Engagement Schedule is as under: 

1. minimum age: 18 years
  
2. maximum age: 40 years 

3. इस पोस्ट में आयु सीमा में छूट आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख के अनुसार ही किया जाएगा। इसलिए आवेदन करते समय इस बात का पहले ही साफ किताब लगा ले। 


अलग-अलग कैटेगरी में आयु सीमा छूट निम्न प्रकार से हैं।  

  • 1. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) 5 साल  
  • 2. अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) 3 साल
  • 3. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोई छूट नहीं। 
  • 4. डिसेबिलिटी पर्सन (PWD) 10 साल 
  • 5. डिसेबिलिटी पर्सन+OBC 13 साल 
  • 6. डिसेबिलिटी पर्सन (SC/ST) 15 साल    


डिसेबिलिटी वाले कैंडिडेट को 10 साल की छूट मिलेगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है जो डिसेबिलिटी कैंडिडेट ओबीसी है उन्हें 3 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी। कैंडिडेट जो डिसेबिलिटी के साथ-साथ एससी/एसटी (SC/ST) कैटेगरी से है उन्हें अतिरिक्त 5 साल की छूट और मिलेगी। उम्मीदवार के पास अपनी कैटेगरी साबित करने के लिए ओरिजिनल दस्तावेज होने जरूरी है। 



कैंडिडेट को दसवीं क्लास पास होनी चाहिए। अनिवार्य विषय के रूप में दसवीं क्लास में गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है। उम्मीदवार जहां भी रहता है वहां की स्थानीय भाषा बोलना समझना और लिखनी आनी चाहिए। उम्मीदवार जिस भी राज्य में रहता है उस राज्य की स्थानीय भाषा का दसवीं क्लास में एक विषय के रूप मैं होना अनिवार्य है। 



ग्रामीण डाक सेवक (gds) के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उसे साइकिल चलानी आनी चाहिए। जिन्हें स्कूटर या मोटरसाइकिल चलानी आती है तो यही समझा जाएगा कि उन्हें साइकिल चलानी आती है।

 


Sl.       Category                 Minimum TRCA for

                                            4 Hours/Level 1 in TRCA Slab 

i.          BPM                        Rs.12,000/- 

ii.         ABPM/                    Rs.10,000/-      

iii         DakSevak               Rs. 10,000/-


जनरल कैटेगरी वाले आवेदकों को ₹100 फीस देनी है। उम्मीदवार यह फीस ऑनलाइन जमा करवाएंगे। ऑनलाइन फीस जमा करने की वेबसाइट है। www.indiapostgdsonline.gov.in 



आवेदक ने किसी अन्य माध्यम से यह फीस जमा करवाई होगी तो वह निरस्त हो जाएगी। उम्मीदवार को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और फीस इनकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही जमा करवानी चाहिए। 



अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अदर बैकवर्ड क्लास, डिसेबिलिटी उम्मीदवार, डिसेबिलिटी एससी एसटी उम्मीदवार, डिसेबिलिटी ओबीसी उम्मीदवार, महिला या पुरुष और ट्रांसवुमन उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है। 



आवेदन करने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट ‌www.indianpostgdsonline.gov.in पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद उनको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म फिल करना पड़ेगा जिसमें अपना नाम कैपिटल लेटर में लिखना होगा। पिता का नाम या मदर का नाम लिखना होगा, मोबाइल नंबर लिखना होगा, एक पर्सनल स्वयं की ईमेल आईडी लिखनी होगी, डेट ऑफ बर्थ लिखनी है, जेंडर सेलेक्ट करना है, कम्युनिटी लिखनी है, कैटेगरी लिखनी है, डिसेबिलिटी टाइप लिखना है और कितनी परसेंटेज डिसेबिलिटी है। दसवीं पास सर्टिफिकेट का नंबर लिखना है। दसवीं क्लास कौन से साल में पास की है यह लिखना है। एक स्कैन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करना है और एक स्कैन सिगनेचर अपलोड करने हैं। 



एक पोस्ट के लिए केवल एक ही बार रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति है। एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो मोबाइल नंबर आप एक बार यूज कर चुके हो उसी नंबर से दूसरा रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। उम्मीदवार जिस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करेगा वह सक्रिय होने अनिवार्य है। 



आवेदक को अपने डॉक्यूमेंट की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए क्योंकि उनमें परिवर्तन पाया जाता है तो आप का रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गए हैं तो उस रजिस्ट्रेशन संख्या को फॉरगेट करके दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार केवल एक डिवीजन का ही चयन कर सकता है इसलिए आप जहां के निवासी हैं अगर वही की डिवीजन का चयन करते हैं तो आप की उम्मीदवारी पक्की हो सकती है। डिवीजन के हिसाब से जितने भी पात्र उम्मीदवार है उन सब को एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा। 



प्रत्येक उम्मीदवार ने डॉक्यूमेंट के हिसाब से विवरण भरा है उसको सत्यापित करने के लिए उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उम्मीदवार का फाइनल चयन उनके पूरे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही माना जाएगा। आपने जिस भी पद के लिए आवेदन किया होगा तो उसी पद के अनुसार अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट किए होंगे, इसलिए वेरीफिकेशन के समय उन्हीं डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जायेगा, अगर डॉक्यूमेंट मैच नहीं हुए तो आप की उम्मीदवारी निरस्त हो सकती है। 



जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा सभी पदों के लिए। जनरल कैटेगरी के आवेदक दिए गए लिंक पर जाकर किसी भी माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई इत्यादि से फीस जमा कर सकते हैं। एक बार फीस जमा हो जाने के बाद वापस नहीं की जाएगी। आवेदन शुल्क छूट कैटेगरी के उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।



उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट का एक प्रारूप बनाएंगे और जो इनका निर्धारित आकार है उसको स्कैन या क्रॉप करके उसके हिसाब से तैयार करेंगे। पासपोर्ट साइज की फोटो JPG/JPEG मोड में स्वीकार की जाएगी। स्कैन फोटो का साइज 50 Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आपके अपने हस्ताक्षर भी JPG/JPEG मोड में होने चाहिए और उनका साइज 20Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए। उसके बाद आप अपलोड कर सकते हैं। 


पासपोर्ट साइज की फोटो  ----  JPG/JPEG

स्कैन फोटो का साइज      ----  50 Kb

आपके अपने हस्ताक्षर      ----  JPG/JPEG

हस्ताक्षर साइज              ----  20Kb



दसवीं पास सर्टिफिकेट, दसवीं पास मार्कशीट के अंक एवं ग्रेड का विवरण देना पड़ेगा। उम्मीदवार को एक डिक्लेरेशन देनी होगी कि उसे कंप्यूटर चलाना आता है। उम्मीदवार लैपटॉप, डेस्कटॉप, पीओएस मशीन मोबाइल आदि चलाना जानता है। 


दसवीं पास सर्टिफिकेट

दसवीं पास मार्कशीट

मार्कशीट के अंक एवं ग्रेड का विवरण


हमने अभी ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के बारे में बात की है अब हम बात करेंगे ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के बारे में। ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद के लिए जरूरी योग्यता है कि उन्हें लेन-देन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आना चाहिए। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) मैं मोबाइल डिवाइस और स्मार्टफोन का उपयोग करना आना चाहिए। 



ब्रांच पोस्ट मास्टर पद के लिए उम्मीदवार को निम्न प्रकार के काम करने पड़ेंगे जैसे डाक के प्रोडक्ट और सेवाओं का लेनदेन करना, मार्केटिंग करना और ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से डाकघर की सेवाओं का प्रचार और प्रसार करना। सीएससी सेन्टर के माध्यम से डाकघर की सेवाओं का उपयोग करना आना चाहिए। गांव और पंचायतों में डाक सेवाओं कि सर्विस किस तरह देनी है इसका निर्णय लेना। डाकघर के अधिकार क्षेत्र में मेलों का आयोजन करना और डाकघर की सेवाओं का घर-घर में जाकर प्रचार करना और जितनी भी डाकघर की सेवाएं हैं उनको लोकप्रिय बनाने का काम करना पड़ेगा। 



इंडिया पोस्ट ऑफिस का तीसरा पद है सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM)। सहायक शाखा पोस्ट मास्टर को क्या-क्या काम करने हैं वह इस प्रकार हैं। डाक टिकटों की बिक्री करना, डाक स्टेशनरी की बिक्री करना, जितनी भी डाक आती है या चिट्टियां आती है उनकी सुपुर्दगी सुनिश्चित करना। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए लेनदेन करना। जब उसकी ड्यूटी शाखा कार्यालय में लगेगी तो शाखा पोस्टमास्टर की सहायता करना। सहायक शाखा पोस्टमास्टर की जॉब के लिए इनको मोबाइल डिवाइस  कंप्यूटर इन सब का ज्ञान होना अनिवार्य है। पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाएं और ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं और सीएससी (CSC) के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के साथ तालमेल बिठाना। डाकघर के प्रोडक्ट का गांव में प्रचार और प्रसार करना। घरों में जाकर डाक सेवाओं का प्रचार करना। इसके अलावा ब्रांच पोस्ट मास्टर की ड्यूटी भी करनी होगी जब-जब इनको आदेश मिलेगा। इसके अलावा इनको अपने से बड़े अधिकारियों का काम भी करना होगा। 



डाक सेवकों की जॉब प्रोफाइल इस प्रकार होगी, डाक सेवकों को उनके क्षेत्रीय कार्यालयों मैं बने पोस्ट ऑफिस में भी ड्यूटी करनी पड़ेगी और डाकघर का हेड ऑफिस होगा वहां भी ड्यूटी लगेगी।



डाक सेवक को डाक टिकटों, डाक स्टेशनरी की बिक्री का कार्य करना होगा और आई पी पी बी (India post payment Bank) के अन्य कार्य जैसे पेमेंट डिपॉजिट डोर स्टेप सर्विस इत्यादि और पोस्ट मास्टर के द्वारा दिए गए अन्य कार्य भी करने होंगे। डाक सेवकों को रेलवे के ऑफिस में डाक की छंटाई का काम भी करना पड़ेगा। डाक सेवकों को डाकघर के ऑफिस में बिजनेस का काम भी देखना पड़ेगा, डाक सेवक को पोस्ट मास्टर के हेल्पर के रूप में कार्य करना होगा और डाकघरों में कार्य को सुचारू रूप से करवाने का कार्य भी मैनेज करना होगा और बड़े अधिकारियों द्वारा सौंपा गया कार्य भी करना पड़ेगा                                    



सिलेक्शन के नियम के अनुसार मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। उम्मीदवार की योग्यता और पोस्ट की प्राथमिकता के अनुसार ही चयन होगा और डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन केवल उन्हीं को भेजा जाएगा जिनका चयन उस पद के लिए हो चुका होगा ।




इंडिया पोस्ट ऑफिस के तीनों पदों के लिए सिलेक्शन सिस्टम जेनरेटेड मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवार ने जिस पद के लिए आवेदन किया है और उस पद के अनुसार उसकी योग्यता का मापदंड पूरा है तो ऐसे उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए सूचना भेज दी जाएगी। वेरीफिकेशन s.m.s. मिलने के बाद कैंडिडेट को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और सेल्फ अटेस्ट फोटो कॉपी के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। वेरीफिकेशन पूरी होने के बाद फाइनल निर्णय दिया जाएगा। अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई कमी पाई जाती है तो सिस्टम जेनरेटेड s.m.s. दूसरे उम्मीदवार के पास चला जाएगा और उसके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन होगी। फाइनल वेरिफिकेशन हो जाने के बाद एक email और SMS आपके मोबाइल में आ जाएगा कि आपका सिलेक्शन हो चुका है। 




जो उम्मीदवार समय रहते अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करा पाएंगे उनको एक मौका और दिया जाएगा, उनके एड्रेस पर पंजीकृत डाक से लेटर आएगा और उनके मोबाइल पर एक email और SMS भेजा जाएगा। एसएमएस और ईमेल का जवाब नहीं देने पर आपका सिलेक्शन कैंसिल हो जाएगा। 




इंडिया पोस्ट तीनों पदों के लिए केवल दशमी के अंकों के आधार पर ही सिलेक्शन होगा। दसवीं में जितने नंबर है उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। राज्य के अनुसार और बोर्ड के अनुसार जितने भी विषयों के टोटल अंक बनते हो उन्हीं के हिसाब से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। ग्रेडिंग पॉइंट वाले कैंडीडेट्स का फार्मूले के अनुसार नंबरों का टोटल किया जाएगा और फिर मेरिट लिस्ट बनेगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एडीशनल सब्जेक्ट का टोटल नहीं होगा। 




मेरिट लिस्ट मे एक समान नंबर मिलने पर उनका चयन कैटेगरी के अनुसार होगा। जैसे कि मेरिट लिस्ट में कई कैंडिडेट एक समान आए हैं किंतु आरक्षण प्राप्त कैंडिडेट की वरीयता जनरल केटेगरी वाले से ज्यादा हो जाएगी। किसी कैंडिडेट ने एक से अधिक पोस्ट के लिए आवेदन किया होगा तो जिस पोस्ट के लिए उसे सबसे ज्यादा योग्य माना जाएगा उसी पर उसका चयन हो सकता है। एप्लीकेशन फाइनल सबमिट करने से पहले आप यह चेक करें की जो भी जानकारी आपने भरी है वह गलत नहीं होनी चाहिए। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय जानकारी गलत पाए जाने पर आपकी एप्लीकेशन रद्द हो जाएगी। 



आवेदक को एक अंडरटेकिंग देनी होगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद सिलेक्शन की प्रक्रिया 15/11/2022 तक पूरी कर ली जाएगी। इंडिया पोस्ट भर्ती की सारी प्रक्रियाओं का अधिकार अपने पास रखता है किसी भी पोस्ट में संशोधन करने और उसको रद्द करने का अधिकार इंडिया पोस्ट के पास है। 




फाइनल सबमिट होने के बाद एप्लीकेशन में आप किसी भी प्रकार का संशोधन और परिवर्तन नहीं कर सकते। उम्मीदवार को एसएमएस और ईमेल प्राप्त नहीं होता है तो उसकी जिम्मेदारी भी डाक विभाग की नहीं होगी। हो सकता है आपके इलाके में नेटवर्क की समस्या हो। इंडिया पोस्ट की तरफ से उम्मीदवार को कोई फोन नहीं आएगा। 




आवेदक कोई ध्यान रखना चाहिए कि अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ई-मेल s.m.s. दूसरों के साथ साझा नहीं करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप इनके हेल्प डेस्क की सहायता ले सकते हैं। हेल्प डेस्क पर मोबाइल नंबर दिए हुए हैं आप यहां कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।


एसएससी एग्जाम 2022


doctor strange full movie in hindi download




More artical

निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास


mobile gadgets under 1000


Post a Comment

0 Comments