![]() |
sa vs ind |
साउथ अफ्रीका ने T20 सीरीज के दूसरे मैच को 4 विकेट से जीत लिया
कटक के वारावाती स्टेडियम मे साउथ अफ्रीका (SA vs IND) ने दूसरे T20 मेच में भारत को हराकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। भारतीय बल्लेबाजों को जिस पिच पर लंबे शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी उसी पिच पर साउथ अफ्रीका ने अपने विजय का झंडा लहरा दिया।
![]() |
sa-vs-ind |
साउथ अफ्रीका कि शानदार बैटिंग
T20 (sa vs ind) के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने मैच जिताने में अहम रोल निभाया। क्लासेन ने अपनी टीम को 81 रन का योगदान दिया। इनसे पहले क्विंटन डीकॉक विकेटकीपर थे और उनकी जगह हेनरिक क्लासेन को विकेट कीपिंग में लगाया गया। क्लासेन पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए उस वक्त साउथ अफ्रीका मात्र 29 रन पर था और 3 विकेट गिर चुकी थी एवं छटा ओवर चल रहा था।
![]() |
sa vs ind |
शुरुआत में क्लासेन ने 4 रन 11 गेंदों में बनाए थे किंतु भारतीय टीम की ओर से नोवा ओवर युजवेंद्र चहल को दिया गया और इसी दौरान क्लासेन ने भी अपने हाथ खोल दिए। उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। इस तरह साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बैट्समैन क्लासेन ने अपनी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब वह पवेलियन गए उस वक्त साउथ अफ्रीका को 5 रनों की जरूरत थी और 3 ओवर बाकी थे।
साउथ अफ्रीका के पिछले मैच में डेविड मिलर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार उन्होंने मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस तरह साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है।
T20 (SA vs IND) सीरीज के दूसरे मैच में बॉलिंग भी लाजवाब थी। T20 का पहला मैच कोटला में हुआ था और उसमें भारतीय टीम ने काफी अच्छी बैटिंग की थी, दर्शक इसी उम्मीद के साथ कटक के वारावाती स्टेडियम में पहुंचे थे, किंतु हो गया बिल्कुल उसका उल्टा। पिछले मैच में लाजवाब बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 200 प्लस का स्कोर बना लिया था, किंतु इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बैट्समैन को हाथ खोलने का कोई मौका ही नहीं दिया।
T20 सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 रन 21 गेंदों में बनाए।
श्रेयस अय्यर ने 40 रन 35 गेंदों में बनाए।
दिनेश कार्तिक ने 30 रन 21 गेंदों में बनाए।
T20 (sa vs ind) सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया टीम के केवल उपरोक्त तीन बल्लेबाज ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को झेल सके। इन तीनों बैट्समैन के कारण ही टीम इंडिया 148 रनों का स्कोर बना पाई।
T20 (sa vs ind) सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया 17वें ओवर में 112 रन बना चुकी थी और छह खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। किंतु फिर दिनेश कार्तिक का आगमन हुआ और उन्होंने टीम इंडिया का स्कोर संघर्ष करने लायक बनाया।
more artical
कच्ची कॉलोनियों मैं दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी
मूसेवाला को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.