how to check name in voter list

voter list 2022
how-to-check-name-in-voter-list
how to check name in voter list


दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में यदि आप मतदान के लिए रजिस्टर्ड है या पंजीकृत हैं तो आप अपना नाम मतदाता सूची में चेक करने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इनकी ऑफिशियल वेबसाइट यह है। https://electoralsearch.in/ 



how to check name in voter list


इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो सबसे पहले खुलेगी। इस विंडो पर लिखा होगा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में आपका स्वागत है। आप वोटर मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए इस पॉपअप विंडो पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले। निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद नीचे लाल बॉक्स में सफेद अक्षरों में लिखा होगा जारी रखें पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का इंटरफेस खुलकर आ जाएगा। 



how to check name in voter list 2022


मतदाता सूची में अपना नाम दो प्रकार से खोजा जा सकता है। 


1 - दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भर कर 

2 - पहचान पत्र का नंबर डाल कर 


दिए गए फार्म में अपना विवरण इस प्रकार भरे 


  • सबसे पहले आप अपना पूरा नाम लिखेंगे 
  • पिता या पति का नाम लिखेंगे 
  • उम्र का सिलेक्शन करेंगे 
  • जन्मतिथि भरेंगे 
  • लिंग का सिलेक्शन करेंगे 
  • राज्य का सिलेक्शन करेंगे 
  • जिले का सिलेक्शन करेंगे 
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का सिलेक्शन करेंगे 
  • कैप्चा कोड भरेंगे 
  • दिए गए नीले बॉक्स में खोजे पर क्लिक करेंगे 


आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा। यदि आपका नाम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में रजिस्टर्ड है तो आप का विवरण आपके सामने आ जाएगा। विवरण प्राप्त कर लेने के पश्चात आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। 




how to check name in voter list by epic number


पहचान पत्र के द्वारा मतदाता सूची में नाम खोजना 


  • दिए गए कालम में अपना पहचान पत्र नंबर डालेंगे 
  • राज्य का चयन करेंगे 
  • कैप्चा कोड भरेंगे 
  • दिए गए नीले बॉक्स में खोजे पर क्लिक करेंगे 

आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा। 


voter list 2022


अगर रिजल्ट नहीं आता है तो आपको अपना नाम मतदाता सूची में रजिस्टर्ड करवाना होगा। 

मतदाता सूची में अपना नाम रजिस्टर्ड किस तरह करवाना है वह अगले आर्टिकल में बताऊंगा। 


इस पोर्टल के बारे में अगर आपको और अधिक जानना है तो आप सबसे ऊपर कैटेगरी लाइन में देखेंगे तो उसमें लिखा होगा हमारे बारे में या इंग्लिश में about us पर क्लिक करके आप इस पोर्टल के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप इनके संपर्क करें या contact us पर क्लिक करें।

आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जाएगा। 


इसके अलावा आप इस पेज पर मदद या help पर क्लिक करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


जैसे ही आप मदद पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दूसरा पेज ओपन होकर आ जाएगा। यहां पर आप इनके बताए हुए तरीकों से मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना या अपडेट करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


इंटरनेट का कनेक्शन आपके पास है तो आप अपने मोबाइल पर राष्ट्रीय मतदाता की ऑफिशियल वेबसाइट www.eci.gov.in पर जाने के बाद राष्ट्रीय चुनावी खोजी लिंक के माध्यम से जरूरी जानकारी ले सकते हैं। मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई राष्ट्रीय मतदाता की वेबसाइट www.electoralsearch.in के द्वारा भी आप इनकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। 


 

एंड्रॉयड फोन के उपभोक्ता ऐप स्टोर के माध्यम से इलेक्ट्रोल कैटेगरी के तहत आने वाली एप्लीकेशन mgov.gov.in को इंस्टॉल कर सकते हैं। 


एसएमएस के द्वारा इनके द्वारा दिए गए नंबरों से भी मोबाइल उपभोक्ता राष्ट्रीय मतदाता सेवा का लाभ उठा सकते हैं। 


मोबाइल s.m.s. सेवाओं के लिए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर जैसे बीएसएनएल, एमटीएनएल, टाटा डोकोमो, टाटा इंडीकॉम, आईडिया और वोडाफोन के लिए विशेष 3 अंकों का कोड 166 पर उपलब्ध है। 


विभिन्न ऑपरेटर जैसे एयरटेल, एयरसेल, बीएसएनल, आईडिया, एमटीएस, रिलायंस, टाटा डोकोमो, टाटा इंडिकॉम, वीडियोकॉन, यूनिनॉर, और वोडाफोन नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा मतदाता पोर्टल की सेवा तक पहुंचने के लिए विशेष प्रकार का 5 अंकों का कोड 51969 प्रदान क्या किया गया है। 


सेवा प्राप्त करने के लिए आप 10 अंकों का s.m.s. नंबर 09223166166 का उपयोग कर सकते हैं। 


मतदाता s.m.s. की सेवा का उपयोग ECI शब्द के साथ pre-formated एसएमएस भेजने के बाद निम्न विवरण देना होगा। 


पिता या पति का नाम, इलाके का नाम, उम्र, जन्मतिथि और लिंग। 


यह सारा विवरण आपको बिना अल्पविराम के ही देना होगा, यानी इनके बीच में आपको अल्पविराम नहीं लगाना है। 


भारत सरकार ने यह सेवा अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके डिवेलप किया है। C-DAC (development of advanced computing) द्वारा यह सेवा डिवेलप की गई है।

दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, स्टूडेंट के लिए 70% ऑफ



more artical

कच्ची कॉलोनियों मैं दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी

मूसेवाला को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई

SSC CHSL Admit Card Tier 1 Download

Skill Test for Stenographer



निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया

राजस्थान में अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है

---------------

Post a Comment

0 Comments