indian army recruitment 2022 | अग्निपथ भर्ती के लिए योग्यता

indian-army-recruitment-2022
indian-army-recruitment-2022


Indian Army Recruitment 2022
अग्निपथ परिवर्तन की ओर एक कदम

पूरे देश में समान रूप से राष्ट्रीय एकीकरण का लक्ष्य है कि देश में रहने वाले महिलाओं पुरुषों को समान अवसर मिले।


पूरे देश के सामाजिक ढांचे में अनुशासित, मजबूत एवं शिक्षित युवा राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।


परिस्थितियां बदल चुकी है हमें भी बदलना होगा


आज की परिस्थितियों के अनुसार एक ऊर्जावान समाज का गठन तभी संभव है जब देश के युवा पूरी तरह शिक्षित,सशक्त और प्रशिक्षित एवं युद्ध कौशल में निपुण होंगे।


युवाओं का सेना में सुदृढ़ एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के जरिए सर्वश्रेष्ठ चुनाव करके देश के लिए सेवा भाव उत्पन्न करना।

उर्जावान सैनिक का चयन अनुभव और पूर्णतया बैलेंस वाले युवाओं को मौका देना।


स्किल इंडिया की ट्रेनिंग लेने वाले इंटेलीजेंट युवाओं को देश सेवा का मौका देना। ताकि तकनीकी रूप से सेना सक्षम हो सके। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।


युवाओं की व्यक्तिगत भावना


राष्ट्र के निर्माण में युवा सेना में भर्ती होकर अपना योगदान दे सकते हैं। यह ऐसा प्लेटफार्म है जहां एक युवा अपनी ऊर्जा, स्किल और साहस का इस्तेमाल अपने राष्ट्र के निर्माण में कर सकते हैं।


व्यक्तिगत तौर पर सेना में फिटनेस और अनुशासन दोनों आ जाते है। सेना में ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन, शारीरिक फिटनेस बनाकर अपने आप को सक्षम कर सकेंगे।


सेना में युवाओं को सर्वश्रेष्ठ स्किल्स, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा, हाईएस्ट एजुकेशन और मजबूत फाइनेंस विकल्प के साथ समाज में अपनी छवि बनाने का मौका मिलता है।


सेना में अच्छी सैलरी मिलने के कारण युवा अपने आपको ज्यादा है व्यवस्थित और जिम्मेदार बना पाएंगे।


आत्मनिर्भर एव सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनेंगे क्योंकि सेना में कठोर एवं बेहतरीन प्रशिक्षण, टीम डिवेलप करने की क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता, देशभक्ति की भावना इत्यादि से आत्मविश्वास से भरपूर युवा बन जाओगे।


अग्निवीर की सबसे अलग पहचान होगी। और वे गर्व से कह सकेंगे हम हैं अग्निवीर।


अग्निपथ योजना की महत्वपूर्ण विशेषता इस प्रकार है


  • भर्ती मॉडल अग्निपथ योजना पर आधारित होगा
  • सेना में अग्निवीर के तौर पर सैनिक बनकर देश सेवा का मौका
  • भर्ती पूरे देश में मेरिट के आधार पर होगी
  • ड्यूटी का कार्यकाल 4 साल का होगा
  • शानदार मासिक सैलरी एवं सेवा निधि पैकेज
  • परमानेंट के तौर पर आवेदन करने का 100% मौका
  • 4 साल बाद योग्यता और जरूरत के हिसाब से पच्चीस परसेंट अग्निवीरों को केंद्रीय, पारदर्शी एवं कठोर प्रक्रिया के आधार पर 25 परसेट अग्निवीरों का चयन

अग्निपथ योजना के जरिए जिंदगी जिंदादिली से जीने के लिए थल सेना, नौसेना, वायु सेना मैं भर्ती संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप इन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।



अग्निपथ भर्ती के लिए योग्यता


उम्मीदवार की आयु 17.5 से 21 साल एवं 2 साल की इस साल छूट है।


अग्निपथ के तहत अग्निवीर का कार्यकाल


अग्निवीर का कार्यकाल 4 साल के लिए होगा जो की सेवा से संबंधित अधिनियम के तहत है। इसमें उम्मीदवार का प्रशिक्षण सहित 4 साल की अवधि है।


अग्निवीर की ट्रेनिंग


अग्निवीरों को मौजूदा ट्रेनिंग सेंटरों में ही बहुत हार्ड ट्रेनिंग दी जाएगी


अग्निवीरों की नियुक्ति


ट्रेनिंग के पश्चात अग्निवीरों की नियुक्ति देश के पहाड़ी इलाकों से लेकर रेगिस्तानी इलाकों में की जाएगी सैनिक कैटेगरी के अनुसार जल में, थल में एवं वायु में देश की सेवा करने का अवसर।


अग्निवीरों को सैलरी पैकेज


पहले साल में अग्निवीरों को लगभग 4.76 लाख रुपए का पैकेज
चौथे साल में अग्निवीरों को लगभग 6.92 लाख रुपए का पैकेज


महीने के अनुसार वेतन


  1. पहले साल हर महीने 30,000
  2. दूसरे साल हर महीने 33,000
  3. तीसरे साल हर महीने 36,500
  4. चौथे साल हर महीने 40,000

अग्निवीरो को भत्ते


  • रिस्क अलाउंस भता
  • हार्डशिप अलाउंस
  • राशन अलाउंस
  • ड्रेस अलाउंस
  • ट्रैवल अलाउंस
  • एवं अन्य भत्ते जो लागू होंगे।

अग्निवीरों की सेवा निधि


ड्यूटी कर रहे अग्निवीर को हर महीने अपनी मासिक सैलरी का 30% सेवा निधि में योगदान करना होगा।
इतना ही अमाउंट सरकार द्वारा सेवा निधि में दिया जाएगा
4 साल की ड्यूटी करने के पश्चात यह राशि 11.71 लाख रुपए की हो जाएगी जो इनकम टैक्स फ्री होगी, अग्निवीरों को दी जाएगी।


अग्निवीरों की मृत्यु पर मुआवजा


प्रत्येक अग्निवीर को 48 लाख का गेर-अंशदाई जीवन बीमा कवर मिलेगा।
ड्यूटी के दौरान जान चली जाने पर 44 लाख की अतिरिक्त सम्मान राशि मिलेगी। सेवा निधि सहित 4 साल तक के अप्रयुक्त हिस्से का भुगतान भी किया जाएगा।


अग्निवीर के अपंग हो जाने पर मुआवजा


अग्निवीर ड्यूटी के दौरान अपंग हो जाता है तो डॉक्टर द्वारा निर्धारित प्रतिशत के आधार पर मुआवजा मिलेगा। जो निम्न प्रकार से हैं।


दिव्यांगता के प्रकार के अनुसार

100% - 44 लाख
75% - 25 लाख
50% - 15 लाख

कार्यकाल की समाप्ति पर


अग्निवीर 4 साल की नौकरी करने के पश्चात सेवा निधि लेने के हकदार होंगे। इसके साथ ही आपने जो ट्रेनिंग ली है उसका प्रमाण पत्र भी मिलेगा। आगे उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान भी मिलेगा


नियमित कैडर के लिए आवेदन


अग्निवीर की सेंट्रलाइज्ड एवं पारदर्शी स्क्रीनिंग की जाएगी। 4 साल में अग्निवीर की योग्यता और सेवाकाल के दौरान अग्निवीर का प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। अग्निवीर नियमित कैडर के लिए स्वेच्छा से आवेदन कर सकते हैं।


नियमित कैडर का चयन


अग्निवीरो का नियमित कैडर के तौर पर चयन बिल्कुल पारदर्शी और कठिन प्रक्रिया के जरिए होगा।
परमानेंट कैडर में भर्ती हो जाने पर परमानेंट सैनिकों के बराबर वेतन मिलेगा। सैनिकों के मौजूदा नियमों के अनुसार ही पेंशन मिलेगी।

दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, स्टूडेंट के लिए 70% ऑफ



more artical

कच्ची कॉलोनियों मैं दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी

मूसेवाला को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई

SSC CHSL Admit Card Tier 1 Download

Skill Test for Stenographer



निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया

राजस्थान में अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है

---------------

 

Post a Comment

0 Comments