indian airforce recruitment | भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका

indian airforce recruitment
indian airforce recruitment


 भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका


जो अविवाहित भारतीय युवा वायु सेना में भर्ती होकर एक शानदार गौरवपूर्ण अनुभव करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं वह अग्निपथ स्कीम में वायु सेना के अंदर अग्निवीर के तौर पर भर्ती हो सकते है।


भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है। इस नोटिफिकेशन को पढ़कर आप उनकी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेट


वायु सेना में भर्ती होने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। वायु सेना के नोटिफिकेशन के अनुसार 24 जून 2022 को आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट


वायु सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है 5 जुलाई 2022



ऑनलाइन एग्जाम डेट
indian-airforce-agniveer-salary
indian-airforce-agniveer-salary

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट को एग्जाम देना होगा जिसकी डेट है 24 जुलाई 2022 है।


भारतीय वायु सेना में चयन पारदर्शिता


जो कैंडिडेट भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनको मालूम होना चाहिए कि भारतीय वायुसेना में चयन बिल्कुल निष्पक्ष और पारदर्शी होता है। वायु सेना में चयन योग्यता के आधार पर ही होता है। आपको किसी के बहकावे में आकर किसी एजेंट को या किसी दलाल को भर्ती के लिए पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।


कैंडिडेट्स के लिए आवश्यक सूचना


भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन में दिए गए सारे निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है।



This examination is valid for Agniveervayu intake 01/2022

अग्निवीर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू होगा 10:00 बजे और ऑनलाइन पंजीकरण बंद हो जाएगा 5 जुलाई 2022 को 5:00 बजे। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही करना होगा और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करने के बाद करेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट है।



  • भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने आवश्यक है।
  • दसवीं पास का सर्टिफिकेट 
  • इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट(10+2) और मार्कशीट


जो कैंडिडेट इंजीनियरिंग के आधार पर आवेदन कर रहे हैं उनके पास 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट होनी आवश्यक है।


पॉलिटेक्निक स्ट्रीम में अगर अंग्रेजी विषय नहीं है तो दसवीं की मार्कशीट अपलोड करनी होगी


वोकेशनल कोर्स करके कोर्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करने वालों को कोर्स की मार्कशीट और अंग्रेजी फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ नॉन वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट भी अपलोड करनी होगी।


कैंडिडेट अगर 3 साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा योग्यता के आधार पर आवेदन कर रहे हैं तो डिप्लोमा में अंग्रेजी विषय में कितने नंबर आए मार्कशीट में होने चाहिए। यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी विषय नहीं है तो 10वीं और 12वीं की मार्कशीट लगा सकते हैं।


कैंडिडेट को पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी जो अप्रैल 2022 से पहले की नहीं हो। फोटो का साइज 10 केबी से 50 केबी के बीच में होगा। पासपोर्ट साइज की फोटो पर नाम और तारीख लिखने होंगे।


कैंडिडेट को अपने बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की इमेज अपलोड करनी होगी जिसका साइज होगा 10 केबी से लेकर 50 केबी के बीच में होगा।


कैंडिडेट को अपने सिग्नेचर की फोटो अपलोड करनी होगी जिसका साइज 10 केबी से 50 केबी के बीच में होगा।


कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से कम है तो ऐसी स्थिति में उसके माता-पिता या अभिभावक के हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।


एग्जामिनेशन फीस


कैंडिडेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ₹250 की एग्जामिनेशन फीस सबमिट करेंगे। एग्जामिनेशन फीस पेमेंट गेटवे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि से जमा कर सकते हैं।
एग्जामिनेशन फीस एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में चालान भुगतान के द्वारा भी किया जा सकता है।


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक करने के लिए एक पर्सनल ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के एप्लीकेशन फॉर्म में आपको आधार नंबर लिखना होगा। जो कैंडिडेट जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के हैं उनको आधार नंबर नहीं भरने की छूट दी गई है।


कैंडिडेट के मन में उठ रहे सवालों का जवाब मिल सकता है। उन्हें इनके ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल CASB पर जाना होगा।
कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर पर लॉगिन करके या बिना लॉग-इन किए भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट है


भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की आयु सीमा


कैंडिडेट की उम्र 17.5 साल से लेकर 23 साल के बीच में होनी चाहिए। 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 (दोनों दिन शामिल) के बीच पैदा हुए कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


यदि कोई कैंडिडेट सिलेक्शन प्रोसेस के सारे स्टेप पास कर लेता है तो रजिस्ट्रेशन डेट के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष है।

एजुकेशन क्वालीफिकेशन


साइंस सब्जेक्ट
कैंडिडेट 12वीं क्लास (10+2/समकक्ष) साइंस सब्जेक्ट से पास होना चाहिए जिसमें गणित, भौतिकी और अंग्रेजी सब्जेक्ट में पास होना जरूरी है।

जिस भी बोर्ड से 12वीं क्लास पास की है वह COBSE मैं लिस्टेड जरूर होना चाहिए और कम से कम 50% नंबरों से पास होना जरूरी है। अंग्रेजी विषय में भी 50% नंबर होने चाहिए।


इंजीनियरिंग मै 3 साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,) सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है।
डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने जरूरी है (या इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन मैं, यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स में विषय नहीं है)


नोन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स पास। फिजिक्स और गणित मैं 50% नंबर होने चाहिए। स्टेट एजुकेशन बोर्ड, काउंसिल्स COBSE मैं लिस्टेड होनी चाहिए। 50% नंबर इंग्लिश में होने चाहिए, नॉन वोकेशनल कोर्स में इंग्लिश विषय नहीं है तो 12वीं और दसवीं के सर्टिफिकेट।


साइंस सब्जेक्ट के अलावा


COBSE के रूप में सूचीबद्ध केंद्रीय/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा लिस्टेड किसी भी विषय में इंटरमीडिएट 10+2/ समकक्ष एग्जाम पास और कम से कम 50% नंबर एवं इंग्लिश में भी 50% नंबर होने चाहिए।


2 साल का वोकेशनल कोर्स 50% नंबर के साथ पास होना चाहिए। एजुकेशनल बोर्ड COBSE मैं लिस्टेड होना चाहिए। यदि वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी एक विषय के रूप में नहीं है तो इंटरमीडिएट या मैट्रिक


जो कैंडिडेट विज्ञान सब्जेक्ट के साथ इंटरमीडिएट (10+2) के आधार पर एग्जाम देना चाहते हैं और जो विज्ञान सब्जेक्ट के अलावा अन्य सब्जेक्ट में एग्जाम देना चाहते हैं, दोनों एग्जाम एक साथ करवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अन्य विषयों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन में ऑप्शन होगा।


रजिस्ट्रेशन डेट के अनुसार एजुकेशन बोर्ड जोकि लिस्टेड है काउंसिल ऑफ बोर्ड फोर स्कूल एजुकेशन (council of board for school education) की वेबसाइट पर लिस्टेड सदस्य के रूप में होंगे।


ध्यान देने योग्य बात यहां पर है की 12वीं क्लास (10+2) समकक्ष में परसेंटेज में दशमलव से पहले जो परसेंटेज है वही मानी जाएगी।
उदाहरण के लिए 49.99% को 49% माना जाएगा, इसको 50% नहीं माना जाएगा।
डिप्लोमा कोर्स/2 साल का वोकेशनल कोर्स या संबंधित बोर्ड/पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के रूल के हिसाब से ही परसेंटेज माना जाएगा


अग्निवीर के लिए सामान्य जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड इस प्रकार से है


  1. ऊंचाई: मिनिमम एक्सेप्टेबल हाइट 152.5 सेंटीमीटर
  2. चेस्ट: मिनिमम रेंज ऑफ़ एक्सपेंशन 5 सेंटीमीटर है
  3. वजन: ऊंचाई और उम्र के अनुपात में
  4. कॉर्नियल सर्जरी (PRK/LASIK) स्वीकृत नहीं है।
  5. भारतीय वायु सेना के मानकों के अनुसार विजुअल रिक्वायरमेंट स्टैंडर्ड।
  6. सुनाई देना: कैंडिडेट के कान के द्वारा सामान्य रूप से सुनाई देना चाहिए। दोनों कानों से 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट सुनाई देनी चाहिए।
  7. दांत: दांत मजबूत होनी चाहिए, स्वस्थ मसूड़े होना चाहिए, 14 दांतों का सेट अवश्य होने चाहिए।

कैंडिडेट का स्वास्थ्य


कैंडिडेट का स्वास्थ्य बिल्कुल सामान्य होना चाहिए, उसकी शरीर की बनावट सामान्य होनी चाहिए और किसी सक्रिय या गुप्त बीमारी से ग्रस्त नहीं होना चाहिए। किसी प्रकार की सर्जिकल या कोई पुरानी बीमारी, त्वचा रोग नहीं होना चाहिए। कैंडिडेट देश के किसी भी हिस्से, वातावरण और जलवायु में ड्यूटी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। अधिक चिकित्सा मानको की ‌जानकारी के लिए CASB वेब पोर्टल पर देख सकते।



शरीर पर परमानेंट टैटू नहीं होना चाहिए


अग्निपथ की स्कीम के जरिए भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने वाले कैंडिडेट को अपने शरीर पर परमानेंट टैटू नहीं बनवाना चाहिए। अगर किसी कैंडिडेट ने कोहनी से ऊपर की भुजाओं में टैटू बनवा रखा है या हाथ का पिछला हिस्सा यानी कि हथेली का उल्टा हिस्सा जहां पर जनजातियों की परंपरा और उनकी मान्यताओं के अनुसार टैटू बना हुआ है तो उस पर विचार किया जा सकता है। हालांकि आखिरी निर्णय लेने का अधिकार केंद्रीय चयन समिति के पास होगा। टैटू के दूसरे आकार और प्रकार का विवरण अपनी पूरी क्लोज अप फोटो जमा करा कर देना होगा चयन परीक्षा में।


सिख कैंडिडेट


केवल सिख कैंडिडेट को, जिनके धर्म में बाल काटना और दाढ़ी बनवाना मना है, उन्हें ही दाढ़ी बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे सिख कैंडिडेट को गाइडलाइंस के अनुसार अपनी फोटो सबमिट करनी होगी। ऐसे कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन के बाद दाढ़ी, मूंछ कटाने और सेव करने की अनुमति नहीं दी जाएंगी।



भारतीय सेना में अग्निवीर को सरकार के किसी भी भविष्य निधि में योगदान करने की आवश्यकता नहीं होगी।


भारतीय सेना में अग्निवीर को किसी भी तरह की ग्रेच्युटी और किसी भी तरह की पेंशन लाभ का कोई अधिकार नहीं होगा।

अग्निवीरों को सैलरी पैकेज


पहले साल में अग्निवीरों को लगभग 4.76 लाख रुपए का पैकेज

चौथे साल में अग्निवीरों को लगभग 6.92 लाख रुपए का पैकेज


महीने के अनुसार वेतन


  1. पहले साल हर महीने 30,000
  2. दूसरे साल हर महीने 33,000
  3. तीसरे साल हर महीने 36,500
  4. चौथे साल हर महीने 40,000

अग्निवीरो को भत्ते


  • रिस्क अलाउंस भता
  • हार्डशिप अलाउंस
  • राशन अलाउंस
  • ड्रेस अलाउंस
  • ट्रैवल अलाउंस
  • एवं अन्य भत्ते जो लागू होंगे।

अग्निवीरों की सेवा निधि


ड्यूटी कर रहे अग्निवीर को हर महीने अपनी मासिक सैलरी का 30% सेवा निधि में योगदान करना होगा।
इतना ही अमाउंट सरकार द्वारा सेवा निधि में दिया जाएगा
4 साल की ड्यूटी करने के पश्चात यह राशि 11.71 लाख रुपए की हो जाएगी जो इनकम टैक्स फ्री होगी, अग्निवीरों को दी जाएगी।


भारतीय वायु सेना में अग्नि वीर का इंश्योरेंस


अग्निवीर को इंश्योरेंस, डेथ एंड डिसेबिलिटी मुआवजा मिलेगा। वायु सेना में अग्निवीर को 48 लाख रुपए का गेर-अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। भारतीय वायु सेना के लिए पेंशन नियम /विनियम, मृत्यु/डिसेबिलिटी क्षतिपूर्ति के संपूर्ण विवरण के लिए  वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।



अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट


भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की सेवा अवधि की समाप्ति पर डीटेल्ड स्किल-सेट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। ड्यूटी के दौरान उनके कौशल और स्किल को इस सर्टिफिकेट के द्वारा हाईलाइट किया जाएगा।


भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के जरिए शामिल हुए अग्निवीरों को सेवा समाप्ति के बाद भूतपूर्व सैनिक का दर्जा प्राप्त नहीं होगा।

दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम

इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, स्टूडेंट के लिए 70% ऑफ



more artical

कच्ची कॉलोनियों मैं दुकान के लिए लाइसेंस जरूरी

मूसेवाला को उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई

SSC CHSL Admit Card Tier 1 Download

Skill Test for Stenographer



निर्माण मजदूरों के लिए फ्री बस पास

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया

राजस्थान में अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है

---------------

Post a Comment

0 Comments