![]() |
Sidhu Musewala's ruthless murder, 2 minutes silence for soul's peace |
इंगलिश बोलना सीखो स्पेशल ऑफ़र
सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर जैसे ही मैंने आज सुनीं बड़ा दुख हुआ। मुझे एकाएक विश्वास ही नहीं हुआ कि पंजाब का वह गबरू जवान जो कम उम्र में ही अपने गानों के दम पर पूरी दुनिया में मशहूर हो गया था उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार सिद्धू की हत्या पंजाब के मानसा जिले में उनकी ही गाड़ी में कर दी गई। यह खबर पढ़कर और सुनकर मन में गुस्से की भावना और आक्रोश सा पैदा हो गया। मैं मेट्रो से नोएडा सेक्टर 62 जा रहा था और मेट्रो में भी सब लोग सिद्धू मुसावाला हत्याकांड पर ही चर्चा कर रहे थे। लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश था। सिद्धू मूसेवाला के पिताजी ने अपने बेटे की हत्या की रिपोर्ट थाने में लिखवा दी है और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सीबीआई जांच भी कर लेगी रिपोर्ट भी आ जाएगी किंतु एक पिता के बेटे की हत्या हुई है उन पर क्या गुजर रही होगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। भगवान उनको शक्ति दे कि वह अपने आप को संभाल ले। आओ हम सब सिद्धू मुसावाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
सीबीआई जांच कराने की मांग
खबरों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला वाला के पिताजी बलकौर सिंह ने बताया कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फोन पर धमकाया करते थे फिरौती के लिए। सिद्धू मूसावाला के पिताजी ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी इस बारे में पत्र लिख दिया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री वीके भंवरा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का ऐलान किया। एसआईटी (SIT) में विशेष जांच दल के अधिकारी होते हैं। पंजाब पुलिस ने भी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है किंतु पुलिस ने अभी गिरफ्तार किए गए मुजरिमों के नाम नहीं बताए हैं।
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR
सिद्धू मूसावाला के पिताजी ने FIR में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इन अज्ञात व्यक्तियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 341 लगाई गई है। इनके ऊपर आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 भी लगाई गई है। खबरों की माने तो 6 लोगों को गिरफ्तार किया जाया चुका है। किंतु उनके नामों को अभी उजागर नहीं किया गया है। इसके साथ ही पुलिस यह दावा भी कर रही है कि उनके नामों का खुलासा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। पुलिस सिद्धू मूसावाला की गाड़ी थार की भी विशेष जांच कर रही है। उनकी गाड़ी पर गोलियों के कई निशान हैं।
सिद्धू मूसेवाला को 6 गोलियां लगी गाड़ी में
पंजाब मानसा पुलिस के अनुसार सिद्धू मुसावाला को हमलावरों नें 6 गोलियां मारी थी। मूसेवाला अपनी थार गाड़ी से शाम के समय अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए निकले थे, उनके साथ गाड़ी में उनके दो दोस्त भी थे। फ्रंट सीट पर एक दोस्त बैठा था और बेकसीट पर दूसरा दोस्त बैठा हुआ था। सिद्धू अपनी थार गाड़ी से कुछ ही दूर गए थे कि काले रंग की अज्ञात गाड़ी उनकी गाड़ी के पास आई और उसमें से हमलावरों ने 30 गोलियां करीब से दागी। गाड़ी में बैठे सिद्धू मूसावाला को 6 गोलियां लगी। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने यह चेक भी किया कि उनकी मौत हुई है या नहीं। पूरी तरह यकीन होने पर ही हमलावर वहां से गए। मदद के लिए गांव से काफी लोग आ चुके थे उन्होंने ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। किंतु डॉक्टरों ने बताया की सिद्धू मूसावाला इस दुनिया से जा चुके हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.