Esic mts admit card 2022
subscribe kijiye lifejeo channel ko, mera naam hai Hemraj aur aap dekh rahe Hain lifejeo channel. kaise hain aap log ummid hai aap sab log acche honge. doston student aur pyare chhatron Jin bacchon ne ESIC mts yani ki multi tasking staff ka form bhara tha, Jin bacchon ne upper division clerk UDC, stenographer, steno ine sabke Apne form fill kiye the bhare the, UN sabke liye bahut badi good news hai, bahut badi khushkhabari hai. ji han UN sab bacchon ke admit card download hone ke message aane shuru ho chuke hain email per Mel aane shuru ho chuke hain. unko admit card download kar lena chahie. admit card download karne ke bad hamen usmein kya fill karna hai aur use form mein कहां-कहां kya kya bharna hai, uski retirement Puri karni hai. Aaj ham yah sab sikhenge.
सब्सक्राइब कीजिये lifejeo चैनल को, mera naam hai Hemraj aur aap dekh rahe Hain lifejeo channel. कैसे हैं आप लोग उम्मीद है आप सब लोग अच्छे होंगे। दोस्तों स्टूडेंट और प्यारे छात्रों जिन बच्चों ने ESIC के जरिए MTS के फॉर्म भरे थे यानी कि multitasking staff का फॉर्म भरा था। जिन बच्चों ने रिक्रूटमेंट ऑफ अपर डिविजन क्लर्क, यूडीसी, स्टेनोग्राफर, स्टेनो का आपने फॉर्म फिल किए थे भरे थे, उन सबके लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। जी हां उन सब बच्चों के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के मैसेज आने शुरू हो चुके हैं। ईमेल पर मेल आने शुरू हो चुके हैं। उनको एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें क्या क्या भरना है, और उस फॉर्म में हमें कहां-कहां और क्या-क्या उसकी रिक्वायरमेंट है वह कैसे भरनी है यह सब आज हम सीखेंगे।
ESIC employees State insurance corporation
MTS admit card डाउनलोड करने के लिए हम गूगल की सर्च बार में लिखेंगे ESIC employees State insurance corporation और इस पर क्लिक करने के बाद जो इनका ऑफिशियल होमपेज है वो खुलकर आपके सामने आ जाएगा। होम पेज खुलने के बाद उसमें एक बैनर नजर आएगा आपको जिस पर मोदी जी की फोटो लगी हुई है। पीसी के बाएं साइड करसर को ले जाकर क्लिक करेंगे तो बैनर हट जाएगा। उसके बाद आप देखेंगे कि इनके ऑफिशियल होम पेज में काफी इंस्ट्रक्शन लिखे हुए आ रहे हैं। सबसे ऊपर की जो बार है जहां पर होम बटन आपको नजर आ रहा है उसी लाइन में आपको रिक्रूटमेंट ढूंढ कर उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद अब आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आएगा, यहां पर चार नीले कलर में बार चलती हुई नजर आएगी।
download call letters for phase 1 priliamenery exam for the post of MTS in ESIC
इसमें आपको अपने regarding क्लिक करना है अगर आपने स्टेनोग्राफर और यूडीसी के लिए अप्लाई किया है तो आप सबसे ऊपर वाली बार पर क्लिक करेंगे। दूसरे नंबर की बार पर लिखा हुआ है download call letters for phase 1 priliamenery exam for the post of MTS in ESIC आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज जो खुलकर आएगा। यहां पर आपको लॉगइन करना है। लॉग इन करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर डाल सकते हैं और अगर आपके पास मैसेज आया होगा तो उसमें रोल नंबर होगा वह भी यहां पर आप फील कर सकते हैं। उसके नीचे पासवर्ड फील करता है, पासवर्ड फील करने के बाद कैप्चा फिल करना है। सबसे ऊपर हिंदी इंग्लिश लिखा हुआ है तो दोनों में से आपको एक पर टिक करना है। जैसे ही आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका कॉल लेटर या जिसे हम एडमिट कार्ड कहते हैं वह डाउनलोड हो कर आ जाएगा। इस पर लिखा हुआ है call letter for phase 1 online examination for recruitment of multi-tasking-staff (MTS), बाई साइड में रोल नंबर उसके नीचे पासवर्ड उसके नीचे कैटेगरी जो अपने भरी थी उसके नीचे नेम और आपका पूरा एड्रेस लिखा हुआ है। दाएं साइड में रजिस्ट्रेशन नंबर वेन्यू कोड ऑफ एग्जामिनेशन जहां पर आप का सेंटर है, जहां पर आप को एग्जाम देना है उसका पूरा एड्रेस उस पर लिखा हुआ होगा। उसके नीचे आपको रीसेंट पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकानी है और उस पर आपको अपने सिग्नेचर करने हैं। बाई साइड नीचे डेट ऑफ एग्जामिनेशन लिखी हुई है और एग्जाम का रिपोर्टिंग टाइम वह उस पर मेंशन है। सबसे ऊपर देखेंगे तो कर्मचारी राज्य बीमा निगम का लोगो बना हुआ है और उसका एड्रेस लिखा हुआ है। दाएं साइड के सबसे ऊपर के कोने पर प्रिंट का ऑप्शन आपको दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आप इसका प्रिंट आउट आराम से निकाल सकते हैं। इस प्रिंटआउट के अलावा और भी इसके पेज है जो आपको डाउनलोड करके निकाल लेने हैं।
लेफ्ट थंब इंप्रेशन, यानी कि बाएं हाथ का अंगूठे का निशान लगाना है
mts exam : इससे नीचे के पेज में आपको दिखेगा की लेफ्ट थंब इंप्रेशन, यानी कि बाएं हाथ का अंगूठे का निशान लगाना है, उसके बराबर में लिखा हुआ कैंडिडेट सिग्नेचर यहां पर आपको अपने सिग्नेचर करने हैं, और दाएं साइड के बॉक्स में आपको अपने सिग्नेचर करने के साथ -साथ बाएं हाथ के अंगूठे का निशान भी लगाना है। उसके नीचे वाले पेज पर लिखा हुआ है 2 पेज इंस्ट्रक्शन प्लस वन पेज डिक्लेरेशन इंस्ट्रक्शन इन सारे इंस्ट्रक्शंस को आप को ध्यान पूर्वक पढ़ने हैं क्योंकि यह बड़े काम के निर्देश है। इनको पढ़ने के बाद आपको एग्जामिनेशन सेंटर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और पढ़ने पर आप जो-जो इन की रिक्वायरमेंट है वह पहले ही पूरी कर लेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग मोड कंडक्ट ऑफ एग्जाम रिलेटेड इंस्ट्रक्शंस
इससे अगले पेज पर सोशल डिस्टेंसिंग मोड कंडक्ट ऑफ एग्जाम रिलेटेड इंस्ट्रक्शंस लिखा हुआ है तो इनको भी आप लोग ध्यान पूर्वक पढ़ लें क्योंकि इसमें मास्क वगैरा के बारे में लिखा हुआ है कि एग्जाम सेंटर में आपको किस तरह आना है। इसमें जो-जो आपके जो ओरिजिनल डॉक्यूमेंट है उनके साथ ही उन सब की फोटो कॉपी भी आपको अपने साथ ले जानी है।
लास्ट पेज सेल्फ डिक्लेरेशन का होगा जिसमें सबसे ऊपर 5 बॉक्स बने हुए हैं
MTS Exam 2022 : लास्ट पेज सेल्फ डिक्लेरेशन का होगा जिसमें सबसे ऊपर 5 बॉक्स बने हुए हैं जिनमें लिखा हुआ है कफ, फीवर, सोर थ्रोट रनी नोज, ब्रीथिंग प्रॉब्लम इत्यादि लिखा हुआ है अगर आपको इनमें से कोई सी भी प्रॉब्लम है तो आप इसमें टिक कर सकते हैं और इससे नीचे आपको कैंडीडेट्स नेम लिखना है कैंडिडेट रोल नंबर लिखना है, डेट ऑफ एग्जामिनेशन यह लिखना है, एग्जाम वेन्यू नेम लिखना है और कैंडिडेट को सिग्नेचर करने हैं। तो इस तरह आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और आप इन सब को ध्यानपूर्वक पढ़कर और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भर के एग्जामिनेशन सेंटर में जाएंगे और अपने साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के अलावा उन सब की फोटो कॉपी भी साथ लेकर जाएंगे। उम्मीद है आप सब ने इंडक्शन ध्यान पूर्वक पढ़ लिए होंगे मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में धन्यवाद जय हिंद
more artical
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.