IPL 2021: Rajasthan royals vs Punjab kings

#RRvsPBKS

RR vs PBKS
IPL-2021


Rajasthan Royals VS Punjab Kings IPL 2021, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला आईपीएल 2021


Rajasthan Royals VS Punjab Kings IPL 2021

IPL 2021 : आज के मुकाबले में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें अपना दमखम दिखाएगी।


राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।


पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल और उनके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल पहले बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे। पिछले सीजन में भी लोकेश राहुल काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और उम्मीद है कि इस बार भी वह अपनी बैटिंग का जलवा बिखेर देंगे।


राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पहले ओपनिंग चेतन सकारिया कर रहे हैं और उनका आईपीएल 2021 मैं पहला मुकाबला है।


पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने अपना खाता चौके से खोला, उन्होंने चेतन के ओवर की तीसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट में लाजवाब शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री से पार कर दिया।


पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अच्छी शुरुआत करते हुए 21 रन बिना कोई विकेट गंवाए 2 ओवर में बना लिए थे। दूसरे ओवर तक मयंक अग्रवाल ने 14 रन और लोकेश ने 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।


राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल को संजू सैमसन ने लपक कर आउट करके पवेलियन भेज दिया। मयंक ने 14 रन 2 चौके 9 गेंदों के द्वारा बनाए।


राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royal)) के मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद यूनिवर्स बॉस यानी कि क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ गए। पिछले सीजन के आईपीएल मैचों में क्रिस गेल ने 41.14 के औसत से 7 मैचों की श्रृंखला में 288 रन बनाए थे।


क्रिस गेल ने अपना पहला चौका छठी गेंद पर लगाया। गेल ने अपना जलवा दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स (RRके गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की गेंद और पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर यह शानदार शॉट खेला।


पंजाब किंग्स (PBKSने पावर प्ले में 40 रन एक विकेट खोकर बना लिए थे और क्रिस गेल 14 रन और लोकेश राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अब तक दूसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।


राजस्थान रॉयल्स (RRके गेंदबाज राहुल तेवतिया के पास आज नौवें ओवर में गेल को आउट करने का अच्छा मौका था किंतु वह अपनी ही गेंद पर कैच नहीं कर पाए। और गेल ने उसका जवाब देते हुए शानदार छक्का जड़ दिया। नौवें ओवर तक पंजाब किंग्स ने 82 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।


पंजाब किंग्स (PBKSने 10वें ओवर में रियान पराग को गेंदबाजी करने के लिए उतारा किंतु राहुल ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया और डीप एक्स्ट्रा कवर में एक शानदार शॉट लगा दिया।


क्रिस गेल अपने शानदार खेल दिखा रहे थे परंतु टीम के 89 रन के स्कोर पर एक बड़ा झटका लगा क्रिस गेल के रूप में, राजस्थान रॉयल्स (RRके रियान पराग ने क्रिस गेल को 40 के स्कोर पर बेन स्टोक्स द्वारा लपकवा कर पवेलियन भेज दिया। गेल ने शानदार 40 रन 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर बनाए थे। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेल का बल्ला थोड़ा सा मुड़ा और उसका फायदा स्टोक्स ने शानदार कैच कर कर ले लिया। इसके बाद रियान पराग ने बिहू डांस करके सबका मनोरंजन कर दिया।


पंजाब किंग्स (PBKSके लोकेश राहुल ने 11वें ओवर में राहुल तेवतिया की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और अपनी टीम को 101 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।


लोकेश राहुल ने अपना अर्धशतक छक्का लगाकर पूरा किया। पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा और अपना निजी स्कोर 52 तक पहुंचा दिया। उनका साथ दे रहे दीपक हुडा ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में सिर्फ 20 गेंदों पर अर्ध शतक जड़ दिया और 6 छक्के और 1 चौका लगा डाला।


पंजाब किंग्स (PBKSके दोनों खिलाड़ियों की शानदार साझेदारी की बदौलत 38 गेंदों पर 83 रन बन चुके हैं। पंजाब के राहुल और दीपक दोनों बल्लेबाज अपनी बेहतरीन फॉर्म में है और शानदार खेल दिखाते हुए दोनों ने अर्धशतक जड़ दिए हैं।


पंजाब के लोकेश राहुल ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग की दिशा में एक शानदार छक्का लगा डाला और अपनी टीम का स्कोर 193 रन कर दिया। तीसरे विकेट के लिए कप्तान लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के बीच शानदार शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।


राजस्थान रॉयल्स (RRके गेंदबाज मॉरिस की गेंद पर रियान पराग ने दीपक हुड्डा को 64 रन 28 गेंदो में लपक कर पवेलियन भेज दिया। दीपक हुड्डा ने शानदार पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगा डाले थे।


पंजाब किंग्स (PBKSके कप्तान राहुल ने शानदार सिक्स लगा कर 200 रन 17.4 ओवर में पूरे कर लिए। 19वें ओवर तक राहुल ने 216 रन बना लिए हैं और इसी रंग में रहे तो शतक उनसे ज्यादा दूर नहीं है।


राजस्थान रॉयल्स (RRके गेंदबाज चेतन सकारिया ने लोकेश राहुल को 91 रन के स्कोर पर शिकार बनाकर उनका शतक पूरा नहीं होने दिया। चेतन सकारिया की गेंद को राहुल तेवतिया ने बाउंड्री के पास शानदार कैच लपक कर लोकेश राहुल को पवेलियन भेजा। राहुल ने 91 रन 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके लगाकर बनाए थे।


पंजाब किंग्स (PBKSने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। और राजस्थान रॉयल्स को 222 रन का टारगेट दे दिया है।


राजस्थान रॉयल्स (RRके बल्लेबाजों के दम पर ही अब इस मैच को जीता जा सकता है। हालांकि मैदान में ओस कम ही है किंतु थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है।


राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरूआत करते हुए बेन स्टोक्स को खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटना पड़ा। बेन को शमी ने अपनी ही गेंद पर लपक कर आउट कर दिया।


राजस्थान रॉयल्स (RRने दूसरे ओवर में 17 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए। रिचर्ड्सन ने दूसरे ओवर में 13 रन बना लिए और मनन वोहरा ने पहली गेंद पर एक छक्का जड़ा और उसके बाद चौथी गेंद पर भी चोकां जड़ दिया।


राजस्थान रॉयल्स (RRका दूसरा विकेट मनन वोहरा का गिरा जिसे पंजाब किंग्स के अर्शदीप ने पवेलियन भेजा।


राजस्थान रॉयल्स (RRके संजू सैमसन और बटलर के बीच शानदार साझेदारी की बदौलत 5वें ओवर तक 50 रन बन चुके थे। राजस्थान रॉयल्स ने 6वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बन चुके थे।


किंग्स पंजाब (PBKSने छटे ओवर  की तीसरी बॉल पर फ्री हिट दिया।


पंजाब किंग्स (PBKSके गेंदबाज रिचर्ड्सन ने 7. 3 ओवर में जोस बटलर को 25 रन के स्कोर पर आउट कर कर तीसरा झटका दे दिया। बटलर ने 13 गेंदों में 5 चके लगाए थे।


राजस्थान रॉयल्स (RRके बल्लेबाज शिवम दुबे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे हैं देखते हैं वह क्या कमाल करते हैं। 8.3 ओवर तक शिवम दुबे ने 3 बॉल में 8 रन बना लिए थे।


राजस्थान रॉयल्स (RRने 9वें ओवर के बाद 87 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।


राजस्थान रॉयल्स (RRने 10.2वें ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए है।


राजस्थान रॉयल्स (RRके शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा कर लिया। उन्होंने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रिली मेरेडिथ की गेंद पर विकेटकीपर के ऊपर से चौका लगा डाला और अपना निजी स्कोर 53 रन पर पहुंचा दिया। अब तक शिवम दुबे ने भी 11 गेंदों में 17 रन 2 चौकों की मदद से बना डाले।


पंजाब किंग्स (PBKSके गेंदबाज रिली मेरेडिथ काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवर में उन्होंने 41 रन दे दिए। उन्होंने अभी तक कोई विकेट नहीं लिया।


राजस्थान रॉयल्स (RRने 12.3. ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना डाले। शिवम दुबे ने 14 गेंदों में 23 रन तीन चौकों की मदद से बना डाले।


राजस्थान रॉयल्स (RRका चौथा विकेट शिवम दुबे के रूप में पवेलियन गया। शिवम दुबे को अर्शदीप ने बाउंड्री के पास केच लपकवाकर पवेलियन भेजा। शिवम ने 23 रन 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से बनाए थे।


राजस्थान रॉयल्स (RRके रियान पराग ने आते ही 3 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बना लिए। और इसके बाद एक शानदार छक्का मारकर टीम का हौसला बढ़ा दिया।


राजस्थान रॉयल्स (RRके संजू सैमसन ने 15वें ओवर में शानदार छक्का लगाते हुए 46 गेंदों में 75 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसंग का साथ दे रहे रियान पराग ने ताबड़तोड़ दो छक्के लगाकर 24 रन बना डाले। किंग्स पंजाब के गेंदबाज मुरूगन की गेंदों पर रियान पराग ने लगातार दो छक्के जड़ दिए।


पंजाब किंग्स (PBKSके गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रियान पराग को 25 रन के स्कोर पर आउट करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई, उन्होंने लोकेश राहुल के हाथों कैच करवाकर रियान पराग को पवेलियन भेज दिया। रियान ने 11 गेंदों में 25 रन एक चौका और 3 छक्के लगाकर बनाए।


राजस्थान रॉयल्स (RRके शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना पहला शतक पूरा करके अपनी टीम को सफलता के नजदीक पहुंचा दिया। कप्तान संजू सैमसन ने 56 गेंदों में शानदार 105 रन बना डाले। संजू सैमसन का सीजन का यह पहला मैच है और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर अपना दमखम दिखा दिया। पंजाब किंग्स (PBKSके गेंदबाज रिचर्ड्सन के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 14 रन बना लिए और अपना शतक 102 रन बनाकर पूरा किया।


राजस्थान रॉयल्स (RRके राहुल तेवतिया को 2 रन के स्कोर पर रिली मेरेडिथ ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। किंतु रोमांच अभी बाकी है क्योंकि क्रीज पर संजू सैमसन अभी बाकी है।


पंजाब किंग्स (PBKSके अर्शदीप को अंतिम ओवर के लिए मैदान में उतारा गया है क्योंकि अब 6 गेंदों पर 13 रन चाहिए। अर्शदीप की पहली गेंद पर कोई रन नहीं गया परंतु दूसरी गेंद पर संजू ने सिंगल ले लिया और 12 रन 4 गेंदों पर बनने है।


पंजाब के शानदार गेंदबाज अर्शदीप की तीसरी गेंद पर क्रिस मोरिस ने एक रन बनाया और अब जीतने के लिए 3 गेंदों पर राजस्थान को 11 रन बनाने हैं।


राजस्थान रॉयल्स (RRके धमाकेदार बल्लेबाज संजू सैमसन ने अर्शदीप की चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया अब राजस्थान को जीतने के लिए 2 गेंदों पर 5 रनों की जरूरत है।


पंजाब के अर्शदीप के आखरी ओवर की पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना, संजू सैमसन ने क्रिस मॉरिस को रन लेने से मना कर दिया और अब जीतने के लिए 1 गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी।


और आखिरकार वह पल आ ही गया जब अर्शदीप के द्वारा आखिरी गेंद फेंकी गई और संजू सैमसन आउट, आखिरकार पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 4 रनों से जीत लिया।


राजस्थान रॉयल (RRके संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 119 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े। संजू सैमसन तीसरे नंबर की पारी पर खेलने के लिए उतरे थे और अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 222 रन का पीछा बखूबी किया किंतु अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए और इस तरह उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 4 रनों से हार गई। किंतु दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। संजू सैमसन की आतिशी पारी का सबने लुत्फ उठाया।

Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/

-----------------------------------







Post a Comment

0 Comments