![]() |
English-spoken course |
English Spoken Cricket Formatब्रिटिश काउंसिल : #spokenword #englishgrammar #Course #Hobbies #education #English #englishquiz
आज के माहौल के हिसाब से किसी भी काम के लिए इंग्लिश बोलना आना जरूरी हो गया है। लेकिन आज भी काफी बड़ी तादाद में लोग इंग्लिश नहीं बोल पाते हैं। क्योंकि जो व्यक्ति सरकारी स्कूलों से पढ़े हुए हैं उनको ही इंग्लिश बोलने में ज्यादा परेशानी होती है, उसकी सबसे बड़ी वजह यह है की आज से 40 साल पहले सरकारी स्कूलों मैं प्राइमरी क्लास में अंग्रेजी विषय होता ही नहीं था। और जो बच्चा पांचवी पास करके छठी क्लास में दाखिला लेता था उसे अचानक से इंग्लिश का सब्जेक्ट मिलता था। और यहीं से सबसे बड़ी परेशानी शुरू हो जाती थी, क्योंकि छठी क्लास से कोई भी अध्यापक आपको एबीसीडी नहीं सिखाएगा, वह तो डायरेक्ट किताब ही पढ़ायेगा। अधिकांश बच्चों मे हीन भावना आ जाती है कि हम किताब ना तो ठीक ढंग से पढ़ पा रहे हैं और ना ही इंग्लिश बोल पा रहे हैं। और यह स्थिति लगभग पढ़ाई पूरी करने के बाद तक रहती है। कुछ बच्चे इंटेलिजेंट होते हैं पर अधिकतर बच्चे इंग्लिश नहीं बोल पाते। इसका सबसे बड़ा कारण यही था की प्राइमरी सरकारी स्कूलों में पहले इंग्लिश नहीं पढ़ाई जाती थी।
और आज स्थिति यह है कि हर काम में इंग्लिश बोलना लगभग अनिवार्य सा हो गया है। अगर आपको एक अच्छी नौकरी चाहिए तो इंग्लिश बोलना आना बेहद जरूरी हो गया है। बड़ी उम्र के लोग अगर इंग्लिश बोलना सीखना चाहे तो उन्हें किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में जाना पड़ेगा, किंतु वहां की भारी-भरकम फीस हर कोई नहीं भर सकता।
किंतु अब जमाना बदल गया है और इंग्लिश बोलना सीखने के लिए बहुत से साधन उपलब्ध है, उनमें से ही एक है ब्रिटिश काउंसिल इंग्लिश स्पोकन कोर्स, इंग्लिश बोलना सिखाने के मामले में काफी नामी इंस्टीट्यूट है।
मेरी उम्र 50 साल है और मैं भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ा हुआ हूं इसलिए मुझे पता है कि इंग्लिश बोलना नहीं आना कितना बुरा लगता है खासकर आज के जमाने में। आज भी काफी बच्चे ग्रेजुएशन तो कर लेते हैं किंतु उन्हें इंग्लिश बोलना नहीं आता इसी कारण से बड़ी-बड़ी कंपनियों में वह भर्ती नहीं हो पाते, जिन बच्चों को इंग्लिश बोलना आता है वह उसमें भर्ती आराम से हो जाते हैं और अच्छा सैलरी पैकेज पाते हैं।
मैंने सोचो क्यों ना कोई ऐसा इंग्लिश बोलना सिखाने वाला कोर्स ढूंढा जाए जिसको जब मर्जी किसी भी वक्त करके इंग्लिश बोलना आराम से आ जाए। और आखिरकार मुझे ब्रिटिश काउंसिल स्पोकन इंग्लिश का कोर्स काफी अच्छा लगा। इस कोर्स को आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से या लैपटॉप से कहीं भी किसी भी वक्त आराम से कर सकते हैं।
इस ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
1 - पर्सनल फोन नंबर
2 - ईमेल आईडी
3 - आधार कार्ड
आपकी ईमेल आईडी पर आपका यूजर नेम और पासवर्ड आएगा। इन के माध्यम से आप ब्रिटिश काउंसिल की ऐप या वेबसाइट पर जाकर कोर्स कर सकते हैं।
6 महीने के कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र ₹299 है।
इस कोर्स के 4 लेवल है।
- 1 - बेसिक लेवल
- 2 - बिगनर लेवल
- 3 - इंटरमीडिएट लेवल
- 4 - एडवांस लेवल
जैसे जैसे कोर्स के लेवल कंप्लीट होते जाएंगे वैसे वैसे उनके सर्टिफिकेट डाउनलोड होते जाएंगे। जिसे आप किसी भी फोटोस्टेट की दुकान से ₹10 देकर आराम से निकलवा सकते हो। ब्रिटिश काउंसिल स्पोकन इंग्लिश के यह सर्टिफिकेट इंडियन गवर्नमेंट के इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से भी सर्टिफाइड होंगे और हर जगह मान्य होंगे।
सर्टिफिकेट इस प्रकार है
- 1 - बेसिक स्पोकन इंग्लिश सर्टिफिकेट
- 2 - बिगनर इंग्लिश स्पोकन इंग्लिश सर्टिफिकेट
- 3 - इंटरमीडिएट इंग्लिश स्पोकन सर्टिफिकेट
- 4 - एडवांस स्पोकन इंग्लिश सर्टिफिकेट
- 5 - फाइनल सर्टिफिकेट ऑफ कंप्लीट इंग्लिश स्पोकन कोर्स
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.