India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को हराया
![]() |
ind-aus-test |
#INDvsAUSTest
ind vs aus: टीम इंडिया 53 रनों की बढ़त के बाद भी एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार गई। टीम इंडिया 36 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 2 विकेट खोकर 90 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए बेहतरीन रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जो बनर्स ने नाबाद रहते हुए 51 रन बनाए और वेड ने अपनी टीम के लिए 33 रनों की पारी खेली। जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत के हीरो बने। हेजलवुड ने 5 विकेट पर सिर्फ 8 रन दिए।
टीम इंडिया (India) ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम सिर्फ 191 रन बना पाई। टीम इंडिया को अपनी पहली पारी में 53 रनों की बढ़त मिली किंतु दूसरी पारी में विराट की सेना 36 रनों पर ही ढेर हो गई।
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी
India और Australia के बीच एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 62 रनों की बढ़त के साथ मैदान में मैच खेलने उतरी। इंडिया टीम का सिर्फ 1 बैट्समैन पृथ्वी शा आउट हुआ था लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कमिंस ने बुमराह को 2 रन पर आउट कर दिया। बुमराह के बाद पुजारा भी 0 पर आउट हो गए। कमिंस के बाद गेंदबाजी करने जोश हेजलवुड आए और उन्होंने आते ही मैदान में तहलका मचा दिया। उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट करा और फिर उसी ओवर में रहणे को भी आउट करके पवेलियन भेज दिया। इन सबके बाद इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी 14वें ओवर में आउट हो गए। इंडिया के बाकी खिलाड़ियों में साहा, अश्विन, हनुमा विहारी भी अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज जोश हेजलवुड ने मात्र 8 रन देकर 5 विकेट ले लिए। और कमिंस ने 21 रन देकर 4 विकेट चटका दिए। जिस पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए उसी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मे ओपनर मैथ्यू वेड और जो बनर्स ने शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने 70 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
Click to see more articles
---------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.