#NewYear2021
![]() |
Goodbye-2020 |
Go 2020 Bring New Year
कहां से लिखूं, क्या लिखूं, किस-किस पर लिखुं, बहुत कुछ दिखा गया, बहुत कुछ सुना गया, बहुत कुछ हो गया, धरती पर मानव सभ्यता को झकझोर गया, फिर भी है देखो अड़ा हुआ, लेकिन इंसान की आदत है कि वह इस तरह के वायरस से हमेशा लड़ता आया है और अंततः मानव सभ्यता की जीत हुई है।
2020 के इस साल में सबसे खराब दौर कोरोनावायरस के आगमन का रहा है। अनेक प्रकार की घटनाएं हुई लेकिन कोरोना ने मानव सभ्यता को हिला कर रख दिया।
पूरी दुनिया में संपूर्ण लोक डाउन, संपूर्ण सुनसान सड़कें, पूरी दुनिया के लोग घरों में कैद हो गए, लेकिन भारत में अपने घर को पैदल जाते लोग, कहीं गिर जाते कहीं पड़ जाते और कहीं पर कट जाते लेकिन फिर भी उनके कदम रुके नहीं। बच्चे बूढ़े और जवान पैदल ही चल पड़े अपने जहांन।
Bad Experiences of 2020
2020 में कोरोनावायरस के अनुभव को सबने महसूस किया है। इस बुरे अनुभव का सबको पता है चाहे बच्चा हो चाहे बड़ा हो चाहे जवान हो। इस बुरे वक्त में भी अपनी सभ्यता को बचाने के लिए कुछ लोगों ने अपनी जान भी दांव पर लगा दी। किस-किस का नाम लिखुं लिस्ट बहुत लंबी है। डॉक्टरों ने, पुलिस फोर्स ने, वॉलिंटियर ने ड्राइवरों ने, हेल्थ वर्करों ने, सफाई कर्मियों ने और निस्वार्थ भावना से आम पब्लिक ने, सबने कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभाई।
#NewYear2021
Good for everyone 2021
बहुत सारे अनुभव दे गया 2020 का यह साल और अब उम्मीद यही है कि 2021 पूरी मानव सभ्यता के लिए अच्छा साबित हो। कोरोनावायरस का जड़ से सफाया हो। पूरी मानव सभ्यता को वैक्सीन लग जाए। और रोजमर्रा की वह जिंदगी वापस पटरी पर आ जाए। इसी उम्मीद के साथ 2020 को अलविदा कहते हुए और मुंह पर मास्क लगाते हुए नए साल का स्वागत करते हैं।
Go 2020 and Come 2021
Click to see more articles
------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.