India vs Australia

Australia captured the series by defeating India by 51 runs in the second ODI


Australia won the match and captured the series
Australia-India

Australia defeated India by 51 runs

सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 51 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 389 रनों का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में बना कर इंडिया (India) को एक बड़ा टारगेट दिया।


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंडिया के खिलाड़ियों ने 389 रनों का पीछा करते हुए 338 रन 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में बनाकर मैच अपने हाथ से निकाल दिया और इंडिया 51 रनों से मैच हार गई।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे वनडे मैच मैं 2-0 की बढ़त बना कर सीरीज अपने नाम कर ली।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनके शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ ने शतक जमाते हुए 104 रन बनाए, डेविड वॉर्नर ने 83 रनों का योगदान दिया, बल्लेबाज एरोन फिंच ने अपनी टीम को 60 रनों का योगदान दिया, मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल 63 रन बना कर नाबाद रहे।


इंडिया (India) के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा पूरी मेहनत से किया किंतु लक्ष्य इतना बड़ा था कि बहुत संघर्ष करने के बाद भी टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर इंडिया मैच हार गई।


इंडिया (India) के कप्तान विराट कोहली  ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 89 रन बनाए और लोकेश राहुल ने भी उनका साथ देते हुए 76 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी इंडिया की टीम लक्ष्य को भेद नहीं पाई।


इंडिया (India) के होनहार बल्लेबाज शिखर धवन ने 30 रन और मयंक अग्रवाल ने 28 रनों के स्कोर पर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी किंतु लक्ष्य को देखते हुए यह शुरुआत ज्यादा मजबूत नहीं लग रही थी।


इंडिया (India) का पहला विकेट शिखर धवन का गिरा। शिखर को हेजलवुड की गेंद पर मिशेल स्टार्क ने  कैच लपक कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया।


इंडिया (India) का दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल का गिरा। मयंक को एलेक्स केरी ने पेंट कमिंस की गेंद पर कैच आउट करके पवेलियन भेज दिया।


इंडिया (India) टीम के कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए मजबूत साझेदारी करी।


इंडिया (India) का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। अय्यर को 24वें ओवर में हेनरिक्स की गेंद पर स्मिथ ने कैच लपक कर पवेलियन भेज दिया और अपनी टीम को तीसरे विकेट की सफलता दिलाई।


इंडिया (India) के कप्तान विराट कोहली को 35वें ओवर में हेनरिक्स ने कैच लपक कर आउट कर दिया। कोहली ने 89 रन 87 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके लगाकर बनाए थे।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम की गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए और राहुल का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या मैदान में आ गए। दोनों बल्लेबाजों ने मैच को भारत की तरफ मोड़ने की बहुत कोशिश की, उनको देखकर लग रहा था कि अगर यह दोनों बल्लेबाज आखिर तक खेलते हैं तो संभवत भारत की मैच में वापसी हो जाएगी।


आस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाज एडम जम्पा की लेग स्पिन गेंद पर राहुल ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, और हेजलवुड को कैच थमा बैठे। लोकेश राहुल ने 76 रन 66 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके लगाकर बनाए थे।


इंडिया (India) के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए, रविंद्र जडेजा ने 24 रनों का योगदान दिया और नवदीप सैनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाजों की बात करें तो उन्होंने अपनी फॉर्म पहले मैच की तरह ही रखी इस कारण इंडिया के गेंदबाज काफी संघर्ष करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में ही 374 रन बना लिए थे, उनका यह स्कोर भारत के खिलाफ सर्वोच्च था और एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लिया।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की ओपनिंग जोड़ी ने 142 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए करी। इन दोनों की जोड़ी ने इंडिया के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी करी है। पहले वनडे मैच में भी दोनों ने 156 रन जोड़े थे। यह भी एक रिकॉर्ड है कि वनडे में इंडिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी बनी हो।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वॉर्नर और फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही आसानी से रन बनाने शुरू कर दिए। डेविड वार्नर ने 83 रन 77 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके लगाकर बनाए।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डेविड वॉर्नर को टीम के 156 रनों के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर ने रन आउट कर दिया। और इस तरह वॉर्नर की शानदार पारी का अंत हुआ।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज एराॅन फिंच ने 60 रन 69 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके लगाकर बनाए। फिंच को मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने कैच लपक कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दो महान बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी रनों की गति में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया। इनके बाद मोर्चा संभाल लिया स्मिथ और लाबुशेन ने, इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए साझेदारी करते हुए 132 रन बना डाले। स्मिथ ने पहले मैच में भी शतक लगाया था और इस मैच में भी शतक बना लिया।


ऑस्ट्रेलिया (Australia)  के स्मिथ ने 104 रन 64 गेंदों में 2 छक्के और 14 चौके लगाकर बनाए। इस शानदार बल्लेबाज को हार्दिक पांड्या की गेंद पर शमी ने कैच आउट कर दिया।


स्मिथ के आउट हो जाने के बाद लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और 50 रन पूरे कर लिए। लाबुशेन को जसप्रीत बुमराह ने मयंक के हाथों कैच करवाकर पैवेलियन के अंदर भेजा।


ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज मैक्सवेल ने 63 रन 29 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौके लगाकर नाबाद लौटे।

Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/

------------------------------------









Post a Comment

0 Comments