Coronavirus vaccine update

Coronavirus vaccine banane ki roj nai nai khabren aati rahti hai


Coronavirus vaccine trial update
Corona-vaccine-trial

कोरोनावायरस वैक्सीन (coronavirus vaccine) बनाने की रोज-रोज नई-नई खबरें आती रहती है, उनमें से ही आज की ताजा खबर इस प्रकार है।

इस लंबी, अंतहीन सी लग रही सुरंग के अंत में आखिर रोशनी की किरण दिखाई देने लगी है। कोरोनावायरस (coronavirus) से लड़ती दुनिया को अंदाजा ही नहीं मिल रहा था की यह लड़ाई कब तक चलेगी। जिन देशों ने मुश्किल से नए मामलों और मृतकों की संख्या नियंत्रित करने में सफलता पाई, वहां भी दूसरी और फिर तीसरी लहर ने पूरी दुनिया की पेशानी पर बल ला दिए थे।

मगर इधर हफ्ते भर के घटनाक्रम ने नया उत्साह जगाने का काम किया है। इस उत्साह का सबसे बड़ा स्रोत है यह समाचार की कोरोनावायरस का अपेक्षा से अधिक क्षमता वाला टीका बनाने में कामयाबी मिल गई है।

दो अमेरिकी फार्मा कंपनियों फाइजर और मॉडर्ना ने 95 फ़ीसदी क्षमता वाला टीका (coronavirus vaccine) विकसित कर लिया है। हालांकि भारत के लिए इन कंपनियों के टीके का ज्यादा उपयोग फिलहाल नहीं दिखता, क्योंकि एक तो इन कंपनियों के साथ भारत का करार नहीं है, दूसरे यह टीके महंगे पड़ रहे हैं और तीसरे इन का भंडारण और वितरण भी खास मुश्किल है।

कोरोना वैक्सीन (coronavirus vaccine) को - 70 से -80 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना जरूरी है जो भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं कराया जा सकता। लेकिन भारत में एस आई आई (सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया) के पास ऑक्सफर्ड-ऑस्ट्रेजेनेका का लाइसेंस है। जिसकी वैक्सीन (coronavirus vaccine) पर भी काम काफी आगे बढ़ गया है।

एसआईआई भारत और अन्य निम्न तथा मध्यम आय वाले देशों के लिए टीके की 100 करोड़ डोज का उत्पादन करने वाली है।

कोरोनावायरस वैक्सीन (coronavirus vaccine) के बारे में कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को जनवरी से और आम लोगों को अप्रैल-मई से टीके लगने शुरू हो जाएंगे। टीकाकरण के लंबे अनुभव और इसके बने बनाए ढांचे को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को टीका लगाना हमारे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।

कोरोनावायरस (coronavirus) महामारी पर जल्द ही काबू पाने की इस उम्मीद ने दुनिया भर में स्वाभाविक ही खुशी की लहर फैला दी है। इसका असर भारत के शेयर बाजारों पर भी दिख रहा है जिन्होंने इसी बीच ऊंचाई का नया कीर्तिमान बना दिया।

कोरोनावायरस वैक्सीन अपडेट (coronavirus vaccine update) खुशी की रौ में बहते हुए हमें ठोस हकीकतों से भी मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। सच्चाई यही है कि न केवल अगले छह आठ महीने बल्कि टीकाकरण की मुहिम चल पड़ने के बाद भी काफी समय तक आबादी के बड़े हिस्से को संयम और सतर्कता के ही भरोसे रहना है।

कोरोनावायरस वैक्सीन (coronavirus vaccine) : एक बड़ा सवाल टिको पर आने वाले खर्च का भी है। हालांकि अन्य देशों के मुकाबले भारत में इसकी कीमत काफी कम पड़ेगी, फिर भी 500-600 रुपये प्रति डोज का खर्च आम भारतीय परिवार के लिए भारी पड़ेगा।दूसरी बात यह कि अगर अत्यंत गरीब परिवार भी इस दायरे से बाहर रह गए तो टीकाकरण की पूरी मुहिम कुछ समय में निरर्थक साबित हो सकती है। इसलिए सरकार को अभी से इसके लिए कमर कस लेनी चाहिए कि यह टीका (coronavirus vaccine) सरकारी पहल पर हर भारतीय को मुफ्त में लगाया जाए।

Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/

खबर अपडेट नवभारत टाइम्स 21 नवंबर 2020

---------------------------------------


Post a Comment

0 Comments