राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया
IPL-2020

Indian premier league Abu Dhabi : आईपीएल (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को हरा दिया। टॉस हारने के बाद पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण मिला।
पंजाब (KXIP) ने आईपीएल (IPL 2020) के 12 मैचों में से छह मैच जीत लिए हैं। उसके अंक तालिका में 12 अंक है। अंक तालिका में पंजाब चौथे नंबर पर है।
राजस्थान (RR) ने 186 रन 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। राजस्थान ने टीम में मामूली सा परिवर्तन करते हुए वरुण आरोन को अंकित राजपूत के स्थान पर लिया है।
राजस्थान (RR) के तेजतर्रार बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 200 के स्ट्राइक रेट से 50 रन पूरे किए। बेन स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पांचवें ओवर तक 44 रन 23 गेंदों में 2 छक्के एवं 6 चौके की मदद से बना लिए थे। उनके साथी खिलाड़ी रोबिन उथप्पा ने भी अब तक 9 रन बनाए थे। दोनों खिलाड़ी बेहद आक्रामक अंदाज में क्रीज पर डटे हुए थे।
राजस्थान (RR) ने पहला विकेट 9वें ओवर में बेन स्टोक्स का गंवाया। बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 60 रन 26 गेंदों में 3 छक्के एवं 6 चौके लगाकर बनाए थे। 9वें ओवर तक राजस्थान का स्कोर 93 रन 1 विकेट के नुकसान पर बन चुका था। क्रीज पर रोबिन उथप्पा 21 रन बनाकर एवं संजू सैमसन 21 रन बनाकर डटे हुए थे।
राजस्थान (RR) का दूसरा विकेट रोबिन उथप्पा का गिरा। रोबिन उथप्पा 30 रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर तक राजस्थान ने 132 रन दो बल्लेबाजों के नुकसान पर बना लिए थे। संजू सैमसन 40 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर मैदान में जमे हुए थे।
राजस्थान (RR) का तीसरा विकेट बल्लेबाज संजू सैमसंग का गिरा।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 185 रन 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 186 रन 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बनाकर पंजाब को हरा दिया है।
पंजाब (KXIP) के तेजतर्रार बल्लेबाज क्रिस गेल 99 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। क्रिस गेल को 19.4 ओवर में जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया था। आउट होने के बाद गेल ने गुस्से में बैट को ही पटक दिया। गेल ने बेहद आक्रामक पारी खेलते हुए 99 रन 63 गेंदों में 8 छक्के एवं 6 चौके लगाकर बनाए थे। अब तक टीम का स्कोर 184 रन हो चुका था। और बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 6 रन बना कर एवं दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर क्रीज पर तैयार खड़े थे।
पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज क्रिस गेल ने T20 मे 1000 छक्के पूरे कर लिए। क्रिकेट जगत में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कई शानदार पारियां खेलते हुए 1000 छक्कों का आकर्षक आंकड़ा बना लिया है। राजस्थान के गेंदबाज कार्तिक त्यागी की 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गेल ने आक्रामक छक्का लगाया इस छक्के के साथ ही उनके T20 में 1000 छक्कों का रिकॉर्ड बन गया।
पंजाब (KXIP) का पहला विकेट पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर ने मनदीप सिंह का लिया था। इसके बाद मैदान में यूनिवर्स बॉस का दबदबा हो गया और उन्होंने बेरहम तरीके से गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। पंजाब की टीम में क्रिस गेल के आने से अत्यधिक उत्साह है। और उन्होंने क्रिस गेल के रहते हुए सारे मैच जीते हैं।
पंजाब (KXIP) का दूसरा विकेट 15वें ओवर में कप्तान के एल राहुल का 121 के स्कोर पर गिरा। राहुल को राजस्थान के गेंदबाज बेन स्टोक्स ने राहुल तेवतिया को कैच कराकर पेवेलियन भेजा। राहुल ने 46 रन 41 गेंदों में 2 छक्के एवं 3 चौके लगाकर बनाए थे।
पंजाब (KXIP) का तीसरा विकेट 18वें ओवर निकोलस पूरन का गिरा था। गेंदबाज बेन स्टोक्स ने पूरन को राहुल तेवतिया के द्वारा सीमा रेखा पर कैच लपकवाकर पेवेलियन भेज दिया। पूरन ने अपनी टीम को 22 रनों का योगदान दिया था।
Click to see more articles
------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.