IPL 2020 Kings XI Punjab Ne sunrisers Hyderabad ko 12 ran se Hara Diya

IPL 2020 Kings XI Punjab Ne sunrises Hyderabad ko 12 ran se Hara Diya

Indian premier leagues  2020 Dubai : किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रोमांचक मुकाबला करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया। आईपीएल 13 मैं यह 43 वां मुकाबला है। इस रोमांचक मुकाबले मैं पंजाब ने हैदराबाद को 127 रनों का टारगेट दिया था परंतु हैदराबाद (SRH) की टीम टारगेट का पीछा नहीं कर पाई और 114 रनों पर ढेर हो गई। टॉस जीतने के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए हैदराबाद की गेंदबाजी के कारण पंजाब (KXIP) की टीम 126 रन ही बना पाई।

IPL 2020 Kings XI Punjab v/s Sunrisers Hyderabad
IPL-2020

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की अच्छी शुरुआत : पंजाब की टीम ने अच्छी शुरुआत करी थी और उन्होंने 37 रन बना लिए थे। लेकिन धीरे-धीरे बल्लेबाज आउट होते रहे और उनके बीच साझेदारी भी नहीं बन पाई। पंजाब (KXIP) के सबसे शानदार बल्लेबाजी क्रिस गेल इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए उन्होंने 20 रन 20 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए। हैदराबाद के जेसन होल्डर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। 

कप्तान लोकेश राहुल को हैदराबाद (SRH) के बेहतरीन लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी जादुई गेंदबाजी से बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। राहुल ने 27 रन 27 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके लगाकर बनाए थे। 

उनके बाद संदीप ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया मैक्सवेल अपनी टीम के लिए 12 रनों का योगदान ही दे सके। तत्पश्चात दीपक हुड्डा जीरो पर आउट एवं क्रिस जॉर्डन 7 रन और मुरूगन अश्विन 4 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चल दिए। 

पंजाब (KXIP) के निकोलस पूरन ने 32 रन 28 गेंदों में 2 चौकों के सहारे बनाएं और अंत तक टिके रहे। संदीप शर्मा ने भी मनदीप सिंह को आउट करके आईपीएल (IPL) में 100 विकेट अपने नाम कर लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ऑल आउट : किंग्स इलेवन पंजाब ने 126 रन बनाकर हैदराबाद को लड़ने के लिए बहुत ही छोटा टारगेट दिया था। हैदराबाद (SRH) की पूरी टीम 126 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 19.5 ओवर में 114 रन बनाकर मैच हार बैठी।

हैदराबाद की शुरुआत ठीक-ठाक ही थी लेकिन 56 रन बनने के बाद पूरी की पूरी टीम 68 रन जोड़ते हुए पवेलियन पहुंच गई। हैरानी की बात तो यह है की अंतिम 7 विकेट 14 रन जोड़ने में ही गिर गए। 

पंजाब (KXIP) कि 11 मैचों में से यह पांचवीं जीत है और वह 10 नंबर लेकर पांचवें पायदान पर आ गई है। हैदराबाद (SRH) ने 11 मैचों में से 7 मेच गंवा दिए हैं और आठ नंबरों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी बचे तीन मैच जीतने ही पड़ेंगे

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 35 रन 20 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से बनाए लेकिन उनको युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। और लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड करके चलता कर दिया। जॉनी ने 19 रन 20 गेंदों में 4 चौकों की मदद से बनाए थे। और पंजाब (KXIP) के मोहम्मद शमी ने अब्दुल समद को 7 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इनके बाद नंबर आया पिछले मैच के शानदार खिलाड़ी मनीष पांडे का इनको क्रिस जॉर्डन ने पवेलियन भेजकर ही दम लिया। पांडेय ने 15 रन 29 गेंद में बना लिए थे।

परंतु अभी गेम बाकी था और विजय शंकर क्रीज पर तैनात थे, हैदराबाद (SRH) को उम्मीद थी क्योंकि आखिरी 3 ओवरों में उन्हें जीतने के लिए 20 रन ही बनाने थे।

मुकाबला बेहद हैरतअंगेज होने जा रहा था। लेकिन विजय शंकर का ध्यान भंग हुआ 18वें ओवर में विजय शंकर रन आउट होने से तो बच गए परंतु फिल्डर के द्वारा फेंकी गई गेंद उनके हेलमेट में जोर से जाकर लगी, ऐसा लगा मानो गेंद लगने से वह बिल्कुल हड़बड़ा से गए हो, उनको परेशान होता हुआ देखा गया,हल्के से उपचार के बाद उन्होंने खेलना चालू रखा लेकिन चोट का असर साफ दिखाई दे रहा था ओर अर्शदीप सिंह की गेंद पर विकेट कीपर लोकेश राहुल ने उनका कैच लपक लिया।

इस तरह हैदराबाद (SRH) का 110 के स्कोर पर पांचवां विकेट चटक गया। विजय शंकर ने 26 रन 27 गेंदों में 4 चौके लगाकर बना लिए थे।

मैच में रोमांच बढ़ता ही जा रहा था अब 12 गेंदों में 17 रन बनाने थे। और बल्लेबाजी करने प्रियम गर्ग आए थे। लेकिन क्रिस जॉर्डन ने होल्डर का विकेट ले लिया। और राशिद खान ने तो आते ही केच दे डाला।

इस तरह हैदराबाद के 2 विकेट और गिर गए। आखिरी ओवर में गेंदबाज अर्शदीप ने दूसरी गेंद पर संदीप शर्मा को आउट कर दिया, उसके बाद अगली गेंद पर गर्ग को भी आउट कर दिया। पांचवीं गेंद पर खलील अहमद भी रन आउट होकर पवेलियन चल दिए और किंग्स इलेवन पंजाब ने मैच जीत लिया।
Click to see more articles
--------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments