Virat Kohli's poor performance in IPL 13, Punjab's team wins Bengaluru's team lost
IPL- 2020 : में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कैप्टन ने सेंचुरी बनाई। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कैप्टन लोकेश राहुल ने अपनी टीम के लिए पहले शतक लगाकर खेल में बाजी पलट दी। उन्होंने अपनी टीम को जिताने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और अपनी टीम को 97 रनों से जीत दिलाने मैं बड़ी कामयाबी हासिल की।
![]() |
IPL-2020 |
अपनी टीम को जिताया राहुल ने
IPL -13 के पहले मैच में यह टीम दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी, लेकिन पंजाब की टीम ने यह मैच जीतकर साबित कर दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है। पंजाब (KXIP) की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बीच में टीम थोड़ी लड़खड़ाई किंतु एक छोर पर जांबाज खिलाड़ी राहुल डटा रहें, 15 ओवर मैं उनके 3 विकेट गिर चुके थे और महज 128 रन ही बने थे।लेकिन बब्बर शेर राहुल ने आखरी ओवर में बेंगलुरु टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी
IPL-13-2020 मैं यह भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है उन्होंने 132 रन 69 बोलों में बनाए जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल हैं यह जबरदस्त खेल भावनाओं वाली पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है।किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 18 ओवर के बाद अचानक से बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ी और ट्रेन के ड्राइवर थे राहुल, 18 ओवर हो चुके थे और अभी 2 ओवर बाकी थे और ऐसा लग रहा था की टीम 180 रन से ज्यादा नहीं बना पाएगी क्योंकि 3 विकेट भी गिर चुके थे।
IPL-13-2020 में सबसे बड़ी सेंचुरी
राहुल 90 रन बना चुके थे और अब उनका सामना डेल स्टेल से था लेकिन इस बहादुर खिलाड़ी ने उनका स्वागत सिक्स लगाकर किया। इस ओवर में राहुल ने 3 सिक्स और दो चौके लगाए। इस तरह इस ओवर में उन्होंने 26 रन बनाए।इसी ओवर में उन्होंने अपनी सेंचुरी लगा दी, पिछले IPL-13 में भी वह सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे थे।
शिवम दुबे के 23 रनों की बदौलत यह टीम 207 रन तक पहुंच गई।
विराट कोहली का खराब प्रदर्शन रहा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार फिर ठीक नहीं रहा, इस मैच में विराट कोहली 1 रन से ज्यादा नहीं बना पाए उनके खराब प्रदर्शन का सिलसिला फील्डिंग में भी रहा। विराट के इस बुरे प्रदर्शन के कारण राहुल को दो बार जीवनदान मिल गया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। IPL-13 मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के 3 खिलाड़ी केवल 4 रनों पर ही आउट हो गए थे।तेज गेंदबाज शेल्डन काटरेल ने दो विकेट लेकर 17 रन दिए और दूसरे गेंदबाज और स्पिनर रवि बिशनोई फिर गेंदबाज़ी मैं सफल रहे, उन्होंने 3 विकेट 32 रन पर ले लिए। मयंक अग्रवाल और राहुल ने ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों ने दोनों पावर प्ले में 50 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करी लेकिन इनकी इस जोड़ी को यूज़वेंद्र चहल अपने पहले ओवर में ही तोड़ने सफल रहे। इस तरह पंजाब की टीम जीत गई और बैगलोर की टीम 97 रनों पर ही सिमट गई।
Click below to know more
In IPL-13- 2020, Bengaluru team lost by 97 runs and Punjab won.
Kings XI Punjab captain made century in IPL-13- 2020. Kings XI Punjab captain Lokesh Rahul put the game in the game by scoring the first century for his team. He has played a huge role in winning his team and achieved great success in winning his team by 97 runs.
Rahul expressed his team
IPL- 13-2020: The same team had lost to Delhi Capitals in the first match of IPL-13, but the team of Punjab has proved that by winning this match they are not less than anyone.The Punjab team started well but in the middle the team faltered but at one end, the brave player Rahul kept going, his 3 wickets fell in 15 overs and only 128 runs were scored.But in the last over, Babbar Sher Rahul beat the Bangalore team's bowlers.This is the biggest innings by an Indian batsman in IPL-13-2020. He scored 132 runs in 69 balls, including 14 fours and 7 sixes, this tremendous forgetting innings has been recorded in the pages of history. Kings XI Punjab suddenly caught the speed of the bullet train after 18 overs and Rahul, the driver of the train, was 18 overs and still had 2 overs left and it seemed that the team would not be able to score more than 180 runs because even 3 wickets Had fallen
Biggest century in IPL
Rahul had scored 90 and now he faced Dale Stale but this brave player welcomed him with a six. In this over, Rahul hit 3 sixes and two fours. In this way, he scored 26 runs in this over.In the same over, he made his century, in the last IPL he also managed to score a century.This team reached 207 runs thanks to Shivam Dubey's 23 runs.
Virat Kohli had a poor performance.
IPL-13-2020: The performance of Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli once again was not good, in this match, Virat Kohli could not make more than 1 run, his poor performance was also in the field.Due to this poor performance of Virat, Rahul got a life of two times, which he took full advantage of. Royal Challengers Bangalore 3 players in IPL-13-2020 were dismissed for only 4 runs. Fast bowler Sheldon Cattrell gave 17 runs with two wickets and the second bowler and spinner Ravi Bishnoi was successful in bowling again, taking 3 wickets for 32 runs. Mayank Agarwal and Rahul started well by opening, both started well by adding 50 runs in the power play but their pair Yuzvendra Chahal managed to break in his first over.In this way, the Punjab team won and the Bangalore team was reduced to 97 runs.
Click below to know more
----------------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.