22.8.2020,
प्राइमरी स्कूल में बरसात का पानी भरना और कागज की नाव बनाकर चलाना।
- बरसात और कागज की नाव,
मेरी किताब पर पानी की एक बूंद गिरी मैंने चारों तरफ देखा हो सकता है कि क्लास के किसी बच्चे ने पानी फेंका हो लेकिन दूसरे बच्चे भी एक दूसरे को देख रहे थे कि पानी कौन फेंक रहा है, दरअसल हमारे स्कूल की छत घास और लकड़ी से बनी हुई थी इस कारण से बारिश के दौरान उसमें से पानी की बूंदे नीचे गिर जाती थी।- बादलों में बिजली का कड़कना,
अचानक जोर से बिजली कड़की और हम सब ने तालियां बजाई क्योंकि बहुत तेज बारिश होने वाली थी इसी कारण से कुछ बूंदे गिरना शुरू हो चुकी थी हम बहुत खुश थे क्योंकि अब स्कूल की छुट्टी हो जाएगी किंतु उससे भी ज्यादा खुशी यह थी कि स्कूल में जब पानी भरेगा तो हम सब कागज की नाव बनाकर, बहते पानी में छोड़ेंगे और कॉन्पिटिशन करेंगे, घोर अंधेरा छा गया और बिजली कड़कने लगी दिन में ही रात हो गई और बहुत तेज बारिश होने लगी थोड़ी ही देर में स्कूल मैं पानी भर गया और हम सबने अपने अपने बैग अपने कंधों पर टांग लिए और पानी में उछल कूद करने लगे।
- पानी में कागज की नाव चलाना,
फिर हमने अपनी अपनी कॉपी के पन्ने फाड़कर उसकी छोटी छोटी और बड़ी बड़ी नाव बनाने लगे और पानी में छोड़ दी अब देखना यह था किसकी नाम सबसे आगे चलेगी कुछ नावे पानी के तेज बहाव के कारण डूब गई और कुछ बड़ी तेजी से आगे बढ़ने लगी मेरी नाव सबसे आगे चल रही थी, कि अचानक पलट गई और उसमें पानी भर गया और वह डूब गई।हमें पता ही नहीं चला कि हम सब पूरी तरह भीग चुके हैं और हमारे बैग में सारी किताबें गीली हो चुकी है किंतु हमें किसी बात की परवाह नहीं थी हमें तो बस किसी भी तरह अपनी नाव आगे निकालनी थी, तो ऐसी लाइफ थी प्राइमरी स्कूल की।

-------------------------------
22.8.2020,
Filling of rainwater in primary school and making paper boats.
- Rain and paper boat,
A drop of water fell on my book. I may have looked around to see that a class kid had thrown water, but the other children were also looking at each other to see who was throwing water, in fact, the roof of our school was covered with grass and wood. Due to this, water droplets used to fall down during the rains.
- Lightning in the clouds,
Suddenly the lightning struck and we all started applauding because there was going to be very heavy rains, for that reason a few drops had started falling. We were very happy because now it will be a school holiday but more than that it was a pleasure when in school If the water is full then we will all make paper boats, leave it in the running water and compete, it was dark and lightning started to blow during the day itself and it started raining very fast. In a short time, I was flooded and we all They carried their bags on their shoulders and started jumping in the water.
22.8.2020,
- Paper float in water,
Then we tore the pages of our copy and started making small and big boats of it and left it in the water, now it was to see whose name would go ahead, some boats were drowned due to the strong current of water and some started moving fast. The boat was moving at the forefront, it suddenly overturned and got filled with water and it sank. We do not know that we are all completely wet and all the books in our bags are wet but we care about something. We did not have to take our boat forward in any way, so this was the life of primary school.
🙋😂🙋🤣🙋😂🙋🤣🙋🤣🙋😂🙋🤣🙋
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.