18.8.2020,
कटी हुई पतंग के पीछे दौड़ लगाना।
- पतंग के पीछे दौड़ना,
अचानक मैंने तेज दौड़ लगाई मैं किसी भी हालत में उस पतंग को छोड़ना नहीं चाह रहा था किंतु हवा तेज होने के कारण वह पतंग बड़ी तेजी से आगे बढ़ती जा रही थी, किंतु मैंने भी ठान लिया था कि मैं इस पतंग को पकड़ कर ही रहूंगा मेरे पीछे कुछ और भी बच्चे भाग रहे थे, भागते भागते मैंने कई गलियां क्रॉस कर ली थी।- भागते हुए भालू से टकराना,
मैं यह भी नहीं देख रहा था कि नीचे गलियों में कौन बैठा है या नहीं बैठा, अचानक मुझे लगा कि मैं किसी जानवर के ऊपर चढ़ गया और जब उस जानवर ने मेरी तरफ देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए दरअसल वह एक काला भालू था, भालू वाला भालू का खेल दिखा रहा था लेकिन मैंने भागते भागते इस और ध्यान ही नहीं दिया कि नीचे भालू बैठा है , तो ऐसी ही लाइफ थी पतंग उड़ाने कि , पतंग उड़ाने का एक जुनून सा दिमाग में रहता था वह लाइफ अब दोबारा तो नहीं आएगी किंतु पतंग तो हमेशा ही उड़ती जाएगी
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
-------------------------
18.8.2020,
Running behind a kite.
- Running behind the kite,
Suddenly I ran fast, I was not trying to leave that kite under any circumstances, but due to the wind, that kite was moving very fast, but I was also determined that I will keep holding this kite. Some other children were running after me, I had crossed many lanes while running.
- Hitting a running bear,
I was not even looking at who was sitting or not in the streets below, suddenly I felt that I climbed on top of an animal and when that animal looked at me, my hair stood up, it was actually a black bear, The bear was showing a bear game, but I did not even notice running and running that the bear was sitting down, so life was like flying a kite, a passion of flying a kite was in my mind that life will not come again But the kite will always fly
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.