17.8.2020, Milk competition to get up early in the morning

17.8.2020, 

सुबह जल्दी दूध लाने की प्रतियोगिता।

  • दूध की प्रतियोगिता,

आज तो मैं सुबह 4:00 बजे जल्दी उठ जाऊंगा क्योंकि मुझे सबसे पहले दूध ला कर रखना है परंतु सीता और शीला यह दोनों भी इसी ताक में रहते हैं, कि हम राजू से पहले दूध लाकर रख देंगे यह सोचते सोचते कब नींद आ गई पता ही नहीं चला अचानक मुझे जोर से आवाज आई जैसे कोई दरवाजे के पास गिरा हो, टाइम देखो सुबह के 4:00 बज गए है ,मैंने फटाफट दूध का डब्बा उठाया और दरवाजे की ओर भागा,

  • सीता का दरवाजे से टकराना और गिर जाना,

मैंने देखा कि सीता आंखें मलते हुई उठ रही थी वह जल्दबाजी में दरवाजा खोलना भूल गई और दरवाजे से टकराकर वहीं गिर गई थी। मैं तुरंत उसको लांघ कर दरवाजे से बाहर निकल गया सड़क पर दौड़ लगाई कि कहीं वह मेरे पीछे ना आ जाए और मुझसे पहले दूध की लाइन में ना लग जाए ऐसा हुआ नहीं मैं ही पहले दूध की लाइन में पहुंच गया और सबसे पहले मैंने दूध ले लिया। मेरी लाइफ में यह यादें बहुत ही अहमियत रखती है, वह बचपन तो शायद ही कभी लौट कर आएगा और ना ही सीता और शीला और भी कई बच्चे थे जो दूध लाने सुबह सुबह जाएंगे।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋
-----------------------------
17.8.2020, 

Milk competition to get up early in the morning

Today I will wake up early at 4:00 am because I have to bring milk first, but both Sita and Sheela live in the same position, thinking that we will bring milk before Raju, thinking when I got sleepy  Did not run suddenly suddenly I heard a loud sound as if someone had fallen near the door, look at the time it was 4:00 in the morning, I picked up a can of milk and ran towards the door, then I saw Sita getting up with rubbing eyes.  She forgot to open the door in a hurry and collided with the door and fell there.  I immediately jumped out of the door and ran on the road so that it does not come after me and I do not get in the milk line before that. I did not reach the first milk line and first I took milk  took.  This memory is very important in my life, that childhood will rarely come back and neither Sita and Sheela had any other children who would go in the morning to bring milk.--------------------------------------

Post a Comment

0 Comments