12.8.2020,
कोरोना काल में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार।
- कृष्ण जन्माष्टमी,
आज इंडिया में लॉर्ड कृष्णा का बर्थडे है इसलिए हिंदुस्तान के सारे लॉर्ड कृष्णा मंदिर में उनका हैप्पी बर्थडे बड़े जोर शोर से बनाया जा रहा है क्योंकि लॉर्ड कृष्णा की लाइफ इंसानों को कर्म करने का मैसेज देती है और कर्म करते रहो फल की इच्छा ना करो, फल तो अपने आप ही मिलेगा जो तुम करोगे वही तुम्हें मिलेगा इसलिए लॉर्ड कृष्णा का बर्थडे लगभग हिंदुस्तान के हर समाज के व्यक्ति मनाते हैं।भारत मैं कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार।
- कृष्ण जन्माष्टमी,
भारत में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है, कृष्ण भगवान कि भारत में पूजा की जाती है और उन्होंने जो संदेश दिया है उस पर लोग चलने की कोशिश करते हैं।
- कृष्ण जी का झूला बनाना।
आज कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हर मंदिर में और अन्य जगहों पर लोग कृष्ण जी की जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं और जगह-जगह छोटे-छोटे खेल खिलौने से सजावट करके उनकी बाल लीलाओं का चित्रण करते हैं। लेकिन अबकी बार कोरोनावायरस के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं परंतु इसका मतलब यह नहीं कि लोगों की आस्था कम हो गई। मैंने सोचा अगर हम घर से बाहर कृष्ण जी के दर्शन करने मंदिर में नहीं जा सके तो क्या हुआ हम घर में ही एक छोटा सा मंदिर बनाकर उसमें झूला लगाकर कृष्ण जी को झुलायेंगे। मैं बाजार गया और वहां से कुछ खिलौने और कृष्ण भगवान की बालपन की एक मूर्ति और कुछ डेकोरेशन के कागज लेकर आ गया। मैंने लकड़ी से एक छोटा सा झूला बनाया और उसको सजा कर उसमें कृष्ण जी को बिठा दिया।
- कृष्ण जी को झूला झूलाना,
अबकी बार कोरोनावायरस के कारण गली मोहल्लों में कोई चहल पहल नहीं थी, कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन मंदिरों में और अन्य जगहों पर लोगों की भारी तादाद में भीड़ इकट्ठी हो जाती है। किंतु अब की बार इस वायरस के कारण कोई भी मंदिर नहीं जा रहा, इसलिए हम लोगों ने घर पर ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का फैसला कर लिया है और उनका झूला और पालना तैयार कर लिया है। हमने कृष्ण जी को पालने में बिठाकर धीरे धीरे झूला झूलाते हुए उनकी पूजा की इस तरह हमने इस कोरोना काल मैं जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। मैं लोगों से अपील करता हूं कि त्योहार को सावधानी पूर्वक मनाएं और मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। आपस में दूरी बनाकर रखें और हो सके तो घर से बाहर कम से कम निकले जान है तो जहान है इसे फॉलो करते हुए सदभावना पूर्वक कृष्ण जी का त्यौहार मनाए जय श्री कृष्णा
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
--------------------------------------
12.8.2020,
The festival of Krishna Janmashtami in the Corona period.
- Krishna Janmashtami,
Today Lord Krishna has a birthday in India, so his Happy Birthday is being made loudly in all the Lord Krishna temple in India because Lord Krishna's life gives the message of human beings to do deeds and keep doing, do not desire fruit You will get the fruits on your own, only you will get it, so Lord Krishna's birthday celebrates almost every person of India.
- Festival of Krishna Janmashtami in India.
- Krishna Janmashtami,
Krishna Janmashtami is celebrated with great pomp in India, Krishna God is worshiped in India and people try to follow the message he has given.
- Make a swing of Krishna ji.
Today, in every temple and elsewhere, on the day of Krishna Janmashtami, people celebrate Janmashtami of Krishna ji with great pomp and place their child pastimes by decorating them with small sports toys. But due to the coronavirus this time, people are not able to leave the house, but this does not mean that the faith of the people has reduced. I thought if we could not go to the temple to see Krishna ji outside the house, then what happened? We will make a small temple in the house and swing Krishna in it. I went to the market and brought some toys and a child idol of Lord Krishna and some decorations papers. I made a small swing from the wood and decorated it and placed Krishna ji in it.
- To swing Krishna ji,
Due to the Coronavirus this time, there was no movement in the Gali mohallas, on the day of Krishna Janmashtami, a large number of people gather in temples and elsewhere. But nowadays no one is going to the temple due to this virus, so we have decided to celebrate Krishna Janmashtami at home and have prepared their hammock and cradle. We made Krishna ji sit in the cradle and slowly worshiped him while swinging, thus we celebrated the Janmashtami festival in this corona period. I appeal to people to celebrate the festival carefully and use masks and sanitizers. Keep distance with each other and if possible, at least get out of the house, then if you have the world, then follow this and celebrate the festival of Krishna ji with goodwill.
-------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.