11.8.2020, Changes in people's lives due to coronavirus,

11.8.2020,

कोरोनावायरस के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने का एहसास।

  • बस में जेबकतरा,

आज लाइफ का एक अनोखा अहसास हुआ दरअसल आज मैं दिल्ली ट्रांसपोर्ट निगम की क्लस्टर बस में सफर करने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था मैंने सोचा कोविड-19 के इस दौर में कैब में भी सफर कर लिया, ट्रेन में भी कर लिया परंतु बस में सफर नहीं करा इसलिए आज बस का सफर किया जाए और जैसे ही मैं बस में चढ़ने लगा तो मेरे पीछे एक जेबकतरा चड गया और मेरा मोबाइल निकालने लगा किंतु मैं पहले से ही होशियार था मैंने उसे देख लिया तो उसने मोबाइल छोड़ दिया क्योंकि वह मोबाइल जेब से आधा ही निकल पाया था। मैंने बस के कंडक्टर सेे पूछा कि आजकल बस में मार्शल की ड्यूटी लगी हुई है दिल्ली गवर्नमेंट की तरफ से तो वह मार्शल बस में कहीं नजर क्यों नहीं आ रहा, कंडक्टर बोला आज मार्शल की छुट्टी है, ऐसा रहा क्लस्टर बस का अनुभव यह भी लाइफ का एक हिस्सा है परंतु मैं सोच रहा हूं कि अगर मोबाइल जेबकतरा निकाल लेता तो आज का ब्लॉग में कैसे लिखता यही सोचता हुआ मैं घर आ गया।
11.8.2020,

  • कोरोनावायरस के इस दौर में बेरोजगारी और अपराधों का बढ़ना,

कोरोनावायरस के कारण लोगो के काम धंधे बंद होने से काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं इस कारण से कुछ लोगों ने अपराधिक किस्म की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। सरकार को कोरोना से निबटने के साथ-सथ
 एक मास्टर प्लान भी बनाना चाहिए जिससे लोगों को कोरोना के इस काल में राहत मिल सके। बेरोजगारी और धन की कमी के कारण काफी लोग डिप्रेशन में भी चले गए हैं एक तरफ तो कोरोनावायरस का संकट और ऊपर से बेरोजगारी इन सब के कारण काफी लोग संकट में आ चुके हैं। सरकार सुनिश्चित करें की उनके द्वारा दी जा रही सहायता राशि उन लोगों को जरूर मिले जिनको इनकी जरूरत है क्योंकि अधिकतर ऐसी सरकारी सहायता मैं इसका फायदा दूसरे लोग उठा लेते हैं जिनको इनकी जरूरत ही नहीं है। इसके लिए एक मास्टर प्लान बनाएं और सरकारी आंकड़ों के बजाए सबकी वेरिफिकेशन करवाएं।

  • कोरोनावायरस में जरूरी दिशा-निर्देश।

मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से सरकार से प्रार्थना करता हूं की वह आम जनता की तरफ भी ध्यान दें और जनता से भी प्रार्थना करता हूं कि वह हाथ साबुन से धोएं और घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर और अपने साथ सैनिटाइजर जरूर लेकर जाएं ताकि इस कोरोनावायरस से एक दूसरे को बचाया जा सके।
11.8.2020,

A feeling of traveling in public transport due to coronavirus.


  •  Pickpocket on the bus,


 Life has a unique feeling today, in fact today I was standing at the bus stand to travel in the cluster bus of Delhi Transport Corporation.  Did not travel so today the bus has to be traveled and as soon as I started boarding the bus, a pickpocket got behind me and started taking out my mobile but I was already smart I saw it, then he left the mobile because that mobile pocket  Was able to leave only half.  I asked the conductor of the bus that the duty of marshal is engaged in the bus these days from the Government of Delhi, why is it not seen anywhere in the marshal bus, the conductor said that today is marshal's leave, this was also the experience of cluster bus life  But I am thinking that if I had taken out my pocket picker, how could I write in today's blog thinking that I have come home.

  •  In this era of coronavirus, unemployment and crime rise,


 Due to Coronavirus, many people have become unemployed due to the closure of business, due to which some people have started to commit criminal incidents.  With the government handling Corona

 A master plan should also be made so that people can get relief during this period of Corona.  Due to unemployment and lack of money, many people have gone into depression as well. On one hand, many people have come under crisis due to Coronavirus crisis and unemployment from above.  The government should ensure that the amount of assistance they are giving is definitely available to the people who need it, because most of the people who do not have the help of the government, they do not need it.  For this, make a master plan and get everyone verified instead of government data.

  •  Important guidelines in coronavirus.


 Through my blog, I pray to the government to pay attention to the general public and also pray to the public that if they wash hands with soap and if they get out of the house, then put on a mask and take a sanitizer with them so that  To protect each other from coronaviruses.
11.8.2020,
------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments