IPL 2020 RR vs MI

#RRvMI : IPL 2020 Rajasthan royals ne Royal tarike se Mumbai Indian ko 8 wicket se haraya


Abu Dhabi । Indian premier league 2020 :  राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को  रॉयल तरीके से हरा कर मैच में जीत प्राप्त कर ली। राजस्थान ने 196 रन 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर बना लिए। मुंबई इंडियन (MI) ने 195 रन 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए थे। राजस्थान (RR) ने 195 रनों के स्कोर का पीछा बड़े ही रॉयल तरीके से किया, और बेन स्टोक्स के 107 रनों के शतक के साथ मैच में जीत प्राप्त कर ली।



IPL 2020 RR vs MI
IPL-2020


राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग : राजस्थान (RR) के शुरुआती बैट्समैन रोबिन उथप्पा ठीक-ठाक ही  बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने 13 रन बना लिए थे। लेकिन मुंबई (MI) के जेम्स पैटिंसन ने उथप्पा को दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर पोलार्ड के हाथों कैच लपकवा दिया।


राजस्थान के दूसरे शुरुआती बैट्समैन कप्तान स्टीव स्मिथ आज फिर अपनी बल्लेबाजी से बड़ी पारी नहीं खेल पाए, मुंबई (MI) के पैटिंसन ने स्मिथ को 11 रन के स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया।


राजस्थान के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने अपनी तूफानी पारी में मुंबई इंडियन (MI) को बहा दिया। बेन स्टोक्स ने नाबाद रहते हुए अपना शतक लगाया और उनका साथ दे रहे संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।


राजस्थान ने 8 विकेट से मुंबई इंडियन को हराया


राजस्थान ने 196 रन 2 विकेट गंवाकर 18.2 ओवर में बना लिए


राजस्थान के बेन स्टोक्स ने 107 रन बनाकर आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया


बेन स्टोक्स ने 107 रन 60 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौके लगाकर बनाया


राजस्थान के संजू सैमसन ने 54 रन 31 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाकर बनाएं


मुंबई इंडियंस ने 195 रन 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं थे


मुंबई इंडियंस के कप्तान मांसपेशियों मैं खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खेले


मुंबई इंडियंस की टीम में जेम्स पैटिंसन को नाथन कूल्टर नाइल की जगह शामिल किया गया है


मुंबई इंडियन ने 11 मैचों में से 4 मैच हारे हैं, परंतु 14 अंकों के साथ मुंबई अभी टॉप पर है


राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में से 5 मैच जीते हैं उसके 10 अंक हैं और वह नंबर 6 पर पहुंच गई है


मुंबई इंडियन की बल्लेबाजी : मुंबई इंडियंस (MI) के शुरुआती बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार शुरुआत की थी किंतु पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने डि कॉक को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया उन्होंने 7 रन बनाए थे।


मुंबई इंडियन के बल्लेबाज सूर्य कुमार और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल लिया। अब तक मुंबई (MI) ने 10.3 ओवर में 90 रन बना लिए थे।


मुंबई इंडियंस की पारी अचानक से नए मोड़ पर आ गई। 14 ओवर में 108 रन पर 4 विकेट आउट होकर पवेलियन चले गए थे। ईशान किशन 11वें ओवर में 37 रन 36 गेंदों में बनाकर पैवेलियन चले गए। उनके बाद सूर्य कुमार जिन्होंने 40 रन 26 गेंदों में बनाए थे को श्रेयस गोपाल ने पवेलियन भेज दिया। उनके जाते ही श्रेयस गोपाल ने कीरोन पोलार्ड को 6 रन पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।


मुंबई के हार्दिक पांड्या ने ही अपनी टीम को 60 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने मैच के आखिरी ओवरों में राजस्थान (RR) के गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी को जमकर बाउंड्री लगाई। हार्दिक ने 60 रन 7 छक्के और 2 चौके लगाकर बनाएं, उनका आईपीएल (IPL) के इन मैचों में पहला अर्धशतक था।

Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/

--------------------------------------------



Post a Comment

0 Comments