IPL 2020 RCB vs CSK

#RCBvCSK : Chennai Super Kings Ne 8 wickets se Royal challengers Bangalore ko haraya


Indian premier league Dubai : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 8 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bangalore) को हराकर आईपीएल में आगे मैच खेलने की अपनी संभावनाओं को जारी रखा है। रविवार को दुबई में हुए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (65) ने अर्ध शतक बनाया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हराकर अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 145 रन छह विकेट के नुकसान पर बना लिए थे, चेन्नई ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रन 8 गेंदें शेष रहते 2 विकेट पर बनाकर मैच में जीत प्राप्त कर ली।



IPL 2020 RCB vs CSK
IPL-2020



चेन्नई सुपर किंग्स की अच्छी शुरुआत : चेन्नई ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी साझेदारी से शुरू करी। इस साझेदारी में 10.2 ओवर में 87 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। और उसे मैच जीतने के लिए 58 गेंदों में 59 रनों की ही जरूरत थी। चेन्नई (CSK) का पहला विकेट फाफ डुप्लेसिस (25) का गिरा था।


चेन्नई ने दूसरा विकेट खोया : चेन्नई का दूसरा विकेट 13.3 ओवर मैं 113 रनों में गिर गया। शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे अंबाती रायुडु को बेंगलुरु (RCB) के यूज़वेंद्र चहल ने 39 रनों पर बोल्ड कर दिया। चेन्नई का इस दौरान 2 विकेट पर 118 रन का स्कोर बन गया था और उसे जीतने के लिए 34 गेंदों में 28 रनों की जरूरत थी।


चेन्नई की विजय लगभग तय : 17वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 136 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। अब उसकी बेंगलुरु (RCB) पर जीत लगभग तय हो चुकी थी, और चेन्नई को मैच जीतने के लिए मात्र 10 रन बनाने हैं। कप्तान धोनी इस मैच में बड़े संतोषजनक तरीके से खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें पता है कि यह मैच उनके हाथ में है। धोनी अब तक 15 रन बना चुके हैं और उनका साथ दे रहे हैं ऋतुराज गायकवाड 55 रन बनाकर नाबाद हैं।


चेन्नई का विजय छक्का : चेन्नई इस मैच में विजय की ओर कदम बढ़ा चुकी है और अब मात्र 2 रन ही बनाने हैं। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 19.2 ओवर में विजय छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत हासिल कर ली।


Chennai Super Kings : 8 विकेट से जीत प्राप्त की


Chennai : 150 रन 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बनाएं


Chennai : सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 65 रन 51 गेंदों मैं 3 छक्के और 4 चौके लगाकर बनाए


Chennai : कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 21 रन 3 चौके लगाकर नाबाद रहे


Chennai : फाफ डुप्लेसिस 25 रन बनाकर आउट


Chennai: अंबाती रायुडु 39 रन बनाकर आउट


Royal challengers Bangalore : कप्तान विराट कोहली ने 43 गेंदों में 50 रन 1 छक्का और 1 चौका लगाकर अर्ध शतक बनाया


Bangalore : मोईन 1 रन बनाकर आउट


Bangalore : क्रिस मॉरिस 2 रन बनाकर आउट


Bangalore : गुरकीरत सिंह 2 रन बनाकर आउट


Bangalore : वॉशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर आउट


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ज्यादा निराश नहीं : चेन्नई (CSK) से मैच हारने के बाद बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली के आत्मविश्वास में कोई कमी नजर नहीं आई और उन्होंने कहा कि उनकी टीम अच्छा खेल रही है और एक दो मैच में हार जीत भी झेलनी पड़ सकती है। चेन्नई के विराट ने कहा की, 'दूसरी पारी में पिच की स्थिति बदल गई थी और पिछली पारी की तरह दिखाई नहीं दे रही थी। विपक्षी टीम ने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करी। मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी के वक्त हमें ड्राइव करने के लिए कोई गेंद मिली हो। उनके स्पिनरों ने बढ़िया गेंदबाजी करी। इस तरह की पिचों पर 140 रन से ज्यादा रन बनाने सही थे, हमने 150 रन बनाने का लक्ष्य रखा था।'चेन्नई के कप्तान ने कहा, हमें लगता है कि हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं करी। बल्लेबाजों को हमने रन बनाने दिए। आपको अच्छा खेलने के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता हैं। अच्छे खिलाड़ी सभी तरफ है। ऐसा प्रदर्शन किसी खास दिन की बात है। वास्तव में हम क्रिकेट अच्छा खेल रहे हैं। हमें स्वीकार करना पड़ेगा की हार किसी भी मैच में हो सकती है।'


Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/


Post a Comment

0 Comments