IPL 2020: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हराया।
IPL 2020: विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु( Royal challengers Bangalore) ने धोनी (Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) को 37 रनों से हराकर IPL 13 के छह मैचों मैं चौथी बार जीत प्राप्त करी है। वही धोनी (Dhoni) की टीम को साथ मैचों में यह पांचवी बार हार प्राप्त हुई है। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच दिया गया है। उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी से बेंगलुरु ने 169 रन 4 विकेट पर बनाकर टीम को संघर्ष करने लायक बना लिया। उनकी टीम का पीछा करने के लिए चेन्नई की टीम को 132 रन 8 विकेट पर ही बनाकर रुकना पड़ गया। इस तरह विराट की सेना ने धोनी की सेना को हराकर चौथा स्थान प्राप्त कर लिया।
![]() |
IPL-2020 |
विराट Virat की विराट बल्लेबाजी
IPL 2020: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और उन्होंने कप्तान की विराट (Virat) पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 90 रन बना डाले जिसमें उन्होंने 4 छक्के और चार ही चौके भी लगाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ 76 रन 34 गेंदों में बनाकर साझेदारी की। बल्लेबाज शिवम ने 22 रन 14 गेंदों में एक छक्का और दो चौके लगाकर बना लिए। बेंगलोर (Bangalore) की टीम ने आखिर के चार ओवरों में महत्वपूर्ण 66 रन जोड़कर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। बेंगलोर (Bangalore) की टीम के शुरुआती बल्लेबाज़ देवदत्त पडीकल ने 33 रन 34 गेंदों में दो चौके लगाकर और एक छक्का लगाकर बनाए। लेकिन बैट्समैन आरोन फिंच 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। और बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। उनके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 10 रन 10 गेंदों में और एक छक्का लगाकर बनाने का साहस किया। इन सबके अलावा बेंगलोर (Bangalore) के स्कोर बोर्ड में 12 रनों का अतिरिक्त योगदान भी शामिल रहा।
धोनी की टीम का फ्लॉप शो
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने लक्ष्य का पीछा करने की ठान ली और चेन्नई (Chennai) की सेना ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को मैदान में उतारा और उन्होंने टीम को 19 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। विराट (Virat) के गेंदबाज सुंदर ने डू प्लेसिस को 8 रन बनाने पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन साहस दिखाते हुए 14 रन 18 गेंदों में तीन चौके लगाकर टीम को 25 रनों के स्कोर तक पहुंचा कर ही दम लिया और पवेलियन लौट गए। चेन्नई (Chennai) के बल्लेबाज अंबाटी रायुडू ने समझदारी से 64 रन की साझेदारी करने में सफल रहे और रन बनाते टाइम उनके टहलते हुए क्रीज पर पहुंचने के अंदाज के कारण रन आउट होकर पवेलियन की ओर चले गए। उनको रन आउट करने का महान काम क्रिस मॉरिस की स्पीड से सीधी जाती गेंद ने किया। और बल्लेबाज जगदीशन 33 रन 28 गेंदों में चार चौके लगाकर बना लिए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पूरे जोश खरोश के साथ मैदान में आए और एक छक्का मार दिया और T20 के मैचों में 300 छक्के अपने नाम कर लिए। किंतु बेंगलोर (Bangalore) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की ऑफ स्टंप गेंद पर तेज और लंबा शॉट मारने की कोशिश में गुरकीरत सिंह को लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा दिया। इस तरह धोनी (Dhoni)10 रन छह गेंदों में बनाकर पवेलियन चल दिए। कहानी यहीं खत्म नहीं होती अभी पिक्चर बाकी है क्योंकि चेन्नई (Chennai) के सैम करेन ने अभी खाता भी नहीं खोला और क्रिस मोरिस की गेंद पर और विकेट के पीछे कैच लपकने के शिकार हो गए। अंपायर ने उन्हें जीवनदान दिया किंतु विराट कोहली (Virat Kohli) ने डीआरएस लेकर अंपायर को फैसला बदलने के लिए मजबूर कर दिया।
![]() |
IPL-2020 |
Virat Kohli की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खुश होकर अनुष्का ने flying kiss दिया
IPL 2020: Royal challengers Bangalore के कप्तान विराट कोहली ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए Chennai super kings को शनिवार को हुए IPL 2020 के मैच में 4 विकेट गंवाकर 169 रन बनाकर टीम को विपक्षी टीम से मुकाबला करने लायक बना दिया। भीषण गर्मी में विराट (Virat) की आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी को देखकर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी खुश नजर आई। कोहली (Kohli) का जैसे ही अर्धशतक पूरा हुआ तो अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस भी किया। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का यह फ्लाइंग किस वायरल होते देर नहीं लगी। विराट कोहली (Virat Kohli) जब नाबाद रहते हुए पवेलियन जा रहे थे तो अनुष्का शर्मा ने कोहली का अभिवादन खड़े होकर किया।
![]() |
IPL-2020 |
Click below to know about previous match
https://www.lifejeo.com/2020/10/IPL-2020-13-DC-RR.html
---------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.