IPL 2020 Kings XI Punjab ne Kolkata knight riders ko 8 wicket se haraya

Kolkata knight riders aur Kings XI Punjab ka muqabla : live match

IPL 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab)और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है


IPL 2020 KXIP vs KKR
IPL-2020

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने नीतीश राणा को गेल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया


पिछले मैच में नीतीश राणा ने सही बल्लेबाजी करी थी किंतु आज के मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज त्रिपाठी ने मैच के पहले ओवर की चौथी बॉल पर छक्का मार दिया


नीतीश राणा के आउट होने के बाद कोलकाता ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू करी है लेकिन त्रिपाठी के लिए पंजाब (KXIP) ने फील्ड में थोड़ा सा बदलाव किया है।


पंजाब के मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद में शुभ्मन गिल को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच लपकवा दिया।अब बल्लेबाजी के लिए कोलकाता (KKR) के दिनेश कार्तिक आए हैं।


मोहम्मद शमी ने हैरतअंगेज तरीके से दूसरे ओवर की पांचवी गेंद में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के हाथों कैच लपकवाकर पवेलियन भेज दिया। दिनेश कार्तिक ने तीसरे ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत करी थी।कोलकाता नाइट राइडर्स ने (KKR) 18 गेंदों में 18 रन बना लिए हैं।


पंजाब के मोहम्मद शमी के चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर बल्लेबाज मोरगन ने छक्का लगाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया।


पंजाब के अर्शदीप पांचवा ओवर डालने आए हैं। कप्तान मोरगन ने अर्शदीप की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया।


पंजाब के मोहम्मद शमी के छठे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान मोरगन ने छक्का जड़ दिया। और तीसरी बॉल पर चौका जड़ दिया। कोलकाता के शुभ्मन गिल ने छठे ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर कोलकाता(KKR) की टीम पर दबाव बनाया।


पंजाब के मैक्सवेल की सातवें ओवर की पहली गेंद पर मोरगन ने फिर छक्का लगा दिया। और कप्तान मोरगन ने आखिरी गेंद मैं भी छक्का लगा दिया।


8वें ओवर मैं गेंदबाजी करने आए हैं एम अश्विन, इनकी कोशिश होगी कि कोलकाता (KKR) पर दबाव बनाया जाए। एम अश्विन की दूसरी ही गेंद पर कप्तान मोरगन ने छक्का लगा दिया। कप्तान के छक्का लगाने के बाद शुभ्मन गिल ने भी तीसरी गेंद छक्का लगा दिया। दोनों बल्लेबाज अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।


पंजाब की ओर से 9वां ओवर करने आए हैं रवि बिश्नोई। इस ओवर में मात्र 2 रन ही आए हैं और अब तक कोलकाता (KKR) के 3 विकेट पर 84 रन बन चुके हैं।


पंजाब की ओर से 10वां ओवर गेंदबाज रवि बिश्नोई करने आए हैं। इस ओवर की तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने छक्का लगवा दिया, लेकिन चौथी गेंद में कप्तान मोरगन को बाउंड्री पर कैच लपकवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मोरगन ने तेज पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 40 रन 2 छक्के और 5 चौके लगाकर बना लिए थे।


पंजाब की ओर से 11वां ओवर करने आए हैं क्रिस जॉर्डन और बल्लेबाजी करने आए हैं नारायण। इस ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता ने 4 विकेट पर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं।


कोलकता के नारायण ने एक चौका लगाया किंतु 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने उनको बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। नारायण ने 6 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया था। अब तक कोलकाता के 101 रनों पर 5 विकेट जा चुके थे।


पंजाब की ओर से 12वां ओवर डालने आए हैं मुरूगन अश्विन। कोलकाता की ओर से कमलेश नागरकोटी अब बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। इसके साथ ही 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 105 रन पर 5 विकेट हो गया है।


पंजाब (KXIP) की ओर से 13वां ओवर डालने आए हैं मुरूगन अश्विन। यह ओवर उन्होंने बड़ी सूझबूझ के साथ डाला है। इस ओवर में मात्र 1 रन ही आया है।


14वां ओवर में शानदार बैटिंग करते हुए कोलकाता के शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया।


पंजाब की ओर से 15वां ओवर डालने आए हैं मोरगन अश्विन, इस ओवर की दूसरी गेंद पर नागरकोटी बोल्ड होकर पवेलियन चले गए। कमाल की गुगली डालते हुए मुरूगन अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं। अब तक कोलकाता के 6 विकेट पर 114 रन बन चुके हैं।


पंजाब की ओर से 17वां ओवर डालने आए हैं युवा गेंदबाज। इनकी स्टिक गेंदबाजी का शिकार हुए पैट कमिंस जीरो पर आउट होकर चले गए। अब तक शुभ्मन गिल ने इस ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम का स्कोर 7 विकेट में 124 रन कर दिया।


पंजाब की ओर से 18वां ओवर डालने आए क्रिस जॉर्डन की 2 गेंदों में 2 चौके लगा दिए, अब तक 135 रन 7 विकेट पर बना लिए कोलकाता ने।


पंजाब की ओर से 19वां ओवर डालने आए हैं मोहम्मद शमी। और मोहम्मद शमी ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर शुभ्मन गिल का केच निकोलस पूरन को थमा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)) का आठवां विकेट पवेलियन जा चुका है। शुभ्मन गिल ने अपनी टीम को 57 रनों का योगदान दिया था। और अब आए हैं कोलकाता के बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती।  चक्रवर्ती ने इस ओवर की पांचवी बॉल पर छक्का जड़ दिया


पंजाब की ओर से आखरी ओवर डालने आए हैं क्रिस जॉर्डन। क्रिस जॉर्डन की कोशिश होगी कि इस ओवर में कम से कम रन बने। और अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने केवल 2 रन का ही योगदान दिया था। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ) ने 20 ओवर में 149 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। 


पंजाब की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए हैं कप्तान केएल राहुल और मनदीप सिंह।


कोलकाता की ओर से पहले ओवर की गेंदबाजी करने आए हैं पेंट कमिंस। पेंट कमिंस लाइन और लेंथ में गेंदबाजी कर रहे हैं। पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बन चुके हैं।


कोलकाता की ओर से दूसरा ओवर डालने आए हैं पैट कमिंस, काफी आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर रहे हैं।


कोलकाता की ओर से तीसरा ओवर भी पेंट कमिंस डाल रहे हैं। और बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाजौ को चकमा दे रहे हैं। चौथी गेंद पर राहुल ने गेंद जोर से ऊपर उठा दी किंतु केच होने से बच गए। पेट कमिंस बल्लेबाज को ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं हाथ खोलने के लिए।


कोलकाता के चौथे ओवर की 2 गेंदों पर 2 चौके लगाकर अपनी टीम के विजय अभियान को आगे बढ़ाया मनदीप सिंह ने। कप्तान राहुल की बढ़िया बल्लेबाजी। बहुत ही शांति पूर्वक बल्लेबाजी कर रहे हैं केएल राहुल। अब तक पंजाब (KXIP) के चौथे ओवर में 25 रन बन चुके हैं।


कोलकाता की ओर से 5वां ओवर डालने आए हैं पैट कमिंस। पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया मनदीप ने। किंतु पेट कमिंस की तीसरी गेंद पर रन आउट होते होते बच गए। परंतु मनदीप सिंह का बल्ला रुकने वाला नहीं था उन्होंने अगली ही गेंद पर फिर चौका मार दिया। इस तरह पांचवे ओवर तक बिना किसी नुकसान के पंजाब ने 35 रन बना लिए हैं।


कोलकाता की ओर से छटा ओवर डालने आए हैं वरुण चक्रवर्ती। बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं चक्रवर्ती। इस ओवर से सिर्फ 1 रन ही दिये है चक्रवर्ती ने।


कोलकाता की ओर से 7वां ओवर डालने आए हैं नारायण। बहुत ही सधी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं नारायण।


कोलकाता की ओर से 8वां ओवर डालने आए हैं वरुण चक्रवर्ती। इस ओवर की चौथी गेंद पर हिम्मत करके राहुल ने चौका लगा दिया। लेकिन केएल राहुल चक्रवर्ती की पांचवी गेंद पर आउट होकर पवेलियन चल दिए उन्होंने 28 रन का योगदान दिया।


कोलकाता की ओर से 9वें ओवर मैं गेंदबाजी करने आए है सुनील नारायण। कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं क्रिस गेल। आज  पंजाब (KXIP) को क्रिस गेल से काफी उम्मीदें हैं। मनदीप सिंह ने नारायण कि घुमावदार गेंद को घुमाते हुए विकेट के पीछे चौका जड़ दिया। लेकिन अब मुकाबला जीतना है पंजाब (KXIP)) को अपने हाथ खोलने ही होंगे। 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस गेल ने अपने हाथ खोलते हुए लंबा छक्का मार दिया।


कोलकाता की ओर से 10वां  ओवर करने सुनील नारायण आए हैं। वह ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं गेल को। लेकिन उनके मुताबिक गेंद आते ही उसका पूरा फायदा उठाया क्रिस गेल ने और गेंद बाउंड्री के पार जाती हुई नजर आई।


कोलकाता की ओर से 11वां ओवर डालने आए हैं लौकी फर्ग्यूसन। और उनकी पहली ही गेंद पर मनदीप सिंह ने चौका जड़कर उनका स्वागत किया। लौकी फर्ग्यूसन की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल ने टीम के रनों में इजाफा किया। अब तक  पंजाब (KXIP) ने 86 रन 1 विकेट पर बना लिए है।


कोलकाता की ओर से 12वां ओवर डालने आए हैं नारायण। इस ओवर में क्रिस गेल को बाउंसर लगाने में थोड़ी तकलीफ हुई।


कोलकाता की ओर से 13वां ओवर डालने आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन। मनदीप ने लौकी की दूसरी गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया और अपनी टीम के 100 रन पूरे कर लिए। लौकी बाउंसर तो अच्छी फेंक रहे हैं किंतु उनको अपनी वाइट गेंदों पर भी ध्यान देना होगा। इस ओवर से 8 रन प्राप्त हुए हैं। अब तक 1 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं किंग्स इलेवन पंजाब ने।


कोलकाता का 14वां ओवर डालने आए हैं वरुण चक्रवर्ती। वरुण की पहली ही गेंद पर मनदीप ने चौका जड़ दिया। वरुण की चौथी गेंद पर गेल ने जबरदस्त शॉट मारा परंतु उतनी ही अच्छी फील्डिंग करते हुए चौके को रोके लिया गया। इस ओवर में मात्र 9 रन ही आए हैं।


कोलकाता का 16वां ओवर डालने आए हैं प्रसिद्ध कृष्णा। कृष्णा की दूसरी गेंद पर मनदीप ने जबरदस्त छक्का लगा दिया। और कृष्णा की चौथी गेंद पर मनदीप ने अपना, इस आईपीएल (IPL) में पहला अर्धशतक बना लिया। इसके बाद मनदीप सिंह का हौसला और बढ़ गया, उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया।


कोलकाता की ओर से 17वां ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने गेंद को सीमा रेखा के पार कर दिया और दूसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ के रोमांच पैदा कर दिया। तीसरी गेंद पर क्रिस गेल ने अपना अर्धशतक बना लिया।


कोलकाता की ओर से 18वां ओवर डालने आए हैं पेट कमिंस। मनदीप सिंह ने तीसरी गेंद में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मनदीप सिंह ने छक्का लगाया।


कोलकाता की ओर से 19वां ओवर डालने आए हैं लौकी फर्ग्यूसन। और उन्होंने आते ही पहली ही गेंद को क्रिस गेल के दस्तानो से लगाते हुए कैच आउट करा दिया। और अब पंजाब (KXIP) की ओर से बल्लेबाजी करने आए हैं निकोलस पूरन। अब जीतने के लिए केवल 2 रन ही चाहिए। और पूरन के 1 रन लेते ही किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को हरा दिया। पंजाब ने 18.5 और मैं 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/

-------------------------------------------













Post a Comment

0 Comments