IPL 2020 Kolkata knight riders ne Delhi capital ko 59 Run se Hara Diya
Indian premier league 2020 : अबू धाबी में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में हो रहे मुकाबले मैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) कोलकाता नाइट राइडर (KKR) से हार गई कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी और तूफानी गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा दिया। कोलकाता के बल्लेबाज सुनील नरेन और नितीश राणा ने हैरतअंगेज हाफ सेंचुरी लगाकर 194 रनों का स्कोर बना लिया बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में अपना दम दिखाया वरुण चक्रवर्ती ने 20 रन पर 5 विकेट और पैट कमिंस ने 17 रन पर 3 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मेच में वापसी का मौका ही नहीं दिया। कोलकाता (KKR) ने अपनी गेंदबाजी के दम पर बेहतरीन फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स को 135 रनों पर 9 विकेट लेकर हरा दिया। कोलकाता की टीम इस मैच के जीतने के बाद पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है और टीम के 12 अंक हो गए हैं। वही दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर 14 अंकों के साथ विराजमान है।
![]() |
IPL-2020 |
Kolkata knight riders की साझेदारी : कोलकाता राइडर्स (KKR) ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए मैच में विजय प्राप्त की और बल्लेबाजों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। नरेन और राणा ने 56 गेंदों में 115 रन की साझेदारी भी बनाई। कोलकाता के नरेन ने 24 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। राणा ने 35 गेंद में एक छक्का और 7 चौके लगाकर अपना अर्द्धशतक बनाया।
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 194 रन 6 विकेट पर बनाएं
- कोलकाता के 11 मैचों में से छठी जीत और 12 अंकों के साथ नंबर 4 पर
- नितीश राणा 81 रन 53 गेंदों में एक छक्का और 13 चौके लगाकर बनाएं
- सुनील नरेन 64 रन 32 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके लगाकर बनाए
- वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 13 में 3 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किए
- वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिल गया
- दिल्ली कैपिटल्स के 9 विकेट पर 135 रन
Delhi capitals की खराब शुरुआत : दिल्ली कैपिटल्स (DC) की शुरुआत खराब रही उनके टॉप बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन चले गए। मैच शुरू होने पर पहले ही ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पेट कमिंस ने LPW कर दिया। उनके बाद गब्बर उर्फ शिखर धवन को तीसरे ओवर में पैट कमिंस ने 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में गब्बर कोई कमाल नहीं दिखा पाया पिछले दो मैचों में शिखर धवन ने 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।शुरुआती बल्लेबाजों के पेवेलियन जाने के बाद कमान संभाली कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने। इन दोनों ने अपनी पारी ठीक-ठाक ही शुरु करी थी परंतु कोलकाता (KKR) के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तेज शॉट लगाने के कारण शुभ्मन गिल ने ऋषभ पंत की गेंद को सीमा रेखा पर कैच लपक लिया। पंत ने 27 रन 33 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके लगाकर बनाए थे। उनके बाद दिल्ली (DC) के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर मोर्चा संभालने आए और उन्होंने जोरदार हिट लगाने का फैसला ले लिया उनकी यह कोशिश थी कि गेंद को मैदान के पार पहुंचा देंगे परंतु वह नाकामयाब हुए और उनको राहुल त्रिपाठी ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच लपक लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर भी तेज शॉट लगाने के चक्कर में कमलेश नगरकोटी को कैच थमा बैठे। दिल्ली (DC) के कप्तान ने 47 रन 30 गेंदों में 5 चौके लगाकर बना लिए थे। इनके बाद मार्कस स्टोइनिस का विकेट भी वरुण चक्रवर्ती ने 6 रनों के स्कोर पर ले लिया। और अक्षर पटेल को 9 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया। दिल्ली के अब तक सात विकेट पवेलियन जा चुके थे। इसी के साथ ही चक्रवर्ती ने इस सीजन में 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। चक्रवर्ती से पहले यह रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम था। इस तरह फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स 59 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
Click tosee more articles
---------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.