IPL 13 : Mumbai Indians ki Chennai Super Kings per shandar Jeet

IPL 13 : Mumbai Indian ki Chennai Super Kings per shandar Jeet

Mumbai Indian (MI) की Chennai Super Kings (CSK) पर शानदार जीत के साथ ही मुंबई (MI) आईपीएल 2020 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की निराश करने वाली बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मैच बहुत ही जल्दी अपने अंतिम परिणाम पर पहुंच जाएगा। मुंबई ( MI) के बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने अनुभवी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 10 विकेट से न केवल हराया बल्कि उनको बुरी तरह रौंदते हुए टॉप पर पहुंच गए। और पहले मैच में 5 विकेट से हारने का हिसाब भी बराबर कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल  13 (IPL 13) में पहली बार 8 मैच हारी है। और चेन्नई (CSK) की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। मुंबई (MI) के लाजवाब बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को टॉप पर पहुंचा दिया। ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए और नाबाद रहे, उनका साथ दे रहे क्विंटन डी कॉक ने 46 बनाए और वह भी नाबाद रहे।

IPL 2020 Mumbai Indian vs Chennai Super Kings
IPL-2020


Chennai Super Kings की निराशाजनक बल्लेबाजी : चेन्नई की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने घुटने टेक दिए। मुंबई (MI) के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ऋतुराज गायकवाड को मैच की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। चेन्नई (CSK) की इस विकेट के गिरने के बाद तो स्थिति तू चला में आया कि हो गई। चेन्नई का दूसरा विकेट फाफ डू प्लेसिस का गिरा जिन्होंने अपनी टीम को 1 रन का योगदान दिया। उनके बाद मुंबई (MI) के गेंदबाज बुमराह ने अंबाती रायडू को पवेलियन भेजा जिन्होंने 2 रन का योगदान दिया था। उनके बाद चेन्नई के जगदीश चंद्र खाली हाथ ही पवलियन चल दिए। चेन्नई (CSK) की टीम ने अपने 4 बेहद बेशकीमती बल्लेबाज 2.5 ओवर में आउट होकर पेवेलियन में जाकर बैठ चुके थे। चेन्नई के बल्लेबाजों का आउट होने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और उनका पांचवां विकेट रविद्र जडेजा के रूप में 5.2 ओवर में गिरा उन्होंने 7 रन का योगदान दिया था, जडेजा को कुणाल पांड्या ने बोल्ट की गेंद पर कैच आउट कर दिया। चेन्नई (CSK ) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ने अपनी टीम का पतन रोकने की भरसक कोशिश की किंतु वह असफल रहे और इस आउट होने के सिलसिले में शामिल होते हुए 16 रन बनाकर पैवेलियन चल दिए। धोनी को आउट करने का महान काम मुंबई (MI) के राहुल चाहर ने डि कॉक को कैच कराकर कर दिया। इस सिलसिले में फिर शामिल हुए चेन्नई के दीपक चाहर जो सातवें बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी कर रहे थे। उनको राहुल चाहर ने कुछ करने से पहले ही वापस जाने को मजबूर कर दिया। चेन्नई (CSK) का आठवां विकेट शार्दुल ठाकुर के रूप में गिरा जिन्होंने अपनी टीम को 11 रन का योगदान दिया था उनको सूर्यकुमार यादव ने नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर कैच लपक कर पवेलियन भेजा। धोनी ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाजों को पूरा मौका दिया था लेकिन वह धोनी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। चेन्नई (CSK) के सेम कुरेन अपनी हाफ सेंचुरी बनाकर मैच की आखिरी गेंद पर आउट होकर गए, उनकी हाफ सेंचुरी देखकर समझ में नहीं आ रहा था की क्या बोलें। किंतु सेम कुरेन ने 52 रन बनाकर अपनी टीम मैं जान फूंकने की भरपूर कोशिश की। उनको मुंबई (MI) के बोल्ट ने बोल्ड कर दिया था। इस तरह चेन्नई के 9 विकेट गिर चुके थे। चेन्नई (CSK) ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 114 रन बना लिए।

IPL 13 में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) की शानदार शुरुआत : मुंबई को 115 रनों का मामूली सा लक्ष्य का पीछा करना था इसलिए बल्लेबाजों का जोश साफ दिखाई दे रहा था। और उन्होंने आते ही पूरे जज्बे से तूफानी बल्लेबाजी की शुरुआत कर दी। मुंबई (MI) के शुरुआती बल्लेबाजों ने एक बार बल्लेबाजी शुरू कर दी तो पीछे मुड़ कर देखा ही नहीं और उनके बल्ले मैच को जिताने के बाद ही शांत हुए। शुरुआती बल्लेबाजी के रूप में ईशान किशन ने 68 रन 36 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाकर बना लिए। और उनके साथी खिलाड़ी डी कॉक ने 46 रन 36 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके लगाकर दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे। महेंद्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल 13 के मैचों में पहला उदाहरण है जब चेन्नई (CSK) की टीम 10 विकेट से हारी है।

  • Chennai Super Kings ने 9 विकेट पर 114 रन बनाए

  • चेन्नई को 10 विकेट से मुंबई ने हराया

  • मुंबई ने 116 रन 12.2 ओवर में बिना विकेट खोए बनाए

  • ईशान किशन ने 68 रन 37 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाकर बनाए

  • क्विंटन डी कॉक ने 46 रन 30 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके लगाकर बनाए

  • चेन्नई की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार 8 मैच हार गई

दोनों टीमों का विवरण

Chennai Super Kings : सैम कुरेन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडु, एन जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, और इमरान ताहिर।

Mumbai Indians : क्विंटन डी कॉक, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरॉन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बौल्ट, एवं जसप्रीत बुमराह।
Click to see more articles
----------------------------------






Post a Comment

0 Comments