IPL 2020 CSK Beats KKR By 6 Wickets

चेन्नई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया, रवींद्र जड़ेजा का विजयी छक्का


IPL 2020 csk beats kkr
IPL-2020

दुबई।चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया।कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म।


रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 रन 11 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर बनाए।


कोलकाता (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा के 87 रनों के योगदान से 172 रन 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।


चेन्नई (CSK) में उसके जवाब में 178 रन 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर बना लिए। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी मे टीम को 72 रनों का सहारा दिया।


चेन्नई (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी को कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड करके पेवेलियन भेज दिया।


चेन्नई (CSK) का पहला विकेट, शानदार बल्लेबाज शेन वॉटसन का 7.3 ओवर में 14 रनों के स्कोर पर आउट हुआ। कोलकाता के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने उनको टीम के 50 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।


चेन्नई (CSK) ने 5वें ओवर तक बिना कोई विकेट गवाएं 37 रन हासिल कर लिए थे। ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 19 रन बना लिए थे। एवं शेन वाटसन ने 13 रन बना लिए थे।


चेन्नई (CSK) का दूसरा विकेट अंबाती रायडू का 13.4 ओवर 38 रनो के स्कोर पर गिरा। तब टीम का स्कोर 118 रन था। चेन्नई को जीतने के लिए 55 रन 36 गेंदों में बनाने है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 रन एवं ऋतुराज गायकवाड 61 रन के स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इस मैच के नतीजों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। क्योंकि चेन्नई तो प्ले ऑफ से बाहर है। अगर चेन्नई मैच जीतती है तो उसके सम्मान में बढ़ोतरी हो जाएगी।


कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद आवश्यक है। कोलकाता ने 12 मैच खेले हैं और उसके पास 12 अंक है एवं वह इस वक्त अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है। 2 मैच जीतने के बाद ही वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन नेट रन रेट ही प्लेऑफ में शामिल कर सकता है।


कोलकाता (KKR) ने 5वें ओवर तक बिना कोई विकेट गवाएं 33 रन बना लिए थे। ओपनिंग बल्लेबाज शुभ्मन गिल 23 रन एवं नीतीश राणा 10 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे।


कोलकाता (KKR) का पहला विकेट 8वें ओवर में गिरा। चेन्नई के गेंदबाज करण शर्मा ने बल्लेबाज शुभ्मन गिल को 26 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस वक्त कोलकाता ने 53 रन बना लिए थे। बल्लेबाज सुनील नरेन 7 रन बनाकर एवं नितीश राणा 27 रन के स्कोर पर मैदान में डटे हुए थे।


कोलकाता (KKR) का 9वें ओवर में दूसरा विकेट गिरा। चेन्नई के गेंदबाज सेंटर ने सुनील नरेन को 7 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच लपक वाकर पेवेलियन भेज दिया। बल्लेबाज नितीश राणा 35 रन बनाकर एवं रिंकू सिंह 2 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं। 10वें ओवर के खत्म होने तक 70 रन 2 विकेट पर बन चुके थे।


कोलकाता (KKR) के ओपनिंग बल्लेबाज नितीश राणा ने अपना अर्धशतक 44 गेंदों में 7 चौके एवं 1 छक्का लगाकर बना लिया था।कोलकाता का तीसरा विकेट गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने रिंकू सिंह का लिया जो 11 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। बल्लेबाज राणा 27 रन बनाकर एवं इयोन मोर्गन 2 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे। अब तक कोलकाता ने 14.3 ओवर 103 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे।


कोलकाता (KKR) के नितीश राणा शतक नहीं बना पाए। चेन्नई के बल्लेबाज लूंगी एनगिडी ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर राणा को आउट कर दिया। राणा को शतक बनाने के लिए मात्र 13 रन ही बनाने थे। राणा ने 61 गेंदों में 4 छक्के एवं 10 चौके लगाए थे। कोलकाता ने 163 रन 19वें ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। बल्लेबाज मोर्गन 11 रन बनाकर एवं दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे।


कोलकाता (KKR) ने 5वां विकेट 19.2 ओवर में खोया। बल्लेबाज एवं कप्तान मोर्गन का विकेट चेन्नई के गेंदबाज  लूंगी एनगिडी ने 15 रनों के स्कोर पर लिया। अब तक टीम का स्कोर 20 ओवर में 172 रन 5 विकेट के नुकसान पर बन चुका था। बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 21 रन बनाकर एवं राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं।


Click to see more articles

https://www.lifejeo.com/

----------------------






Post a Comment

0 Comments