Kolkata knight riders beat sunrisers hyderabad by 7 wickets in IPL 13
![]() |
IPL-2020 |
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों Ki उम्दा बैटिंग
IPL-13: में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की शानदार बॉलिंग करने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के खिलाड़ियों ने उम्दा बैटिंग करके मैच जीत लिया। केकेआर (KKR) की टीम को जिताने में इंग्लैंड के बल्लेबाज योन मोरगन ने नॉट आउट रहते हुए 42 रन बनाए और नितीश राणा ने 26 रन का योगदान दिया।शुभम मान ने पेसर की गेंद पर छक्का लगाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को यह संदेश दिया की विकेट गिरने से वह घबराते नहीं है विकेट गिरने से उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसी जोश के साथ शुभ मान का साथ दे रहे थे राणा ।राणा ने धुआंधार बैटिंग करते हुए शुभमान का बोझ कम करा। राणा के जाने के बाद कोलकाता (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक का आगमन हुआ, लेकिन जिस जोश के साथ वह आए परंतु करा कुछ भी नहीं सस्ते में आउट हो कर चले गए। दिनेश भाई अपनी बैटिंग पर ध्यान दो यह आईपीएल (IPL) है।लेकिन अपना जांबाज खिलाड़ी शुभमान मोर्चे पर डटा रहा और बोलेरो पर अटैक करते रहे। उन्होंने रन गति को कम नहीं होने दिया।दिनेश भाई के बाद इंग्लिश प्लेयर माॅरगन ने उनके साथ अच्छी साझेदारी करते हुए 92 रन का स्कोर बनाकर मैच जिता दिया।
![]() |
IPL-2020 |
आईपीएल 13 में इस सीजन में पहली बार हुआ
IPL-13: में इस सीजन में पहली बार हुआ है की कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला करा। इससे पहले जितने मैच हुए हैं उन्होंने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने की रणनीति बनाई थी।और प्यारे दुलारे खिलाड़ी शुभ मान गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में यह पांचवीं बार अर्धशतक लगाया है। IPL-13 में रिद्धिमान साहा धीमी पारी खेली, सनराइजर्स (SRH) की ओर से 12वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 31 गेंद पर 30 रन बनाए हो।
Click below to know more
------------------------------
Kolkata Knight Riders won the match by 7 wickets in the competition that was their first win.
This is the first time in IPL-13 this season
This is the first time in IPL-13 this season that the captain decided to bat first after winning the toss. All the matches that have taken place before this, after winning the toss, he made a strategy to field. And beloved cricketer Shubh Maan Gill has scored his fifth half-century in the Indian Premier League.Wriddhiman Saha played a slow innings in IPL-13, the 12th time for the Sunrisers when a player has scored 30 off 31 balls
Click below to know more
------------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.