Delhi Capital wins and Super Kings dream of winning, Delhi is far away
IPL-13: इस सीजन में लगातार दो बार हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जिस तरह का झटका लगा है उससे उसकी बैटिंग पर फर्क पड़ा है। आईपीएल 13 में दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन लाजवाब दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। सबको महेंद्र सिंह धोनी से काफी उम्मीदें थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इस बार कोई कारनामा नहीं कर पाए। छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे महेंद्र सिंह धोनी का थाला वाला रूप कहीं नजर नहीं आया जिससे वह अपने विरोधियों को चुप करा सकते। धोनी ने अपने समर्थकों को इस बार निराश कर दिया, उनके समर्थक उनका थाला वाला रूप देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी सातवें नंबर पर आए थे और उन्होंने वहां भी निराश किया था।जब वह बैटिंग करने उतरे तो चेन्नई सुपर किंग को जीत के लिए 78 रन चाहिए थे और 26 गेंदे शेष थी।लेकिन सबको धोनी से उम्मीद थी कि इस बार भी वह मैच फिनिशर की भूमिका निभाएंगे किंतु धोनी 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाए और उनकी टीम 44 रन से हार गई।
![]() |
IPL-2020 |
IPL-13 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन
IPL-13: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओपनिंग जोड़ी ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए इनिंग्स के 10 ओवर में 94 रन की साझेदारी की।पृथ्वी साव ने 43 गेंदों में शानदार 64 रन बनाए जिसमें नौ चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी तरफ शिखर धवन ने 35 रन जोड़े।ओपनिंग जोड़ी के बाद ऋषभ पंत ने भी 37 रनों का योगदान दिया और कप्तान सुरेश अय्यर ने 26 रनों के साथ 58 रन की साझेदारी की।इन चारों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 3 विकेट पर 175 रंनो का पहाड़ खड़ा करा।
पृथ्वी साव केच आउट होते बाल-बाल बचे।चेन्नई सुपर किंग्स ने कैच छोड़ा
IPL-13: पहले ओवर में दूसरी गेंद सीधे विकेटकीपर धोनी के दस्तानों में चली गई थी। किंतु धोनी केच पकड़ नहीं पाए। और दूसरे फील्डर भी इस इनसाइड केच को पकड़ने में असफल रहे। और किसी फिल्डर ने अपील भी नहीं की यही बात हैरान करने वाली थी।पृथ्वी साव ने केच छूटने का भरपूर फायदा उठाया और ऑफ साइड में 2 गेंदों में दो चौके लगा डालें और अपना खाता खोल लिया।पावर प्ले में दिल्ली (DC) की टीम नॉर्मल खेल खेल रही थी, लेकिन पावर प्ले खत्म होते ही पृथ्वी और शिखर धवन ने हमला कर दिया और धुआंधार बैटिंग करने लगे।पीयूष चावला की बॉलिंग पर दोनों ने 13 रन बटोर लिए, उनके बाद बॉलिंग करने आए रविंद्र जडेजा ने भी 13 रन दे दिए।
बाद के ओवर में भी पीयूष चावला ने 11 रन दिए और प्यारे दुलारे रविंद्र जडेजा ने 15 रन बड़ी आसानी से दे दिए।
विराट कोहली पर 12 लाख का जुर्माना।
विराट कोहली पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना।आईपीएल 13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ आईपीएल मैच में ओवर गति धीमी रखने के कारण यह जुर्माना लगाया है। स्थानीय अखबारों के अनुसार गुरुवार को हुए मैच में 97 रन से बैंगलोर की टीम हार गई थी। IPL-13 की ओर से यह कहा गया है कि ओवरगति की आचार संहिता के अनुसार ओवर गति मानकों के अनुकूल नहीं थी। आईपीएल -13 ने कहा की उनका यह पहला उल्लंघन था इसी कारण से 12 लाख का जुर्माना लगाया गया।
Delhi won and Chennai Super Kings dream of victory.
IPL-13, I Chennai Super king feat. After losing twice in a row this season, the kind of shock that the Chennai Super Kings have received has made a difference to their batting. The performance of Delhi Capital in IPL-13 is amazing. Delhi Capitals have strengthened their position by performing brilliantly in IP- 13. Everyone had high expectations from Mahendra Singh Dhoni but Mahendra Singh Dhoni could not do any work this time. Mahendra Singh Dhoni's thala form of landing for batting at number six was nowhere to be seen so that he could silence his opponents. Dhoni disappointed his supporters this time, his supporters were waiting to see his Tala Wala form. Earlier also Dhoni came at number seven against Rajasthan Royals and he disappointed there too.When he got down to batting, the Chennai Super King needed 78 runs to win and 26 balls left. But everyone expected Dhoni to play the role of match finisher this time too but Dhoni could not make more than 15 runs and his team lost by 44 runs.
Performance of Delhi Capitals in IPL-13
The opening pair of Delhi Capitals shared a 94-run partnership in 10 overs of the innings while performing bluntly. Prithvi Sau scored a stunning 64 from 43 balls with nine fours and a six. On the other side Shikhar Dhawan added 35 runs. Rishabh Pant also contributed 37 runs after the opening pair and captain Suresh Iyer shared a 58-run partnership with 26 runs. With the help of these four, Delhi Capitals made a mountain of 175 runs for 3 wickets. Chennai Super Kings missed the catch.
Prithvi Sau survived narrowly.
In the first over, the second ball went straight into the gloves of wicketkeeper Dhoni. But Dhoni could not catch the ketch. And other fielders also failed to catch this inside ketch. And none of the fielder appealed as well, this was surprising. Prithvi Sau took full advantage of missing the ketch and hit two fours in 2 balls in the off side and opened his account. Delhi team was playing normal game in the power play, but after the power play ended, Prithvi and Shikhar Dhawan attacked and started batting. Both scored 13 runs on the bowling of Piyush Chawla, Ravindra Jadeja, who came to bowl after him, also gave 13 runs.In the subsequent over too, Piyush Chawla gave 11 runs and beloved Dulare Ravindra Jadeja gave 15 runs easily.
Virat Kohli fined Rs 12 lakhs for slow over rate.
IPL 13,: Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli has been fined for slowing the over in the IPL match against Kings XI Punjab. According to local newspapers, the Bangalore team lost by 97 runs in the match on Thursday. It has been stated by IPL-13 that the over speed according to the code of conduct of the overgrowth was not compatible with the standards. IPL-13 said that this was their first violation, for this reason a fine of 12 lakh was imposed.
Click below to know more
----------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.