Rajasthan Royals defeated Chennai Super Kings by 16 runs in the match of IPL 13
IPL-13 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीत दर्ज कर दी, बेन स्टोक्स और जोस बटलर टीम में नहीं थे इसलिए राजस्थान रॉयल्स को कमजोर टीम माना जा रहा था, लेकिन उसने अनोखे तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 16 रनों से हरा दिया, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल (IPL) में तीन बार चैंपियन रह चुकी है लेकिन अब की बार उसको हार का सामना करना पड़ा, इसी टीम ने चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को हराकर लीग में अपनी शुरुआत की थी.
आईपीएल 13 के सुपर बल्लेबाज
IPL-13: राजस्थान रॉयल्स (RR) के जीत के हीरो है जवान विकेटकीपर एवं बल्लेबाज संजू सैमसन,
संजू सैमसन ने अपनी धमाकेदार पारी में 32 बॉल पर 9 छक्के लगाएं और शानदार 74 रन बनाए,
IPL-13 में बाजी का उलटफेर
IPL-13: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को यह अंदाजा भी नहीं था की बाजी ऐसे उलटफेर हो जाएगी, कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी संजू सैमसंग का पूरा-पूरा साथ दिया, इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 47 गेंदों पर 69 रन बनाए, यशस्वी जयसवाल जल्दी आउट हो गए लेकिन फिर इन दोनों ने पारी संभालते हुए 121 रन बना लिए और दोनों की साझेदारी लाजवाब रही, इन दोनों की साझेदारी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 7 विकेट पर 216 रन का विशाल स्कोर बना लिया,
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी 6 विकेट पर 200 रन बनाए जो की जीत दर्ज कराने के लिए अपर्याप्त है, चेन्नई सुपर किंग्स में सबसे ज्यादा रन फाफ डुप्लेसिस ने बनाए, उन्होंने 37 गेंद पर 72 रन बनाए लेकिन इसमें ज्यादातर रन तब बने जब टीम हार की कगार तक पहुंच गई थी,
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royal) के बॉलर राहुल तेवतिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए,
संजू सैमसंग की जबरदस्त खेल भावना।
IPL-13: संजू सैमसन ने सैम कुरन जिन्होंने 17 रन बनाए थे को आउट किया और जीरो पर स्टंप आउट किया ऋतुराज गायकवाड को, इस कारनामे को करने के बाद संजू सैमसन का हौसला और बढ़ गया, इसी जोश में उन्होंने टॉम कुरन की गेंद पर छलांग मारते हुए एक हाथ से केदार जाधव जो 22 रनों पर चल रहे थे का कैच लपक लिया, सैमसन के द्वारा कैच लपकते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की उम्मीदों पर पानी फिर गया,
Click below to know more
-------------------------------------------
Rajasthan Royals defeated champions Chennai Super Kings Rajasthan Royals won the match
IPL-13: Rajasthan Royals defeated Chennai Super Kings by 16 runs with a stunning win in the IPL,Rajasthan Royals won the first match of IPL-13, Ben Stokes and Jose Butler were not in the team so Rajasthan Royals were considered as a weak team, but they uniquely defeated Chennai Super Kings by 16 runs, Chennai Super Kings have been champions in the IPL three times but now they have to face defeat, the same team made their debut in the league by defeating the champions team Mumbai Indians,Rajasthan Royals winning hero is young wicketkeeper and batsman Sanju Samson, IPL-13 Super Batsman.Sanju Samson hit 9 sixes in 32 balls in his explosive innings and scored a brilliant 74 runs,
Wrestling in IPL 13
IPL-13: Chennai Super Kings had no idea that the odds would be such a reversal, skipper Steve Smith also supported Sanju Samsung, this Australian batsman scored 69 off 47 balls, opening in professional cricket for the first time, Yashasvi Jaiswal. He got out early but then both of them scored 121 runs while handling the innings and their partnership was excellent, due to their partnership, Rajasthan Royals scored a huge score of 216 for 7 wickets,
Star batsman of chennai super kings
IPL-13: Chennai Super Kings (CSK) also scored 200 runs for 6 wickets which is insufficient to register the victory, Faf Duplessis scored the most runs in Chennai Super Kings, he scored 72 runs from 37 balls but most of the runs were scored when the team lost. Reached the ledge,
Rajasthan Royals (RR) bowler Rahul Tewatia performed well, taking two wickets in two consecutive balls,
Sanju Samsung's tremendous sporting spirit
Sanju Samson got out Sam Kooran who scored 17 and stumped Rituraj Gaikwad on zero, after doing this feat, Sanju Samson got encouragement, In the same enthusiasm, he leaped off the bowling of Tom Kuran and caught one hand Kedar Jadhav, who was walking for 22 runs, A catch by Samson snapped Chennai Super Kings' (CSK) hopes.
Click below to know more
----------------------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.