27.8.2020,
फिल्म देखने जाने के लिए अंकल से टाइम पूछना।
- अंकल टाइम क्या हो गया ,
अंकल टाइम क्या हो गया अंकल ने कहा घड़ी नहीं है, फिर हम सब दूसरे अंकल का इंतजार करने लग गए, साइकिल से एक आदमी जा रहा था हमने उसे रोका अंकल अंकल कितने बज गए हैं उसने कहा मेरी घड़ी खराब है , हम सारे बच्चों की परेशानियां बढ़ने लगी थी क्योंकि शाम को 5:30 बजे फिल्म शुरू होने वाली थी और हमें कोई टाइम नहीं बता पा रहा था सामने वाले घर से आवाज आई की फिल्म शुरू होने वाली है, सामने से गली से एक अंकल आ रहे थे उनके हाथ में घड़ी बंधी हुई थी, मैंने पूछा अंकल टाइम कितना हो गया है वह बोले 5:30 बजने वाले हैं, बस फिर क्या था मैंने जोर से शोर मचाया फिल्म शुरू होने वाली है सारे आ जाओ, सीता ,गीता ,अनीता, बोना, शीला , दुक्की ,छोटू और लल्ली सब मेरे पास आए और बोले क्या टाइम हो गया मैंने कहा हां फिल्म शुरू होने वाली है जल्दी चलो।- महाराज जी है डॉट रहे थे,
हम सब दौड़ते हुए महाराज जी के घर के पास पहुंच गए मैंने सीता से कहा तू देख कर आ उनका टीवी चल रहा है क्या वह बोली गीता देख कर आएगी गीता ने कहा शीला देख कर आएगी शीला ने कहा दुक्की देखकर आएगा । दरवाजा बाहर से बंद था मैंने दरवाजे को धीरे से धकेला तो अंदर से टेलीविजन चलने की आवाज आ रही थी, मैंने कहा हां इनका टीवी चल रहा है आ जाओ और हम सब एक साथ अंदर घुस आए इतने में जोर से आवाज आई निकलो बाहर, अभी टीवी नहीं चल रहा, महाराज जी चिल्ला रहे थे, हम सब वापस बाहर की ओर भागे,
- 27.8.2020, RAJU कि मम्मी ने हम सब को बुलाया,
अंदर से राजु की मम्मी की आवाज आई आ जाओ सारे बच्चे वापस आ जाओ फिल्म शुरू हो चुकी है, हम सब फिर वापस घर के अंदर आ गए, उनका ब्लैक एंड वाइट टीवी चल रहा था और फिल्म शुरू हो चुकी थी हम फटाफट फर्श पर बैठ गए और फिल्म देखने लगे हम कभी ताली बजाते ही कभी जोर जोर से हंसते क्योंकि फिल्म में अलग-अलग दृश्य आ रहे थे, और बाहर से महाराज जी की आवाज आ रही थी शोर मत मचाओ चुपचाप बैठो, किंतु राजू की मम्मी मुस्कुरा रही थी और हमें इशारे से बता रही थी चिंता मत करो उनकी आदत चिल्लाने की है,
- रूकावट के लिए खेद है,
अचानक टेलीविजन पर लिखा हुआ आया रुकावट के लिए खेद है। क्योंकि उन दिनों सप्ताह में एक बार फिल्म आया करती थी और कभी-कभी फिल्म में खराबी होने के कारण टेलीविजन पर लिखा हुआ आता था रुकावट के लिए खेद है, कुछ देर इंतजार करने के बाद फिल्म दोबारा शुरू हो गई हमें बड़ा मजा आ रहा था।
- लाइट चली गई,
अचानक लाइट चली गई और घुप अंधेरा हो गया, हम सब उठ कर बाहर आ गए काफी देर तक खड़े रहने के बाद भी जब लाइट नहीं आई तो हम सब पैदल चलते हुए टहलते हुए अपने घर वापस आ गए, कि अचानक लाइट आ गई हमने फिर वापस दौड़ लगाई, चलो लाइट आ गई फिल्म देखने चलो हम सब शोर मचाते हुए उनके घर पहुंच गए महाराज जी फिर चिल्लाए फिर आ गए तुम लोग लेकिन हमने उनकी परवाह किए बिना वापस कमरे में घुस गए और टेलीविजन के सामने बैठ गए और फिल्म देखने लगे,
- इंटरवल,
कुछ देर बाद अचानक टेलीविजन पर लिखा हुआ आया इंटरवल, फिल्म 7:30 बजे इंटरवल के बाद शुरू होगी, हमने फिर वापस घर की ओर दौड़ लगाई, कुछ देर हम घर के बाहर खेलते रहे और आने जाने वाले लोगों से टाइम पूछते रहे , काफी देर बाद अचानक से शोर सुनाई दिया फिल्म शुरू होने वाली है, बस फिर क्या था मैंने भी जोर से शोर मचाया चलो फिल्म शुरू होने वाली है, और फिर हम सब सारे बच्चे दौड़ लगाते हुए वापस महाराज जी के घर पहुंच गए, महाराज जी फिर चिल्लाए भागो यहां से बार-बार आ जाते हो लेकिन हमने उनकी बात को अनसुनी करते हुए कमरे में घुस गए और फिल्म देखने लगे,
------------------------------
27.8.2020,
Asking Uncle Time to go to the movie.
Uncle Time, what happened, Uncle said, "There is no clock, then we all started waiting for the other Uncle, a man was going on a cycle. We stopped him. Uncle Uncle is so late. He said my clock is bad, we all have children." Troubles started growing as the film was going to start at 5:30 in the evening and could not tell us any time, the voice came from the front house that the film was about to start, there was an uncle coming from the street in his hand. The clock was tied, I asked how much time Uncle Time is up. He said it was about to be 5:30, what was it then I made a loud noise. The film is about to start. Come on, Sita, Geeta, Anita, Bona, Sheela, Dukki, Chhotu and Lalli all came to me and said what time is it? I said yes the film is about to start soon.
- Maharaj ji is doting,
We all came running near Maharaj ji's house. I said to Sita, do you see her coming and watching her TV? Will she come to see Geeta? Geeta said, Sheela will come to see Sheela The door was closed from outside, I pushed the door slowly, there was a sound of television running from inside, I said yes, their TV is playing and come, and we all entered in together so loud voice came out, now The TV was not playing, Maharaj ji was screaming, we all ran back outside,
- 27.8.2020, mother called us all,
Raju's mother's voice came from inside, come all the children come back, the film has started, we all came back inside the house, their black and white TV was playing and the film had already started, we sat on the floor We went and started watching the film, we used to clap, sometimes we laugh loudly, because different scenes were coming in the film, and there was a sound of Maharaj Ji coming from outside, do not make noise, sit quietly, but Raju's mother was smiling and Telling us with a hint, don't worry, their habit is to shout,
- Sorry for the interruption,
Suddenly, sorry for the interruption that has been written on television. Because in those days the film used to come once a week and sometimes it was written on television because of the film's failure, sorry for the interruption, after waiting for some time, the film started again and we were enjoying a lot. .
- power gone,
Suddenly the light went off and the darkness turned dark, we all got up and came out, even after standing for long enough, when the light did not come, we all came back to our house walking and walking, that suddenly the light came again. Ran back, let the light come on, watch the film, let us all come to his house making noise, Maharaj ji shouted again, you came but we entered the room without caring about him and sat in front of the television and started watching the film. ,
- Interval,
After some time, suddenly there was a written interview on television, the film would start after the interval at 7:30 pm, we then ran back home, for a while we kept playing outside the house and kept asking people to come, quite a lot. After a while, a sudden noise was heard, the film was about to start, just what was it I also made a loud noise. The film is about to start, and then all of us kids came running back to Maharaj Ji's house, Maharaj Ji again Shouted runners come from here again and again, but we ignored their words and entered the room and started watching the film.
😁😁😁
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.