21.8.2020, Taking a bath in the canal after attending school in summer,

21.8.2020, 

नहर में नहाने के लिए दोस्तों से विचार विमर्श करना

  • नहर में नहाना,

।आज गर्मी बहुत तेज है हम सारे स्कूल के दोस्तों ने नहर में नहाने का फैसला किया, किंतु मास्टर जी क्लास ले रहे थे फिर अचानक दिमाग में आइडिया आया क्यों ना बाथरूम का बहाना करके क्लास से बाहर आया जाए, बस फिर क्या था पहले मैं बाथरूम की अनुमति लेकर क्लास से बाहर चला गया और बारी बारी से सारे दोस्त बाहर आ गए, फिर हमने जो दौड़ लगाई वह देखने काबिल थी , हम लोग दौड़ते दौड़ते सीधे नहर मैं खुद गए, और एक दूसरे पर पानी उछलने लगे तैरने लगे ,हमें पता ही नहीं चला कि हमें 2 घंटे से ज्यादा हो चुका है, नहर से बाहर निकल कर हमने स्कूल की ओर दौड़ लगाई हमारे कपड़े भी गीले थे अब अंदर कैसे जाएं।

  • अध्यापक द्वारा सजा देना,

 इतने में एक टीचर बाहर आए और उन्होंने हमें देख लिया और डॉट कर पूछा कौन सी क्लास के स्टूडेंट हो हमने कहा सर पांचवी क्लास के ठीक है अंदर आ जाओ और लाइन से सारे मुर्गा बन जाओ, हमने कहा सॉरी सर गर्मी तेज होने के कारण हम नहर में नहाने चले गए थे, टीचर ने कहा मैं अभी तुम सारे बच्चों की गर्मी निकाल दूंगा पहले सारे मुर्गा बन जाओ और जैसे ही हम मुर्गा बने तो टीचर हमारे ऊपर डंडे बरसाने लगे और हमें दिन में ही तारे नजर आने लगे लेकिन फिर भी हमने नहर में नहाना नहीं छोड़ा और क्लास मिस करके बार-बार नहर में नहाते रहे यह ऐसी लाइफ थी जो अब शायद ही वापस आ पाए।
-----------------------
21.8.2020, 

Discussing with friends to bathe in the canal


  •  Taking a bath in the canal,


 It is very hot today, all of our school friends decided to take a bath in the canal, but Master ji was taking class, then suddenly the idea came to mind why not excuse the bathroom and come out of class, just what was it before me  Walked out of class with permission of the bathroom and all the friends came out in turn, then the race we did was worth watching, we went straight on the canal itself while running, and we started swimming on each other, we started swimming.  Did not know that we had been more than 2 hours, after running out of the canal, we ran towards the school, our clothes were also wet, now how to get inside.

  •  Teacher punishment


 So a teacher came out and he looked at us and asked which class students are we said, Sir, come right in the fifth class and get all the cock from the line, we said sorry sir because of the heat fast we  We went to bathe in the canal, the teacher said, I will remove the heat of all your children right now, first of all, become cock, and as soon as we become cock, the teacher starts showering poles on us and we start seeing stars in the day itself but still we  He did not take a bath in the canal and missed class and bathed in the canal again and again, this was a life that could hardly come back.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
21.8.2020, 
----------------------------------------

Post a Comment

0 Comments