20.8.20,
स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं होने पर स्कूल से भाग जाना।
- स्कूल से भागना,
आज मैंने स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं किया इसलिए क्लास टीचर मुझे सजा देंगे यही सोच कर डरा हुआ हूं, फिर अचानक मेरे दिमाग में आया कि क्यों ना स्कूल के अंदर ही नहीं जाऊं, यह मुझे ठीक लगा और मैं स्कूल के अंदर नहीं गया स्कूल की बाउंड्री के बाहर ही खड़ा रहा खड़े-खड़े मुझे एक घंटा से ज्यादा हो चुका था। अचानक एक छात्र मेरे पास आया और बोला तुम्हें क्लास टीचर बुला रहे हैं मैंने कहा मैं नहीं जाऊंगा क्योंकि टीचर मुझे सजा देंगे और यह कहकर मैं वहां से भाग गया।- बाजार में इधर से उधर घूमना,
अब अगर मैं घर गया तो मम्मी मारेगी और स्कूल में गया तो क्लास टीचर मारेगा, इसलिए मैंने ना घर जाने का और ना ही स्कूल जाने का फैसला किया और मैं घूमता घूमता मेन मार्केट में आ गया। मैं मार्केट में काफी देर तक घूमता रहा । कुछ पैसे मेरी जेब में थे मैंने उनसे बिस्कुट लेकर खा लिए। मार्केट में एक दूध फिल्टर करने की दुकान थी वह दूध को मशीन से फिल्टर करता था उसे देखने में मुझे बड़ा मजा आता था इसलिए मैं उस दुकान के बाहर खड़ा होकर उसे देखने लगा, और खड़े-खड़े मैं थक गया तो मैं वहीं बैठ गया।
- घर पर नहीं जाना और वहीं बैठे रहना,
धीरे-धीरे टाइम बीतता गया और शाम के 6:00 बज गए मैंने सोचा स्कूल की छुट्टी हो गई होगी इसलिए अब घर चलना चाहिए, किंतु फिर मैंने सोचा अगर मैं घर गया और मम्मी को किसी ने बता दिया कि मैं स्कूल से भागा था तो मेरी पिटाई हो जाएगी इसलिए मैं वहीं बैठा रहा। सब बच्चे स्कूल से अपने-अपने घर आ चुके थे मुझे घर पर ना पाकर मम्मी पापा ने अड़ोस पड़ोस में पूछा कि मेरा बेटा स्कूल से अभी तक घर क्यों नहीं आया उनको मेरे स्कूल के दोस्त ने बताया कि आज तो वह स्कूल के अंदर ही नहीं आया, यह सुनकर सब घबरा गए ।
- सब लोग मुझे ढूंढने के लिए इधर से उधर घूमने लगे,
जिस मकान में हम रहते थे वहां पर काफी किराएदार भी रहते थे वह लोग भी मुझे ढूंढने लगे धीरे-धीरे रात हो चुकी थी और मुझे डर भी लग रहा था कि मैं अब घर गया हो तो मेरी पिटाई निश्चित है अचानक एक किराएदार की नजर मुझ पर पड़ गई वह मुझे ही ढूंढ रहा था, वह मेरे पास आया और बोला हम लोग तुझे 2 घंटे से ढूंढ रहे हैं और वह मुझे पकड़कर कर घर ले आया, घर पर पिताजी मुझे देखकर गुस्सा हो गए और उन्होंने अपनी लेदर की बेल्ट निकाली और मेरी पीठ पर मारने लगे मुझे बचाने के लिए सब लोगों ने बहुत कोशिश की किंतु फिर भी मुझे 10:12 बेल्ट लग चुकी थी और मेरा रो रो कर बुरा हाल था मेरी लाइफ का यह दिन मैं आज तक नहीं भूल पाया हूं किंतु मैं उस दिन के बाद कभी स्कूल से नहीं भागा.
🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋🙋20.8.20,
-------------------------------------------
20.8.20,
Running away from school when school homework is not completed.
- skipping school,
Today I did not finish the school homework, so the class teacher is scared thinking that I will be punished, then suddenly it came in my mind that why I should not go inside the school, it felt good and I did not go inside the school. I had been standing outside the boundary for more than an hour. Suddenly a student came to me and said that he is calling you a class teacher. I said I will not go because the teacher will punish me and saying that I ran away.
- Roaming around in the market
Now if I go home, my mother will beat me and if I go to school, then the class teacher will hit, so I decided not to go home nor go to school and I roamed the main market. I roamed the market for a long time. I had some money in my pocket and ate the biscuits from them. There was a milk filter shop in the market, he used to filter the milk from the machine, I used to enjoy watching it so I stood outside that shop and started looking at it, and I got tired while standing and I sat there.
- Don't go home and sit there,
Time passed slowly and it was past 6 o'clock in the evening. I thought it would be a school holiday, so now I should go home, but then I thought if I went home and told someone that I had run away from school. I would be beaten up so I sat there. All the children had come to their respective homes from school. Not getting me at home, Mommy Papa asked in the neighborhood that why my son had not come home from school yet, he was told by my school friend that today he is not inside the school He came and got scared after hearing this.
- Everyone started roaming around to find me,
The house where we used to live there was also a lot of tenants, people started looking for me, it was slowly night and I was afraid that if I had gone home now, my beating was sure, suddenly the eyes of a tenant in me. But he was looking for me, he came to me and said that we have been looking for you for 2 hours and he caught me and brought him home, Dad got angry at home and took off his leather belt and Everybody tried hard to save me, but I was belted 10:12 and I was in a bad state of crying, I have not forgotten this day of my life till today, but that day Never run away from school after
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.