14.8.2020,
लाला जी की चाय की दुकान और उनसे शर्मा जी का झगड़ा।
- लालाज की चाय की दुकान,
आज लेटे-लेटे अचानक बहुत पुरानी बात याद आ गई जब छोटे बच्चे थे तो हमारे घर के पास ही लालाजी की चाय की दुकान थी जो सुबह 4:00 बजे दुकान खोल देते थे और उनकी दुकान पर तमाम लोग चाय पीने और अखबार पढ़ने आते थे उनमें से ही एक थे शर्मा जी उनकी दुकान पर रोज चाय पीने आते थे। वह उनकी दुकान के पास ही रहते थे, चाय पीते पीते और अखबार पढ़ते पढ़ते लालाजी में और शर्मा जी में राजनीतिक बहस शुरू हो जाती थी जो बहुत देर तक चलती थी और वह एक दूसरे को मारने पर आतुर हो जाते थे फिर लोग बीच बचाव करके उनको छुड़ा देते थे ,लेकिन अगले दिन फिर वही सिलसिला शुरू हो जाता था शर्मा जी फिर चाय पीने आते अखबार पढ़ते लालाजी उनको चाय बना कर देते फिर अखबार पढ़ते पढ़ते दोनों में बहस शुरू हो जाती और वह एक दूसरे को पीटने के लिए आतुर हो जाते ऐसी जिंदगी थी उन लोगों की,- लालाजी और शर्मा जी,
उनकी उस लड़ाई में भी वह एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, जब कभी शर्मा जी चाय पीने दुकान पर नहीं आ पाते तो लाला जी अक्सर पूछते रहते थे कि आज शर्मा जी क्यों नहीं आए।
अब जमाना बदल चुका है ना वह शर्मा जी रहे और ना ही लाला जी की दुकान रही। उनकी जगह वहां बड़ी बड़ी दुकानें बन गई और अब किसी के पास इतनी फुर्सत ही नहीं है कि वहां सुबह सबह बैठकर अखबार पढ़े और राजनीतिक बातें करें। अब तो सब लोग अपने अपने कामों में लगे रहते हैं। मुझे लगता है उनकी लाइफ बहुत अच्छी थी, में छोटा बच्चा था पर उनकी बहस और लड़ाई को जाकर जरूर देखते थे तब हमें पता नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं हमें तो बस उनको सुनने और देखने में ही मजा आता था।
------------------------------
14.8.2020,
Lala ji's tea shop and Sharma ji quarrel with them.
- Lalaaz's Tea Shop,
Today, while lying down, I suddenly remembered a very old thing, when we were young children, there was a tea shop of Lalaji near our house, which used to open the shop at 4:00 am and many people came to their shop to drink tea and read newspapers. Sharma ji was one of them who used to come to his shop to drink tea everyday. He used to live near his shop, drink tea and read the newspaper, in Lalaji and in Sharma ji, political debate started which went on for a long time and he used to get angry at killing each other, then people came to the rescue. They used to get rid of it, but the same day started again the next day Sharma ji, Lalaji used to read the newspaper while drinking tea, Lalaji would make him tea and then read the newspaper and both started arguing and he was eager to beat each other. Such was the life of those people,
- Lalaji and Sharma,
Even in their fight, they loved each other very much, when Sharma ji could not come to the shop to drink tea, Lala ji would often ask why Sharma ji did not come today.
Now the time has changed neither is Sharma living nor Lala ji's shop. There were big shops in his place and now no one has enough time to sit there and read newspapers and talk politically. Now everyone is engaged in their work. I think his life was very good, I was a small child, but I used to watch his debate and fight, then we did not know what he was doing, we just enjoyed listening to him and seeing him.
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
----------------------------------------------------
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.